ऑनलाइन एजुकेशन के इस दौर में जब सभी चीजें आपको ऑनलाइन मिल रहीं हो तो एजुकेशन क्यों पिछे रहे। शिक्षा भी अब डिजिटल माध्यमों से ग्रहण की जा सकती है। घर पर रह कर या अपने अन्य कार्यों के साथ आप ऑनलाइन मोड में शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं। इससे छात्रों को अपनी अन्य शिक्षा या कामों को छोड़ने की कोई जरूरत नहीं है इसके बजाए आप आराम से कहीं भी रह कर अपना कोर्स को पूरा कर सकते हैं। भारत के साथ विदेश के कई संस्थान भी हैं जो ऑनलाइन मोड में कई तरह के सर्टिफिकेट कोर्स करवाते हैं। इन कोर्सेस में छात्र कक्षा 12वीं के बाद प्रवेश ले सकते हैं। इन सभी कोर्सेस में से एक कोर्स है सर्टिफिकेट इन चाइल्ड साइकोलॉजी। आइए इस कोर्स के बारे में विस्तार में जाने।
सर्टिफिकेट इन चाइल्ड साइकोलॉजी कोर्स कुछ घंटों से 1 साल तक का कोर्स है। ये कोर्स ऑनलाइन और ऑफलाइन में उपलब्ध है। इस कोर्स को छात्र कक्षा 12वीं के बाद कर सकते हैं। सर्टिफिकेट इन चाइल्ड साइकोलॉजी कोर्स को करने के बाद छात्र कई अच्छे संस्थानों में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। कोर्स करने के बाद आप 2 से 4 लाख रुपये आराम से कमा सकते हैं। इस कोर्स में छात्रों को साइकोलॉजी के विभिन्न पहलुओं के बारे में सिखाया जाता है। इसी के साथ बच्चों के साथ किस तरह कि स्थितियां होती है और उसे किस प्रकार संभालना है, किस तरह व्यवहार करना है के बारे में भी सिखाया जाता है। इस कोर्स में फिजिकल डेवलपमेंट एंड अैचमेंट, सोशल डेवलपमेंट के साथ चाइल्ज साइकोलॉजी और साइकोपैथोलॉजी के बारे में विस्तार में पढ़ाया जा सकता है। आइए जाने इस कोर्स के सिलेबर, संस्थान और कोर्स की फीस के बारे में-
सर्टिफिकेट इन चाइल्ड साइकोलॉजी : योग्यता
इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए छात्र को कक्षा 12वीं किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से पास होना आवश्यक है।
किसी भी स्ट्रीम का छात्र इस कोर्स में प्रवेश ले सकता है।
कोर्स को करने के लिए छात्र को कम से कम 50 प्रतिशत अंक लाने अनिवार्य हैं।
सर्टिफिकेट इन चाइल्ड साइकोलॉजी में प्रवेश छात्र मेरिट बेस पर ले सकते हैं।
सर्टिफिकेट इन चाइल्ड साइकोलॉजी : सिलेबस
- इंट्रोडक्शन टू चाइल्ड साइकोलॉजी
- मेजर स्कूल ऑफ चाइल्ड साइकोलॉजी
- वायगोत्स्की सोशियोकॉग्निटिव डेवलपमेंट
- नेचर
- फैमिली डायनेमिक ऑन चाइल्ड साइकोलॉजी
- सोशल एंथ्रोपॉलजी
- बायोलॉजिकल फैक्टर इन चाइल्ड साइकोलॉजी
- पियाजे थ्योरी ऑफ कॉग्निटिव डेवलपमेंट
- एरिक्सन 8 स्टेज ऑफ डेवलपमेंट
- प्रोसेस ऑफ द डेवलपमेंट ऑफ लैंग्वेज
- डेवलपमेंट साइकोलॉजी इन चिल्ड्रन
- लर्निंग डिसेबिलिटी एंड मेंटल हेल्थ
- फिजिकल डेवलपमेंट एंड अटैचमेंट
- द इमरजेंसी ऑफ माइंड: कॉन्शसनेस स्टेशन कॉन्टिनेंट एंड लैंग्वेज
- सोशल डेवलपमेंट
- एग्रेसिव बिहेवियर एंड बुलीइंग
- इंटेलिजेंस एंड अटैचमेंट
- एजुकेशनल साइकोलॉजी एंड चिल्ड्रन विद स्पेशल नीड
- चाइल्ड साइकोलॉजी एंड साइकोपैथोलॉजी
- इकोलॉजी एंड डेवलपमेंट एंड आयरलैंड
सर्टिफिकेट इन चाइल्ड साइकोलॉजी : फ्री ऑनलाइन कोर्स
चाइल्ड साइकोलॉजी
संस्थान का नाम - ऑक्सफोर्ड होम स्टडी सेंटर
कोर्स की अवधि - 20 घंटे
मेथाडोलॉजिस ऑफ चाइल्ड साइकोलॉजी
संस्थान का नाम - एलिसन
कोर्स की अवधि -4 से 5 घंटे
चाइल्ड साइकोलॉजी : न्यूरोसाइंस एंड डेवलपमेंट
संस्थान का नाम - एलिसन
कोर्स की अवधि -1.5 से 3 घंटे
