ऐसा कोई कार्य नहीं है जो अब ऑनलाइन न किया जा सके, इसमें अब शिक्षा भी शामिल हो गई है। पहले शिक्षा के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को ज्यादा महत्व नहीं दिया जाता था। लेकिन अब ऑनलाइन कई ऐसे कोर्स हैं जो छात्र कर सकते हैं जैसे सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स। ऑनलाइन एजुकेशन को देख अब छात्र कोशिश करते हैं कि डिग्री कोर्स और उच्च शिक्षा भी वह ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त कर सकें। लेकिन मुख्य तौर पर केवल सर्टिफिकेट कोर्स ही थे जो वह ऑनलाइन कर सकते थें। लेकिन आपको बता दें कि अब कुछ संस्थान हैं जो डिग्री कोर्स भी ऑनलाइन ऑफर करने लगे हैं। ऑनलाइन कोर्सों की बढ़ रही डिमांड को देखते हुए ही संस्थानों ने छात्रों के लिए बीए और एमए जैसे कई कोर्स ऑनलाइन उपलब्ध करवाएं है। तो आज जो छात्र ऑनलाइन डिग्री प्राप्त करना चाहते है उनके लिए ये एक अच्छा अवसर है। आइए जाने।
जो छात्र बिजनेज एनालिटिक्स में उच्च शिक्षा यानी एमएससी की डिग्री प्राप्त कर अपना करियर बनाने की इच्छा रखते हैं लेकिन किन्हीं कारणों से रेगुलर कॉलेज नहीं जा सकते हैं और डिस्टेंस मोड में एमएससी इन बिजनेज एनालिटिक्स कोर्स करना नहीं चाहते हैं वह बिना किसी चिंता के अब इस कोर्स को ऑनलाइन मोड में घर पर रह कर अपने अन्य कार्यों के साथ पूरा कर सकते हैं। क्योंकि कुछ संस्थान है जो ऑनलाइन एमएससी इन बिजनेज एनालिटिक्स कोर्स छात्रों को ऑफर कर रहे हैं ताकि वह अपना करियर बना सकें और उन्हें ऐसा करने से कोई समस्या रोक न पाएं। आइए आपको इस कोर्स के बारे में विस्तार से बताएं।
ऑनलाइन एमएससी इन बिजनेस एनालिटिक्स
बिजनेस एनालिटिक्स का क्षेत्र इस समय में तेजी से प्रगति कर रहा है। जैसे-जैसे इस क्षेत्र में तेजी आ रही है वैसे-वैसे इसके कोर्स की डिमांड बढ़ रही है। तेजी से बढ़ने के कारण इस क्षेत्र में करियर के अच्छे अवसर पैदा हो रहे हैं जिसके कारण छात्र ऑनलाइन एमएससी इन बिजनेस एनालिटिक्स में रूचि ले रहे हैं। इस कोर्स को पूरा कर आप किसी भी बड़े संस्थान में अच्छे पद पर कार्य करने योग्य होंगे। इस कोर्स में छात्रों को प्रैक्टिल नॉलेज देने के लिए मिनी प्रोजेक्ट दिए जाते हैं जिस पर छात्र काम कर अपने कौशल का प्रदर्शन करते हैं। साथ ही कोर्स में बिजनेस स्टैटिस्टिक्स, डीप लर्निंग, टेक्स्ट माइनिंग, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, डाटा विजुलाइजेशन, पायथन, डाटाबेस से संबंधित विषयों की जानकारी विस्तार में दी जाती है। जिस तरह की शिक्षा और ज्ञान आपको ऑफलाइन शिक्षा में दिया जाता है, ऑनलाइन शिक्षा में भी आपको उसी तरह पढ़ाया जाएगा ताकि आप एक प्रोफेशन की तरह उभरें और अपने करियर की ओर अपना पहला कदम ले सकें।
ऑनलाइन एमएससी इन बिजनेस एनालिटिक्स : योग्यता
1. किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री अनिवार्य है।
2. एमएससी इन बिजनेस एनालिटिक्स में प्रवेश लेने के लिए छात्रों के पास ग्रेजुएशन में मुख्य विषय के तौर पर स्टैटिस्टिक्स विषय होना चाहिए।
