ऑनलाइन की इस दौर में जहां हम सभी हर काम ऑनलाइन करने लगे हैं वहां अब एजुकेशन नें भी अपनी अलग ही जगहा बना ली है। जहां एक समय था की हम एजुकेशन के मामले में ऑनलाइन की तरफ रुख करने से डरते थे वहीं आज का समय है कि हम जितना चाहें उतना ऑनलाइन मोड में विभिन्न कोर्सेस के माध्यम से पढ़ने लगे है। इतनी ही नहीं है हम एक से एक बेहतरीन कोर्स अब ऑनलाइन भी कर सकते हैं। ऐसा कोई ही कोर्स होगा जो छात्र अब ऑनलाइन नहीं कर सकते हैं यहां तक कई संस्थान ऐसे हैं जो बैचलर और मास्टर कोर्स भी छात्रों के लिए उपलब्ध करवाते हैं। सबसे ज्यादा जिन कोर्सेस की उपलब्धता बढ़ी है और वह अक्सर ही डिमांड में भी रहते हैं वह सर्टिफिकेट कोर्स हैं। इसके पीछे का एक मुख्य कारण ये भी हो सकता है कि इन कोर्सेस को छात्र बिना अपने दैनिक जीवन में बदलाव कर सकते है और कहीं भी किसी भी वक्त कर सकते हैं।
आज जिस कोर्स के बारे में हम आपको बताने वाले हैं वह कोर्स है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस। इस कोर्स के बारे में आप सभी ने सुना होगा। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इस समय हम सभी के जीवन का एक हिस्सा है। सभी एप और कंपनियां इस इंटेलिजेंस का प्रयोग करती है। धीरे -धीरे इस क्षेत्र में छात्रों के लिए करियर अवसर बढ़ते जा रहें है और छात्र इस कोर्स की तरफ आकर्षित होते जा रहे हैं। ये उन्ही छात्रों के लिए एक अच्छा मौका है कि वह इस विषय में सर्टिफिकेट कोर्स और अन्य ऑनलाइन कोर्स भी कर सकते हैं। भारत की ऑनलाइन शिक्षा देने वाले कई संस्थान है जो इस विषय में सर्टिफिकेट कोर्स ऑफर करते हैं आइए आपकों उन कोर्सेस के बारे में बताए जिन्हें करक आप भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माहिर बन सकेत हैं।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स ऑनलाइन मोड में कुछ घंटों से महीने का कोर्स है इस कोर्स को छात्र कक्षा 12वीं के बाद कर सकते हैं। छात्र इस कोर्स को ग्रेजुएशन के बाद भी कर सकते हैं। कोर्स की फीस की बात करें तो कई संस्थान फ्री में भी छात्रों को कोर्स ऑफर करते हैं और अन्य संस्थानों की फीस 3 हजार से 1 लाख तक जा सकती है। ये कोर्स और उसे ऑफर करने वाले संस्थानों पर आधारित होता है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के विभिन्न एप्लिकेशन में ई-कॉमर्स, शिक्षा, जीवन शैली, नेविगेशन, रोबोटिक्स, मानव संसाधन, स्वास्थ्य देखभाल, कृषि, गेमिंग, ऑटोमोबाइल, सोशल मीडिया, मार्केटिंग, चैटबॉट, वित्त मुख्य तौर पर शामिल हैं। आइए कोर्स से संबंधित अन्य बातों के बारे में जाने। इस कोर्स में छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेसिक, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, पैटर्न रिकॉग्निशन, मशीन लर्निंग, रोबोटिक, डीप लर्निंग आदि के बारे में सिखाया जाता है।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस : योग्यता
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स में सर्टिफिकेट करने के लिए छात्रों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास करनी आवश्य है।
कोर्स करने के लिए छात्रों को कक्षा 12वीं साइंस स्ट्रीम से पास करनी आवश्यक है। इसके साथ आपको बता दें कि कोर्स करने के लिए छात्र के पास साइंस में मुख्य विषयों में फिजिकस और मैथ्स पढ़ा होना आवश्यक है।
कुछ संस्थान कोर्स के लिए अंक प्रतिशत भी मांगते है ऐसी स्थिति में छात्रों के कक्षा 12वीं में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
सर्टिफिकेट इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स ऑनलाइन
संस्थान का नाम - आईआईटी मद्रास इंटेलीपाट के माध्यम से
कोर्स की फीस - 85,004 रुपये
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंजीनियर मास्टर प्रोग्राम
संस्थान का नाम - सिंपलीलर्न
कोर्स की फीस - 51,400 रुपये
आईबीएम एप्लाइड एआई प्रोफेशनल सर्टिफिकेट
संस्थान का नाम - कोर्सेरा
कोर्स की फीस - फ्री एनरोलमेंट
आईबीएम एआई इंजीनियरिंग प्रोफेशनल सर्टिफिकेट
संस्थान का नाम - कोर्सेरा
कोर्स की फीस - फ्री एनरोलमेंट
माइक्रोमास्टर्स प्रोग्राम इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बाय कोलंबिया विश्वविद्यालय
संस्थान का नाम - edX
कोर्स की फीस - 81,990 रुपये
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस नैनोडेग्री प्रोग्राम
संस्थान का नाम - यूडेसिटी
कोर्स की फीस - 77,676 रुपये
पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग
संस्थान का नाम - बिट्स पिलानी
कोर्स की फीस - 2,45,000 रुपये
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ए-जेडTM: लर्न हाउ टू बिल्ड एन एआई
संस्थान का नाम - Udemy
कोर्स की फीस - 3,499 रुपये
मास्टर द फांडामेंटल्स ऑफ एआई और मशीन लर्निंग
संस्थान का नाम - लिंक्डइन लर्निंग
कोर्स की फीस - फ्री ट्रायल (1 महीने)
लर्न विद गुगल
संस्थान का नाम - गुगल
कोर्स की फीस - फ्री
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स सिलेबस
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेसिक
पैटर्न रिकॉग्निशन
मशीन लर्निंग
रोबोटिक
डीप लर्निंग
प्रोग्रामिंग लैंग्वेज
न्यूरल नेटवर्क्स
एल्गोरिदम
लैंग्वेज प्रोसेसिंग
ऑटोमेटा
सेंसर
डाटा बेस मैनेजमेंट एंड बिग डाटा
ऑनलाइन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स
एआई फॉर एवरीवन
संस्थान का नाम - कौरसेरा
कोर्स फीस - फ्री
आईबीएम एप्लाइड एआई प्रोफेशनल सर्टिफिकेट
संस्थान का नाम - कौरसेरा
कोर्स की फीस - 39,864 से 79,729 रुपये
डीप लर्निंग और कंप्यूटर विजन A-ZTM: ओपन सीवी, एसएसडी और GANs
संस्थान का नाम - Udemy
कोर्स की फीस - 3,499 रुपये
द बिगनर्स गाइड टू आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यूनिट्स
संस्थान का नाम - Udemy
कोर्स की फीस - 1,299 रुपये
प्रोफेशनल सर्टिफिकेट इन फाउंडेशन ऑफ एआई
संस्थान का नाम - edX
कोर्स की फीस - 20,276 रुपये
प्रोफेशनल सर्टिफिकेट इन एआई इन प्रैक्टिस
संस्थान का नाम - edX
कोर्स की फीस - 33,997 रुपये
सीएस50 इंट्रोडक्शन टू आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विद पायथन
संस्थान का नाम - edX
कोर्स की फीस - फ्री