चाइल्ड साइकोलॉजी : मैनेजिंग डेवलपमेंट
संस्थान का नाम - एलिसन
कोर्स की अवधि - 1.5 से 3 घंटे
प्रिंसिपल ऑफ चाइल्ड डेवलपमेंट
संस्थान का नाम - एलिसन
कोर्स की अवधि - 3 से 4 घंटे
डेवलपमेंट चाइल्ड केयर एंड ईवायएफएस
संस्थान का नाम - एलिसन
कोर्स की अवधि - 1.5 से 3 घंटे
चाइल्ड केयर : हेल्थ एंड सेफ्टी
संस्थान का नाम - एलिसन
कोर्स की अवधि - 1.5 से 3 घंटे
चिल्ड्रन एंड यंग पीपल मेंटल हेल्थ लेवल 2
संस्थान का नाम - विजन2लर्न
कोर्स की अवधि - 15 सप्ताह
लेवल 2 सर्टिफिकेट इन अंडरस्टैंडिंग चिल्ड्रन एंड यंग पीपल मेंटल हेल्थ
संस्थान का नाम - द स्किल्स नेटवर्क
कोर्स की अवधि - 4 सप्ताह
सर्टिफिकेट इन चाइल्ड साइकोलॉजी : टॉप ऑनलाइन कोर्सेस
इंट्रोडक्शन टू चाइल्ड साइकोलॉजी : एक्रेडिटेड सर्टिफिकेट
संस्थान का नाम - udemy
कोर्स की फीस - 2 घंटे
कोर्स की अवधि - 3,499 रुपये
फुली एक्रेडिटेड प्रोफेशनल चाइल्ड साइकोलॉजी डिप्लोमा
संस्थान का नाम - udemy
कोर्स की फीस - 44 मिनट
कोर्स की अवधि - 3,299 रुपये
चाइल्ड साइकोलॉजी सर्टिफिकेशन कोर्स : अग्रेशन प्रिवेंशन
संस्थान का नाम - udemy
कोर्स की फीस - 1 घंटा
कोर्स की अवधि - 3,399 रुपये
काउंसलिंग चाइल्ड एंड सर्पोटिंग देर वेल बीइंग
संस्थान का नाम - udemy
कोर्स की फीस - 1.5 घंटा
कोर्स की अवधि - 2,299 रुपये
क्लीनिकल चाइल्ड साइकोलॉजी डिप्लोमा फॉर चाइल्ड केयर
संस्थान का नाम - udemy
कोर्स की फीस - 1.5 घंटा
कोर्स की अवधि - 3,499 रुपये
फुली एक्रेडिटेड सर्टिफिकेट इन चाइल्ड साइकोलॉजी
संस्थान का नाम - udemy
कोर्स की फीस - 1 घंटा
कोर्स की अवधि - 3,499 रुपये
एवरीडे चाइल्ड पेरेंटिंग : द एबीसी ऑफ चाइल्ड रियरिंग
संस्थान का नाम - कोर्सेरा
कोर्स की अवधि - 21 घंटे
कोर्स की फीस - फ्री
मैनेजिंग एडीएचडी, ऑटिज्म लर्निंग डिसेबिलिटी एंड कॉन्शियस इन स्कूल
संस्थान का नाम - कोर्सेरा
कोर्स की अवधि - 9 घंटे
कोर्स की फीस - 3 हजार से 11,409 रुपये
मोटीवेटिंग जैन जेड लर्नर्स : व्हाट पैरंट एंड टीचर नीड टू नो
संस्थान का नाम - कोर्सेरा
कोर्स की अवधि - 8 घंटे
कोर्स की फीस - फ्री
चाइल्ड इन एक्वायरिंग लिटरेसी नेचुरलई
संस्थान का नाम - कोर्सेरा
कोर्स की अवधि - 8 घंटे
कोर्स की फीस - फ्री
स्कूल हेल्थ फॉर चिल्ड्रन एंड एडोलिसेंट्स
संस्थान का नाम - कोर्सेरा
कोर्स की अवधि - 4 महीने
कोर्स की फीस - 3 हजार से 11 हजार तक का कोर्स
सर्टिफिकेट इन चाइल्ड साइकोलॉजी : जॉब प्रोफाइल
- स्कूल साइकोलॉजी
- डेवलपमेंट साइकोलॉजी
- स्कूल काउंसलर
- फैमिली थेरेपिस्ट
- एनिमल असिस्टेंट थैरेपिस्ट
- सोशल वर्कर
टॉप भर्तीकर्ता
- कॉलेज एंड यूनिवर्सिटीज
- थेरेपी सेंटर
- चाइल्ड केयर सेंटर
- आंगनवाड़ी
- हॉस्पिटल
- प्राइवेट क्लिनिक
सर्टिफिकेट इन चाइल्ड साइकोलॉजी : स्कोप
चाइल्ड साइकोलॉजी में सर्टिफिकेट करने के बाद छात्रों के पास कई स्कोप होते है। वह चाहें तो नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं चाहे तो उच्च स्तर की पढ़ाई के लिए आवेदन भी कर सकते हैं। नौकरी करने की इच्छा रखने वाले छात्र कोर्स करने के बाद ऊपर दी हुई जॉब प्रोफाइल पर दिए गए संस्थानों में आवेदन कर नौकरी हासिल कर सकते हैं। ऊपर दिए पदों पर नौकरी कर छात्र साल का 2 से 4 लाख आराम से कमा सकते हैं। इसी के साथ उच्च शिक्षा की इच्छा रखने वाले छात्र कोर्स करने के बाद डिप्लोमा और बीए डिग्री इन चाइल्ड साइकोलॉजी भी कर सकते हैं।