कक्षा 12वीं के बाद छात्र ऐसे कोर्सेस के बारे में सोचते है जिनमें वह एक अच्छा करियर बना सकें और अच्छी हाई सैलरी जॉब पा सके। मैजनेजमेंट से संबंधित कोर्सेस को हॉट जॉब कोर्सेस में से एक माना जाता है। लेकिन मैनेजमेंट कोर्स सिर्फ एक बिजनेस मैनेजमेंट तक में सिमित नहीं है इस कोर्स में कई क्षेत्र है जिसमें छात्र अपना करियर आराम से बना सकते हैं। इन मैनेजमेंट में कोर्स की सूची में एक कोर्स है एनजीओ (NGO) मैनेजमेंट का इस कोर्स में छात्र एनजीओ की मैनेजमेंट के बारे में विस्तार में सीख सकते हैं। इस कोर्स करने के बाद छात्रों के पास कई अच्छे करियर ऑप्शन होते हैं। ज्यादातर लोग ये भी सोचते हैं कि इसके क्या ही फायदे होंगे लेकिन आपको बाते दे कि हर मैनेजमेंट कोर्स की तरह ही इस कोर्स का अपना महत्व है। सोशल वर्क में दिलचस्पी रखने के साथ मैनेजमेंट क्षेत्र में करियर बनाने की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए ये कोर्स एक अच्छा ऑप्शन है। इस क्षेत्र में आप उच्च शिक्षा के साथ हाई सैलरी की नौकरी भी पा सकते हैं। इस कोर्स को छात्र कक्षा 12वीं क बाद डिग्री और डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। एनजीओ मैनेजमेंट कोर्स करने के बाद छात्र 4 लाख से 24 लाख तक कमा सकते हैं। आइए कोर्स के जुड़ी अन्य बातों के बारे में जाने।
एनजीओ मैनेजमेंट कोर्स मे डिप्लोमा 1 साल का कोर्स है और डिग्री 3 सल का कोर्स है। इसके बाद छात्र उच्च शिक्षा के लिए जा सकते हैं और नौकरी के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। ये कोर्स छात्र कक्षा 12वीं के बाद कर सकते हैं। इस कोर्स की फीस की बात करें तो कोर्स की फीस 15 हजार से 2 लाख तक जा सकती है। कोर्स की फीस पूरी तरह से संस्थान आधारित होती है। संस्थान की रैंकिंग के साथ संस्थान के प्राइवेट और सरकारी होने पर भी इसकी फीस निर्भर करती है।
एनजीओ मैनेजमेंट कोर्स की योग्यता
डिप्लोमा और बैचलर डिग्री में एनजीओ मैनेजमेंट कोर्स करने के इच्छा रखने वाले छात्रों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास होना अनिवार्य है।
कक्षा 12वीं की किसी भी सट्रीम का छात्र इस कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकता है।
कक्षा 12वीं में छात्रों के कम से कम 50 प्रतिशत अंक लाने आवश्यक है। आरक्षित श्रेणी वाले छात्रों को कुछ प्रतिशत कु छुट मिलती है।
एमबीए इन एनजीओ मैनेजमेंट
- एनजीओ मैनेजमेंट कोर्स में एमबीए करने के लिए छात्रों को ग्रेजुएशन की डिग्री पास करना आवश्यक है।
- छात्र के पास किसी भी विषय में बैचलर लेवल की डिग्री होना आवश्यक है।
- एमबीए में प्रवेश लेने के लिए छात्रों को बीए में कम से कम 50 प्रतिशत अंक लाने अनिवार्य है।
एनजीओ मैनेजमेंट कोर्स सिलेबस
- इंट्रोडक्शन टू एनजीओ मैनेजमेंट
- लीगल प्रोसीजर फॉर एस्टेब्लिशमेंट ऑफ एनजीओ
- चैरिटेबल एंडोवमेंट एक्ट एंड एफसीआरए
- टैक्स रिलीफ अंडर वैरीयस एक्ट्स
- डिजाइनिंग एंड प्लैनिंग ए प्रोजेक्ट
- फंडरेजिंग एंड ग्रांट प्रपोजल्स
- लीडरशिप डेवलपमेंट
- कनफ्लिक्ट रेजोल्यूशन
