आज का समय डिजिटल का समय है जहां सभी लोग ज्यादा से ज्यादा कार्य ऑनलाइन निपटाने की कोशिश करते हैं। डिजिटल की ओर भारत तेजी से तब बढ़ा जब कोरोना की शुरुआत हुई। कोरोना को बढ़ने से रोकने के लिए सभी लोगों को घर से काम करने की लिए कहा गया। भारत समेत अन्य सभी देशों में लॉकडाउन हुआ। प्राइवेट से सरकारी कंपनियों के सभी कर्मचारियों ने अपने-अपने घरों से काम किए। बाहर न जाने की स्थिति में घर बैठे ऑनलाइ राशन जैसी अन्य आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी शुरू हुई। जिस प्रकार घर पर रह कर लोगों ने अपने दफ्तर के कार्य किए है ठीक उसी प्रकार से छात्रों को घर पर शिक्षा भी दी गई है। सभी स्कूलों ने एजुकेशन ऑनलाइन मोड में दी और बच्चों की परीक्षाओं का आयोजन तक ऑनलाइन मोड में किया गया। उस समय में ऑनलाइन कोर्स ऑफर करने वाले संस्थानों कई तरह के ऑनलाइन कोर्स निकाले जिसके माध्यम से छात्रों ने घर पर रहकर अपने स्किल्स डेवलप की साथ-साथ यदि कोई चीच वह सीखना चाहते थे तो उन्होंने उस विषय से संबंधित ऑनलाइन कोर्स भी तलाशने शुरू किए। अब एक समय है कि छात्र डिग्री कोर्स के साथ कई तरह के सर्टिफिकेट कोर्स ऑनलाइन करने की इच्छा रखते हैं क्योंकि उसके लिए उन्हें कहीं जाना नहीं पड़ता है।
मैनेजमेंट कोर्स भारत में सबसे अधिक फेमस कोर्सों में से एक है पर क्या आपने सोचा था कि इससे संबंधित विषयों की पढ़ाई आप ऑनलाइनल कर सकते हैं। लेकिन आपको बता दें कि अब ये भी मुमकिन है। क्योंकि भारत के कई शैक्षिक संस्थान है जो मैनेजमेंट के कुछ विषयों में स्पेशलाइजड कोर्स ऑफर करते हैं और वो भी सर्टिफिकेट कोर्स। जिसे आप ऑनलाइन मोड में पढ़ कर एक बेहतर करियर बना सकते हैं और मैनेजमेंट के क्षेत्र में अपना कदम रख सकते हैं। इसे से संबंधित एक कोर्स के बारे में हम आज आपको इस लेख के माध्यम से बताने जा रहे हैं। उस कोर्स का नाम पोस्टग्रेजुएशन सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन लॉजिस्टिक्स एंड सप्लाई चेन मैनेजमेंट।
ऑनलाइन पीजीसीपी इन लॉजिस्टिक्स एंड सप्लाई चेन मैनेजमेंट
पोस्टग्रेजुएशन सर्टिफिकेट प्रोग्राम (पीजीसीपी) इन लॉजिस्टिक्स एंड सप्लाई चेन मैनेजमेंट ऑनलाइन कोर्स उन उम्मीदवारों के लिए डिजाइन किया गया है जिनकी दिलचस्पी लॉजिस्टिक्स मैनजमेंट और स्पलाई चेन मैनजमेंट में होती है। इस कोर्स में आपको डिजाइन, वस्तुओं और सेवाओं का निर्माण, प्रोडक्शन और मैनेजमेंट के बारे में विस्तार से पढ़ाया जाएगा। इस विषय को प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों के माध्यम से पढ़या जाता है। इसी के साथ इस कोर्स में छात्रों को बिजनेस मैनेजमेंट, स्पलाई चेन मैनेजमेंट, लॉजिस्टिक्स, ऑपरेशन मैनजमेंट और क्वालिटी मैनेजमेंट के बारे में विस्तृत ज्ञान दिया जाता है। इस कोर्स को पूरा कर उम्मीदवार कई अच्छे पदों पर कार्य कर सालाना 3 से 6 लाख रुपये तक कमा सकते हैं।
ऑनलाइन पीजीसीपी इन लॉजिस्टिक्स एंड सप्लाई चेन मैनेजमेंट: कोर्स की अवधि
अन्य सर्टिफिकेट कोर्स की तरह इस कोर्स की अवधि कम समय की नहीं है। क्योंकि ये एक मैनेजमेंट कोर्स है और इस कोर्स को एक प्रोफेशनल तैयार करने के लिए डिजाइन किया गया है इसलिए इस कोर्स की अवधि एक साल की है ताकि कोर्स कर रहे उम्मीदवार विषय से संबंधित सब कुछ सीख सकें।
ऑनलाइन पीजीसीपी इन लॉजिस्टिक्स एंड सप्लाई चेन मैनेजमेंट : योग्यता
