ऑनलाइन इवेंट मैनेजमेंट कोर्स (Online Event Management Courses After 12th)

आज का युग ऑनलाइन/ डिजिटल का युग है। एक समय ऐसा था जब ऑफलाइन पढ़ाई को ही ज्यादा महत्व दिया जाता था लेकिन जब कोराना महामरी की शुरूआत हुई उस दौरान सभी लोगों घरों में बंद होने के लिए मजबूर होना पढ़ा। ऐसे में सभी स्कून कॉलेज बंद हो गए और सभी लोगों को घर पर रह कर ऑनलाइन माध्यमों से पढ़ाई करनी पड़ी। ये वहीं दौर था जब लोग घर में रह कर कई अन्य कोर्सेस को ऑनलाइन करने शुरू किए ताकि छात्र अपनी स्किल्स डेवलप कर सकें। बच्चों से लेकर बढ़ों तक सभी ने घर में रह कई ऑनलाइन कोर्सेस किए है। इसी स्थिति को देखते हुए कई ऑनलाइन कोर्सेस की शुरूआत की भी गई। इन्हीं सभी कोर्सेस में से एक कोर्स है इवेंट मैनेजमेंट कोर्स। मैनेजमेंट क्षेत्र में अपना करियर बनाने की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए ये कोर्स काफी शानदार कोर्स हो सकता है। ये मैनेजमेंट कोर्सेस का एक अच्छा विकल्प है। हाल की स्थिति देखते हुए कई संस्थानों ने ऑनलाइन कोर्स को शूरू किया जिसमें छात्र घर पर रह कर इस कोर्स को कर सकता है। भारत के शिक्षण संस्थानों के साथ- साथ विदेशी संस्थानों से भी आप इस कोर्स को कर सकते हैं वो भी बिना अपना घर से कहीं जाए। इवेंट मैनेजमेंट कोर्स की अवधि 5 घंटे से 5 महीने तक भी हो सकती है ये ऑनलाइन कोर्स करवाने वाले शिक्षण संस्थानों पर निर्भर करता है। इवेंट मैनेजमेंट कोर्स में छात्रों को रिस्क मैनेजमेंट, इवेंट प्लानिंग, इवेंट मैनेजमेंट, पीआर, एडवरटाइजिंग, मार्केटिंग और इवेंट प्रोडक्शन के पहलूओं के बारे में विस्तार में सीखाया जाता है। आइए कोर्स के बारे में और विस्तार में जाने।

ऑनलाइन इवेंट मैनेजमेंट कोर्स (Online Event Management Courses  After 12th)

ऑनलाइन इवेंट मैनेजमेंट कोर्स

इवेटं मैनेजमेंट ऑनलाइन कोर्स करने के छात्र को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास होना अनिवार्य है।

कक्षा 12वीं में छात्र के कम से कम 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए तभी छात्र इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है।

इसी के साथ कुछ संस्थानों में प्रवेश मेरिट के आधार पर होता है तो कुछ संस्थान अपने स्तर पर एक लॉजिकल रीजनिंग का टेस्ट लेते हैं, जिसमें छात्र को पास होने के बाद ही संस्थान के उस कोर्स में प्रवेश मिलता है।

इवेंट मैनेजमेंट कोर्स सिलेबस

  • इवेंट मार्केटिंग
  • इवेंट एडवरटाइजिंग
  • इवेंट प्रोडक्शन
  • इवेंट प्लैनिंग
  • इवेंट अकाउंटिंग
  • कम्युनिकेशन स्किल
  • स्पेशल इवेंट टॉपिक
  • पब्लिक रिलेशन
  • आईटी फॉर इवेंट मैनेजमेंट
  • इवेंट मार्केटिंग
  • क्रॉस कल्चर मैनेजमेंट
  • इवेंट मैनेजमेंट
  • डिसर्टेशन 1
  • डिसर्टेशन 2

