प्रतियोगिता के इस दौर में ऑनलाइन कोर्स के डिमांड काफी बढ़ गई है। प्रोफेशनल कोर्स को लेकर छात्रों में डिमांड है। इन्हीं में से एक है 'कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स'। अगर आपने ग्रैजुएशन गणित या कंप्यूटर साइंस से किया है, तो आप एमसीए कर सकते हैं। अब अगर आपको फुल टाइम यूनिवर्सिटी में एडमीशन नहीं मिला है, या फिर आप जॉब के साथ-साथ एमसीए करना चाहते हैं, तो ऑनलाइन विकल्प आपके लिए बेहतरीन है।
कई विश्वविद्यालय व संस्थान हैं जो ऑनलाइन एमसीए करवाते हैं वो भी पूरी तरह रेग्युलर। ध्यान रहे कंप्यूटर साइंस एक ऐसा क्षेत्र है, जहां अगर आपको किसी एक लैंगवेज पर पकड़ हासिल हो गई, तो आप अपने करियर को लंबी उड़ान दे सकते हैं। दूसरी बात डिस्टेंस मोड से आप एमसीए घर बैठे ऑनलाइन एमसीए कर सकते हैं।
साधारण एमसीए की तरह डिस्टेंस एमसीए का कोर्स भी एक मास्टर्स कोर्स है, जो 2 साल की अवधि का होता है। ऑनलाइन एमसीए कोर्स पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स है, जिसे कंप्यूटर एप्लीकेशन में स्नातक की डिग्री के बाद किया जा सकता है। आप इस कोर्स को कहीं से भी लाइव अथवा रिकॉर्डेड कक्षाओं में भाग ले सकते हैं।
ऑनलाइन एमसीए कोर्स के बारे में
ऑनलाइन एमसीए कोर्स को विशेष रूप से उन छात्रों के लिए डिजाइन किया गया है जो यूजी के बाद कंप्यूटर एप्लीकेशन में पीजी करना चाहते हैं, लेकिन रेगुलर कक्षाएं लेने का समय नहीं है। ऑनलाइन एमसीए कोर्स दो साल के लिए है, जिसे चार सेमेस्टर में बांटा गया है। जिसके लिए छात्रों को प्रत्येक सेमेस्टर की फीस 40 से 45 हजार रुपये तक होती है। हालांकि यह निर्भर करता है कि आप कहां से कोर्स कर रहे हैं। इस कोर्स की टोटल फीस लगभग डेढ़ लाख रुपये होती है। इस कोर्स को करने के बाद, इंफोसिस, टीसीएस और विप्रो समेत विभिन्न कंपनियों में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। शुरुआत में उम्मीदवारों को 5 से 10 लाख तक का सालाना वेतन मिल सकता है। अनुभवी लोगों को 10 लाख से 20 तक तक का सालाना वेतन मिलता है।
आइये एक नज़र डालते हैं ऑनलाइन एमसीए कोर्स के लिए योग्यता, पात्रता मानदंड, आवेदन शुल्क और आवेदन प्रक्रिया समेत पूरी डिटेल पर।
योग्यता पात्रता मानदंड
ऑनलाइन एमसीए कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदक के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है।
भारतीय विश्वविद्यालय संघ (एआईयू) या अन्य सक्षम निकायों द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर एप्लीकेशन/कंप्यूटर साइंस/इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में कम से कम 50% अंक होने चाहिए। आरक्षित श्रेणियों के लिए 45% अंक अनिवार्य है।
साइंस, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, बिजनेस मैनेजमेंट, आर्ट्स एंड ह्यूमैनिटीज और कॉमर्स आदि जैसे अन्य स्ट्रीम से पास उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
ऐसे उम्मीदवारों को अपने सेमेस्टर 1 कोर्सों के साथ कंप्यूटर और आईटी में ब्रिज कोर्स में भाग लेने और पूरा करने की आवश्यकता पड़तीी है।
ऑनलाइन एमसीए कोर्स सिलेबस
ऑनलाइन एमसीए कोर्स का सिलेबस भी यूजीसी के मानकों के आधार पर ही तय किया जाता है। इसे दो वर्ष के लिए चार सेमेस्टर में विभाजित किया गया है। जिसे अधिकतम 4 वर्ष में पूरा किया जा सकता है।
पहला सेमेस्टर
कंप्यूटर और आईटी बेसिक
सी प्रोग्रामिंग
फाउंडेशन मैथ
एडवांस डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम (DBMS)
कंप्यूटर आर्किटेक्चर
प्रैक्टिकल - सी प्रोग्रामिंग
प्रैक्टिकल - एडवांस डीबीएमएस
दूसरा सेमेस्टर
ऑपरेटिंग सिस्टम्स
एडवांस्ड डाटा स्ट्रक्चर
वेब टेक्नोलॉजीज
एडवांस्ड कंप्यूटर नेटवर्क्स
कम्युनिकेशन स्किल्स
प्रैक्टिकल - एडवांस्ड डाटा स्ट्रक्चर यूसिंग C++
प्रैक्टिकल - वेब टेक्नोलॉजीज
तीसरा सेमेस्टर
प्रोबेबिलिटी एंड स्टेटिस्टिक्स
जावा में प्रोग्रामिंग
एडवांस सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग
एल्गोरिदम का विश्लेषण और डिजाइन
इलेक्टिव
प्रैक्टिकल - जावा प्रोग्रामिंग
सेमिनार
चौथा सेमेस्टर
प्रोजेक्ट
इलेक्टिव
इनके अलावा छात्र नीचे दिए गए विषय में से कोई एक चुन सकते हैं।
तीसरा सेमेस्टर
वायरलेस और मोबाइल संचार, ओपन सोर्स डीबी सिस्टम, क्रिप्टोग्राफी और नेटवर्क सिक्योरिटी
चौथा सेमेस्टर
एडवांस वेब प्रोग्रामिंग, क्लाउड डीबी सिस्टम, स्टोरेज मैनेजमेंट
एमसीए जॉब रोल
- नेटवर्क इंजीनियर
- क्वालिटी एनालिस्ट
- सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन आर्किटेक्ट
- प्रोजेक्ट मैनेजर
- सॉफ्टवेयर कंसलटेंट
एमसीए जॉब फील्ड
- इंफोसिस
- टीसीइस
- विप्रो
- एचसीएल टेक्नोलॉजीज
- ओरेकल
- माइक्रोसॉफ्ट
- एसएपी
- कॉग्निजेंट
- एक्सेंचर
ऑनलाइन एमसीए कोर्स शुल्क
ऑनलाइन एमसीए कोर्स के लिए आवेदक सेमेस्टर वाइज या एकमुश्त में अपनी फीस जमा करवा सकते हैं। भारतीय छात्रों को कुल पाठ्यक्रम शुल्क के रूप में सभी करों सहित 1,50,000 रुपए का भुगतान करना होगा, जबकि प्रति सेमेस्टर के लिए छात्रों को सभी करों सहित 37,500 रुपए जमा करने होंगे।
अगर आप ऑनलाइन एमसीए कोर्स में आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले यह तय कीजिये कि आपको यह कोर्स कहां से करना है। फिर उस विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर जैसे मणिपाल विश्वविद्यालय, इंदिरागांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, आदि की वेबसाइट पर जाकर लॉगइन करें और आवेदन की प्रक्रिया को पूराा करें।