पोस्टग्रेजुएशन सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन लॉजिस्टिक्स एंड सप्लाई चेन मैनेजमेंट कोर्स करने से पहले उम्मीदवारों को कोर्स की योग्यता जानने की जरूरत है ताकि वह उसके अनुसार कोर्स के लिए आवेदन कर सकें।
ऑनलाइन पीजीसीपी इन लॉजिस्टिक्स एंड सप्लाई चेन मैनेजमेंट कोर्स करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से प्राप्त बैचलर की डिग्री होनी चाहिए। या फिर भारतीय विश्वविद्यालयों के संघ द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।
बैचलर में छात्र के कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए तभी वह इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है।
ऑनलाइन पीजीसीपी इन लॉजिस्टिक्स एंड सप्लाई चेन मैनेजमेंट कोर्स फीस स्ट्रक्चर
एक साल की अवधि वाले इस कोर्स की फीस छात्र चाहें तो एकमुश्त में जमा करवा सकते हैं और चाहें तो उसे सेमेस्टर के अनुसार भी जमा करवा सकते हैं। फीस स्ट्रक्चर कुछ इस प्रकार है।
कोर्स की कुल फीस - 90,000 रुपये
सेमेस्टर की फीस (प्रत्येक सेमेस्टर) - 45,000 रुपये
कोर्स का आवेदन शुल्क - 1500 रुपये
ऑनलाइन पीजीसीपी इन लॉजिस्टिक्स एंड सप्लाई चेन मैनेजमेंट : सिलेबस
1 साल की अवधि वाले पीजीसीपी इन लॉजिस्टिक्स एंड सप्लाई चेन मैनेजमेंट ऑनलाइन कोर्स को 2 सेमेस्टर में बांटा गया है। हर सेमेस्टर में 5 विषय शामिल किए गए हैं जो छात्र को पढ़ाए जाएंगे। कोर्स की सिलेबस इस प्रकार है-
सेमेस्टर 1
मैनेजिंग पीपल एंड ऑर्गेनाइजेशन
बिजनेस स्टैटिसटिक्स
सप्लाई चैन मैनेजमेंट
फंडामेंटल ऑफ लॉजिस्टिक मैनेजमेंट
ऑपरेशंस मैनेजमेंट
सेमेस्टर 2
क्वालिटी मैनेजमेंट इन लॉजिस्टिक्स एंड सप्लाई चैन
इलेक्टिव 1
इलेक्टिव 2
इलेक्टिव 3
कैपस्टोन प्रोजेक्ट
इलेक्टिव विषय
इन विषयों में से आप अपने पसंद के विषय को चुन कर दूसरे सेमेस्ट में मुख्य विषय के तौर पर पढ़ सकते हैं।
ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम
प्रोक्योरमेंट एंड परचेसिंग
ईएक्सआईएम मैनेजमेंट
मैनेजिंगमे बिजनेस प्रोसेस फ्लोस
लॉजिस्टिक एंड डिसटीब्यूशन मैनेजमेंट
प्रोजेक्ट मैनेजमेंट
ऑनलाइन पीजीसीपी इन लॉजिस्टिक्स एंड सप्लाई चेन मैनेजमेंट : आवेदन प्रक्रिया
1. पीजीसीपी इन लॉजिस्टिक्स एंड सप्लाई चेन मैनेजमेंट में ऑनलाइन कोर्स करने की इच्छा रखने वाले छात्रों को इन संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
2. इंस्टीट्यूट की आधिकारिक वेबसाइट पर छात्रों को रजिस्टर कर लॉगिन क्रिएट करना है।
3. जनरेट किए लॉगिन आईडी और पासवर्ड के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया शुरू करनी है।
4. आवेदन फॉर्म में मांगी गई आवश्यक सभी जानकारी भरनी है और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने है।
5. डॉक्युमेंट्स अपलोड करने के बाद छात्र पॉर्म को सबमिट करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
6. आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद छात्र आवेदन फॉर्म का पीडीएफ बनाएं और प्रिंट लें।
ऑनलाइन पीजीसीपी इन लॉजिस्टिक्स एंड सप्लाई चेन मैनेजमेंट : जॉब प्रोफाइल और सैलरी
पीजीसीपी इन लॉजिस्टिक्स एंड सप्लाई चेन मैनेजमेंट कोर्स पूरा करने के बाद छात्र नीचे दिए गए पदों पर कार्य कर सकते हैं -
लॉजिस्टिक असिस्टेंट - 3 लाख रुपये सालाना
असिस्टेंट ऑपरेटिंग मैनेजर - 4 लाख रुपये सालाना
क्वालिटी कंट्रोल मैनेजर - 5 लाख रुपये सालाना
परचेज मैनेजर - 5 लाख रुपये सालाना
बिजनेस मैनेजर - 6 लाख रुपये सालाना