भारत में ऑनलाइन इवेंट मैनेजमेंट कोर्स

1). हाउ टू ऑर्गेनाइज सक्सेसफुल इवेंट
संस्थान का नाम - Udemy
अवधि - 5.5 घंटे
कोर्स फीस - 445 रुपये

2). प्रोजेक्ट मैनेजमेंट प्रिंसिपल्स एंड प्रैक्टिस स्पेशलाइजेशन
संस्थान का नाम - कोर्सेरा
अवधि - 5 महीने
कोर्स फीस - मुफ्त

3). प्रोजेक्ट मैनेजमेंट फॉर डेवलपमेंट
संस्थान का नाम -Edx
अवधि - 10 हफ्ते
कोर्स फीस - मुफ्त

4). इवेंट मैनेजमेंट कोर्स ऑनलाइन फॉर बिगनर्स
संस्थान का नाम - Udemy
अवधि - 2 घंटे
कोर्स फीस 445 रुपये

5). द कंपलीट कोर्स ऑन स्पोर्ट्स इवेंट एंड फैसिलिटी मैनेजमेंट
संस्थान का नाम - Udemy
अवधि - 4 घंटे
कोर्स फीस - 1920 रुपये

6). ग्रेट स्पेशल इवेंट ऑर्गेनाइजेशन एंड मैनेजमेंट
संस्थान का नाम - Udemy
अवधि - 60 मिनट
कोर्स फीस - 445 रुपये

ऑनलाइन इवेंट मैनेजमेंट कोर्स : विदेश

1). सर्टिफिकेट III इवेंट
संस्थान का नाम - पेसिफिक ट्रेनिंग ग्रुप
कोर्स की फीस - 84,755 रुपये
अवधि - 9 से 33 महीने

2). सर्टिफिकेट इन इवेंट मैनेजमेंट
संस्थान का नाम - सेंटेनियल कॉलेज
कोर्स की फीस - 11,90,000
अवधि - 1 वर्ष

3). कोर्स इन स्पोर्ट्स इवेंट मैनेजमेंट ऑनलाइन
संस्थान का नाम - जोहान क्रूफ संस्थान
कोर्स की फीस - 90,930 रुपये
अवधि - 10 सप्ताह

4). इंटरनेशनल सर्टिफिकेट इन ऑनलाइन कम्युनिकेशन इवेंट
संस्थान का नाम - एस्कुएला इंटरनेशनल डी प्रोटोकॉल
कोर्स की फीस - 39,500 रुपये
अवधि - 100 घंटे

5). इंटरनेशनल सर्टिफिकेट ऑनलाइन ऑर्गेनाइजिंग टेक्निक एंड प्रैक्टिकल गाइड टू इवेंट्स

संस्थान का नाम - एस्कुएला इंटरनेशनल डी प्रोटोकॉल
कोर्स की फीस - 39,500 रुपये
अवधि - 100 घंटे

ऑनलाइन इवेंट मैनेजमेंट कॉलेज और फीस : विदेश

यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया इरविन कैलिफोर्निया, यूएसए : $17,000 - $25,000
बर्मिंघम विश्वविद्यालय इंग्लैंड, यूके : $30,000 - $35,000
गुएल्फ़ गुएल्फ़ विश्वविद्यालय, कनाडा :$20,000 - $30,000
यूनिवर्सिटी ऑफ़ डर्बी इंग्लैंड, यूके : $40,000 - $45,000
ग्लासगो कैलेडोनियन यूनिवर्सिटी : स्कॉटलैंड, यूके $30,000 - $40,000

जॉब प्रोफाइल और वेतन

इवेंट मैनेजर : 3 से 4 लाख सालाना
मार्केटिंग मैनेजर : 6 से 7 लाख सालाना
इवेंट अकाउंट मैनेजर : 4 से 5 लाख सालाना
बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव : 2 से 3 लाख सालाना

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Their are many management course in India. One of the popular management course is Event Management. This course is available online for those who wants to make a career in management areas.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+