NEET 2019 Preparation Tips: अगर आप 2019 में होने वाली नीट यूजी एग्जाम की तैयारी कर रहे है तो हम आपको बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) नीट 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 नवंबर से शुरू कर दी है। अगर आप मेडिकल, आयुष, वेटरनेरी आदि में दाखिला लेना चाहते है तो नीट 2019 के लिए आवेदन कर सकते है। आपको बता दें कि इससे पहले तक नीट का आयोजन सीबीएसई दवारा किया जाता रहा है लेकिन इस साल यानि 2019 से नीट की परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा कराई जाएगी। हालाँकि नीट के सिलेबस और पैटर्न पर इसका कोई प्रभाव नही पड़ने वाला है ऐसे में आप आपको तैयारी करने के लिए वही पैटर्न और सिलेबस को फॉलो करना होगा। आपको बता दें कि हर साल लाखों परीक्षार्थी नीट का एग्जाम देते है लेकिन इस टफ मेडिकल एग्जाम में सिर्फ कुछ ही प्रतिशत लोगों को सफलता मिलती है। अगर आप नीट 2019 की तैयारी कर रहे है तो आज हम आपको कुछ टिप्स देने जा रहे है जिनकी मदद से आप बेहतर तरीके से नीट 2019 की तैयारी कर सकते है। तो आइये जानते है कैसे करें नीट 2019 की तैयारी।
ऐसे करें नीट 2019 की तैयारी (NEET 2019 Preparation Tips)
1.बेसिक तैयारी 11वीं से शुरू होती है-
अगर आप डॉक्टर बनने का सपना देखते है तो आपको नीट की तैयारी 11वीं क्लास से ही शुरू कर देनी चाहिए। दरअसल 11वीं क्लास का सिलेबस बेसिक होता है जिसको समझना जरूरी है। अगर आपने एक बार बेसिक समझ लिया तो आपके लिए नीट की तैयारी आसान हो जाएगी। लेकिन अगर आपने 12वीं में आकर या 12वीं के बाद ड्रॉप लेकर नीट की तैयारी शुरू की है तो आपको इसकी तैयारी के लिए 11वीं क्लास का सिलेबस जरूर पढ़ना पड़ेगा। अगर एक बार आप 11वीं क्लास के फिजिक्स और केमिस्ट्री के कॉसेप्ट समझ गये तो आपके लिए नीट काफी आसान हो जाएगी। आपका बता दें कि मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम का सिलेबस 11वीं और 12वीं के सिलेबस पर आधारित होता है तो आपको 11वीं से ही इसकी तैयारी करते हुए चलना है।
2.सही अध्ययन सामग्री का चुनाव-
आपको बता दें कि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के लिए आपको सही स्टडी मटेरियल का चुनाव करना जरूरी है। नीट एग्जाम का पूरा सिलेबस NCERT की किताबों पर आधारित होता है इसलिए एनलीईआरटी की 11वीं और 12वीं की किताबों का कलेक्शन आपके पास होना जरूरी है। इसके अलावा मार्केट से भी सिलेबस के अनुसार अध्ययन सामग्री खरीद सकते है। लेकिन सही अध्ययन सामग्री का चुनाव आपके लिए जरूरी है। स्टडी मटेरियल के चुनाव के लिए आप एक्सपर्ट से सुझाव ले सकते है।
3.पढ़ाई के लिए बनाए टाइम टेबल-
किसी भी टफ एग्जाम की तैयारी के लिए योजना बनाकर पढ़ना जरूरी है, इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि आप नीट की तैयारी के लिए टाइम टेबल बना ले। टाइम टेबल में किसी भी सब्जेक्ट के लिए 3 घंटे से ज्यादा का समय नही रखे। क्योंकि आपको कम समय में ज्यादा पढ़ना है इसलिए टाइम टेबल बनाकर पढ़े और किस दिन क्या पढ़ना है ये भी पहले से ही डिसाइड कर ले।
4.एग्जाम पैटर्न और सिलेबस की जानकारी रखें-
अगर आप नीट 2019 की एग्जाम क्रैक करना चाहते है तो आपको इसकी सही जानकारी होना जरूरी है। इसके लिए आप एग्जाम पैटर्न, सिलेबस, मार्क्स, परीक्षा तारिख, परीक्षा अवधि की सही जानकारी अपने साथ रखे और फिर उसके अनुसार तैयारी करे। अगर आप एग्जाम पैटर्न और सिलेबस के अनुसार तैयारी करते जाएंगे तो नीट 2019 में अच्छा स्कोर कर सकते है।
5.विषयों को प्राथमिकताओं के आधार पर बाटें-
नीट के एग्जाम का सिलेबस तीन विषयों बायोलॉजी, केमिस्ट्री और फिजिक्स पर आधारित होता है इसलिए इन विषयों को अपनी रुचि के आधार पर बांट देना चाहिए। जिन विषयों में आप कमजोर है उन विषयों पर आपको ज्यादा समय देने की जरूरत है इसलिए पढ़ाई के लिए बनाए गए टाइम टेबल में कमजोर विषयों के लिए ज्यादा समय दें। जिन विषयों में आपको रुचि नही है उन विषयों को भी आपको पढ़ना तो पड़ेगा ही इसलिए ऐसे विषयों को समझने की कोशिश करें।
6.पिछले साल के पेपर और मॉडल पेपर-
किसी भी परीक्षा में सफलता के लिए जरूरी है कि आप उस परीक्षा के पिछलें कुछ सालों के पेपर को सॉल्व करके देखे। पिछले साल के पेपरों को सॉल्व करने से आपको एक आइडिया हो जाएगा कि एग्जाम का पैटर्न कैसा रहता है और कितने टफ प्रश्न पूछे जाते है। इसके साथ ही लेटेस्ट मॉडल पेपर भी सॉल्व करके देखे इससे आपको पता चल जाएगा कि आने वाले एग्जाम का पेपर कैसा रहेगा।
7.मॉक टेस्ट है सबसे जरूरी-
अगर आप नीट-2019 के एग्जाम में सफलता हासिल करना चाहते है तो आपको इसके मॉक टेस्ट अभी से देने शुरू करना चाहिए। अगर आप मॉक टेस्ट देते है तो आपको एग्जाम का काफी हद तक आईडिया हो जाएगा। इसके अलावा मॉक टेस्ट ज्वाईन करने से आपकी स्पीड भी काफी बढ़ जाती है।