3. ग्रेजुएशन की डिग्री छात्र ने कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ प्राप्त की हो।
ऑनलाइन एमएससी इन बिजनेस एनालिटिक्स : कोर्स की अवधि
एमएससी इन बिजनेस एनालिटिक्स कोर्स 2 साल की अवधि का मास्टर कोर्स है। इस कोर्स को 4 सेमेस्टर में बांटा गया है। यानी प्रत्येक वर्ष 2 सेमेस्टर।
ऑनलाइन एमएससी इन बिजनेस एनालिटिक्स : फीस स्ट्रक्चर
कुल फीस - 2,60,00 रुपये
सेमेस्टर फीस - 65,000 रुपये
कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन शुल्क - 1500 रुपये
छात्र एक साथ सारी फीस का भुगतान कर सकता है और वह चाहें तो सेमेस्टर के अनुसार भी कोर्स की फीस का भुगतान कर सकता है।
ऑनलाइन एमएससी इन बिजनेस एनालिटिक्स : सिलेबस
एमएससी इन बिजनेस एनालिटिक्स कोर्स की अवधि 2 साल ही है और इस 4 सेमेस्टर में बाटां गया है, जिसका सिलेबस सेमेस्टर के आधार पर कुछ इस प्रकार है-
सेमेस्टर 1
फाइनेंशियल रिर्पोटिंग एंड स्टेटमेंट एनालिसिस
बिजनेस स्टैटिसटिक्स
मैनेजरियल इकोनॉमिक्स
प्रोग्रामिंग विद आर एंड पाइथन
डाटाबेस मैनेजमेंट
सेमेस्टर 2
बिजनेस इकोनोमेट्रिक्स
फाइनेंसियल मैनेजमेंट
अप्लाइड मल्टीवैरायटी डाटा एनालिसिस
डाटा विजुलाइजेशन
डिजाइन एंड एनालिसिस आफ एक्सपेरीमेंट्स
मिनी प्रोजेक्टर
सेमेस्टर 3
टाइम सीरीज एनालिसिस
मशीन लर्निंग मेथड
डीप लर्निंग एंड टेक्स्ट माइनिंग
प्रोजेक्ट मैनेजमेंट
बिग डाटा एनालिस्ट
सेमेस्टर 4
इलेक्टिव - मार्केटिंग (मार्केटिंग एनालिटिक्स और डिजिटल एंड वेब एनालिटिक्स
इलेक्टिव- फाइनेंस (फाइनेंस असेस्ट वैल्यूएशन, फाइनेंशियल एनालिटिक्स)
कैपस्टोन प्रोजेक्ट
ऑनलाइन एमएससी इन बिजनेस एनालिटिक्स : आवेदन प्रक्रिया
1. ऑनलाइन एमएससी इन बिजनेस एनालिटिक्स में प्रवेश लेने के लिए छात्रों को संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
2. आधिकारिक वेबसाइट पर खुद को रजिस्टर कर अपना लॉगिन क्रिएट करना है।
3. लॉगिन आईडी क्रिएट करने के बाद छात्र आईडी पासर्वड का प्रयोग कर आवेदन फॉर्म भरें।
4. आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी भरने के बाद आवश्यक डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें।
5. डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद छात्र फॉर्म को सबमिट करें और 1500 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
6. आवेदन शुल्क के भुगताने के बाद आवेदन फॉर्म का पीजीएफ बनाएं और प्रिटं लें।
ऑनलाइन एमएससी इन बिजनेस एनालिटिक्स : संस्थान
ऑनलाइन एमएससी इन बिजनेस एनालिटिक्स कोर्स भारत के कई संस्थानों द्वारा ऑफर किया जाता है। इन संस्थानों में एक संस्थान मणिपाल यूनिवर्सिटी है जो ऑनलाइन मोड में एमएससी इन बिजनेस एनालिटिक्स कोर्स करवाती है। इसके साथ और भी अन्य कोर्स है जो इस संस्थान द्वारा ऑनलाइन ऑफर किए जाते हैं।
ऑनलाइन एमएससी इन बिजनेस एनालिटिक्स : जॉब प्रोफाइल
बिजनेस एनालिस्ट
डाटा एनालिस्ट
बिजनेस इंटेलिजेंस स्पेशलिस्ट डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेशन
स्टैटिसटिशियन
मार्केट रिसर्च एनालिस्ट
डेटाबेस मैनेजर
कंसलटेंट
प्रोजेक्ट मैनेजर
डाटा साइंटिस्ट