- ह्यूमन रिसोर्सेज पॉलिसी, स्टाफिंग एंड सैलरीज
- एनजीओ गवर्नेंस
- इंपैक्ट ऑफ गवर्नेंस स्ट्रक्चर्स
- कोऑर्डिनेटिंग एजेंसीज, फंडिग एजेंसीस एंज स्कीम
- स्कीम फॉर एनजीओ अंडर द गवर्नमेंट ऑफ इंडिया
- कांसेप्ट, फंक्शन एंड इस्टैब्लिशमेंट ऑफ एनजीओ
- ओवरव्यू ऑफ सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट, इंडिया कंपनी एक्ट
- मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन एंड बाय लॉ
- रिजल्ट बेस मैनेजमेंट एंड प्रोजेक्ट साइकिल मैनेजमेंट
- प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग एंड इवेलुएशन
- प्रिंसिपल ऑफ गुड कम्युनिकेशन एंड सक्सेसफुल नेगोशिएशन
- बिल्डिंग एंड लिविंग ए टीम
- ह्यूमन रिसोर्सेज मैनेजमेंट
- स्टाफ डेवलपमेंट
- गवर्नमेंट कांसेप्ट, चैलेंज पर्सपेक्टिव एंड एथिकल कंसर्न
- गुड गवर्नेंस : कोड एंज अकाउंटेबिलिटी
- NABARD ह्यूमन राइट कमीशन
- प्रोजेक्ट वर्क
एनजीओ मैनेजमेंट के बाद स्कोप
एनजीओ मैनेजमेंट कोर्स करने के बाद छात्र यदि नौकरी करना चाहें तो उनके पास कई अच्छे जॉब ऑप्शन हैं। अच्छी और हाई सैलरी वाली जॉब कर सकते हैं। इसके अलावा यदि छात्र उच्च शिक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो वह आगे कि शिक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिसकी लिस्ट कुछ इस प्रकार है।
यदि आपने एनजीओ मैनेजमेंट में डिप्लोमा किया है तो आप नीचे दिए इन कोर्सेस के लिए आवदेन कर सकते हैं-
- बीए इन सोशल वर्क
- बीबीए इन एनजीओ मैनेजमेंट
- बीए इन एनजीओ मैनेजमेंट
यदि आपने बैचलर डिग्री में एनजीओ मैनेजमेंट कोर्स किया है तो आप उच्छ शिक्षा के लिए नीचे दिए इन कोर्सेस के लिए आवेदन कर सकते हैं-
- एमए इन एनजीओ मैनेजमेंट
- एमएससी इन एनजीओमैनेजमेंट
- एम इन सोशल वर्क
- एमबीए इन एनजीओ मैनेजमेंट
एनजीओ मैनेजमेंट में जॉब प्रोफाइल
- इंपैक्ट मैनेजर
- वॉलंटरी वर्कर्स
- कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी मैनेजर
- ट्रस्ट मैनेजर
- अकाउंटेंट
- लेक्चरर
- ऑन द साइट एंप्लॉय
- जनरल मैनेजर
- प्रोग्राम मैनेजर
- हुमन रिसोर्सेस मैनेजर
- फंडरेजिंग मैनेजर
- सोशल मीडिया मैनेजर
- मैनेजर कॉर्पोरेट पार्टनरशिप
- डेवलपमेंट मैनेजर
- एनजीओ प्रोग्राम मैनेजर
टॉप भर्तीकर्ता
- यूनिसेफ
- यूनेस्को
- डब्ल्यूएचओ
- ब्रेड फॉर द वर्ल्ड
- अक्षय पात्र
- टीच फॉर इंडिया
- केयर रेड क्रॉस सोसायटी
- इस्टैबलिश्ड एनजीओ
- सेल्फ स्टार्टेड एनजीओस
जॉब प्रोफाइल और सैलरी
प्रोग्राम मैनेजर : 3 से 4 लाख सालाना
सोशल मीडिया मैनेजर : 4 से 6 लाख सालाना
हुमन रिसोर्सेस मैनेजर : 6 लाख सालाना
फंडरेजिंग मैनेजर : 12 लाख सालाना
जनरल मैनेजर : 24 लाख सालाना
एनजीओ मैनेजमेंट कोर्स के लिए स्किल्स
- नेतृत्व की गुणवत्ता
- एक टीम में काम करने की क्षमता
- अच्छा संचार कौशल
- लंबे समय तक फिल्ड पर काम करने की क्षमता
- दबाव में काम करने की क्षमता
- तार्किक तर्क और विश्लेषणात्मक कौशल
- प्रबंधकीय कौशल
टैक्सटाइल डिजाइनिंग में ऑनलाइन कोर्स (Online Textile Designing courses After 10th,12th)