पीजी लेवल के किए एमएससी मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी एक बेहद फेमस डिग्री है जो कि दो साल की अवधि की होती है। इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए छात्रों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बीएससी निम्न में से किसी एक विषय में नयूनतम 55% अंको के साथ होनी चाहिए जैसे कि बॉटनी, जूलॉजी, फिजियोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी और केमेस्ट्री।
एमएससी मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी कोर्स में छात्रों को बैक्टीरियोलॉजी, साइकोलॉजी, इम्यूनोलॉजी, वायरोलॉजी, माइकोलॉजी, आर-डीएनए टेक्नोलॉजी, इंडस्ट्रियल माइक्रोबायोलॉजी, बायोकैमिस्ट्री, मीडिया माइक्रोबायोलॉजी, और एनवायर्नमेंटल माइक्रोबायोलॉजी आदि जैसे विषयों की थ्यौरिटक्ल व प्रैक्टिकल नॉलेज दी जाती है।
बता दें कि ग्रैजुएशन करने के बाद बहुत से ऐसे छात्र होते हैं जो कि आगे पोस्ट ग्रैजुएशन के लिए एप्लाई करते हैं तो वहीं बहुत से छात्र ऐसे भी होते हैं जो कि ग्रैजुएशन के बाद जॉब करने लग जाते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको एमएससी मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी से अवगत कराएंगे कि आखिर ये कोर्स किस लिए बनाया गया है, इसका सिलेबस क्या है। इसमें एडमिशन लेने के लिए क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए। इसका एडमिशन प्रोसेस क्या है, इसे करने के बाद आपके पास जॉब प्रोफाइल क्या होंगी और इस कोर्स को करने के लिए भारत के टॉप कॉलेज कौन से हैं।
एमएससी मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी कोर्स
कोर्स लेवल | पोस्ट ग्रैजुएशन | |
कोर्स अवधि | 2 साल | |
एग्जाम टाइप | सेमेस्टर | |
कोर्स एलिजिबिलिटी | संबंधित विषय में बीएससी | |
कोर्स फीस | 5,000 से 3,00,000 तक | |
सालाना औसत सैलरी | 1,00,000 से 10,00,000 तक | |
जॉब प्रोफाइल | टीचिंग प्रोफेशनल इन यूनिवर्सिटी, जूनियर / सीनियर रिसर्च फेलो, आईसीएआर या सीएसआईआर लैब्स के शोधकर्ता, बायोमेडिकल साइंटिस्ट, साइंस राइटर, मेडिकल लैब टेक्निशियन, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव। |
एमएससी मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी: एलिजिबिलिटी
उम्मीदवारों को एमएससी मेडिकल एनाटॉमी में एडमिशन लेने के लिए बीएससी (बॉटनी, जूलॉजी, फिजियोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी और केमेस्ट्री) में कम से कम 50% कुल अंक या इसके समान ही ग्रेड प्राप्त करना चाहिए। जिसके बाद उम्मीदवारों को ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर इसका एंट्रेंस एग्जाम को क्लियर करना होता है।
एमएससी मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी: एडमिशन प्रोसेस
भारत में एमएससी मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी का लगभग सभी सस्थानों में एडमिशन प्रोसेस अलग-अलग होता है। कुछ कॉलेज इस कोर्स में मेरिट बेस्ड एडमिशन देते है तो वहीं कुछ कॉलेज राष्ट्रीय या राज्य या स्वयं के स्तर पर एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करते हैं। निम्नलिखित कुछ एंट्रेंस एग्जाम हैं जो भारत में मेडिकल कॉलेज द्वारा एमएससी मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी में एडमिशन लेने के लिए आयोजित की जाती है।
प्रमुख एंट्रेंस एग्जाम के नाम
• आरयूईटी
• एसयूएटी
• गेट
• कैट
• जेयूईटी
• सीयूसीईटी
• एमईटी
• बीएचयू यूईटी
• पीयूबीडीईटी
• एपीयू यूजी नीट
• यूपीएसईई
• टीएस ईएमसीईटी
जिसके लिए उम्मीदवार कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा, प्रवेश तिथियों और शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के नाम के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी वेबसाइट पर प्रदर्शित की जाएगी या ईमेल के माध्यम से अधिसूचित की जाएगी।
एमएससी मेडिकल बायोकैमिस्ट्री: एडमिशन के लिए आवश्यक दस्तावेज
• 12वीं का सर्टिफिकेट और मार्कशीट
• एंट्रेंस एग्जाम स्कोर शीट (यदि लागू हो)
• ग्रैजुएशन सर्टिफिकेट एंड मार्कशीट
• कॉलेज लिविंग सर्टिफिकेट
• माइग्रेशन सर्टिफिकेट
• प्रोविजनल सर्टिफिकेट
• पासपोर्ट आकार के 5 रंगीन फोटोग्राफ
• जाति / जनजाति प्रमाण पत्र (एससी / एसटी उम्मीदवार के लिए) / शारीरिक रूप से विकलांग प्रमाण पत्र।
एमएससी मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी: सिलेबस
सेमेस्टर I
• बैक्टीरियोलॉजी
• इम्यूनोलॉजी
• माइकोलॉजी
• वायरोलॉजी
• साइकोलॉजी
• इंस्ट्रुमेंटेशन एंड इट्स बायोलॉजिकल एप्लीकेशन
• इंडस्ट्रियल माइक्रोबायोलॉजी
• फूड माइक्रोबायोलॉजी
• आर-डीएनए टेक्नोलॉजी
• माइक्रोबियल प्रोडक्शन ऑफ रीकॉम्बिनेंट मोलेक्यूल्स
सेमेस्टर II
• एनवायरमेंट माइक्रोबायोलॉजी
• मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी
• कंप्यूटर एप्लीकेशन
• माइक्रोबियल बायोडायवर्सिटी
• बायोकैमिस्ट्री
• माइक्रोबियल फिजियोलॉजी
• माइक्रोबियल जेनेटिक्स
• मॉलिक्यूलर बायोलॉजी
• बायोस्टैटिस्टिक्स
• बायोइनफॉरमैटिक्स
• प्रोजेक्ट वर्क
एमएससी मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी: करियर स्कोप
इस कोर्स में करियर के पर्याप्त अवसर हैं; विभिन्न चिकित्सा कंपनियां अच्छे कर्मचारियों को हायर करने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। एमएससी मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी करने के बाद छात्र प्रमुख संगठनों और विदेशों में भी शोध कार्य के लिए जा सकते हैं। आजकल बहुत से प्राइवेट मेडिकल संस्थान है जो एमएससी मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी में की मांग कर रहे हैं और अच्छा वेतन देते हैं।
एमएससी मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी में करियर के लिए टॉप रिक्रूटर्स
• सरकारी व प्राइवेट हॉस्पिटल
• पब्लिक हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन
• एनवायरमेंटल ऑर्गेनाइजेशन
• फुड एंड ड्रिंक इंडस्ट्री
• पेट्रोलियम इंडस्ट्री
• फार्मासिटिकल्स
• वॉटर एंड बायोटेक्नोलॉजी कंपनी
• फॉरेन्सिक साइंस लैब
• पब्लि्क फंडिड रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन
जिनमें की आप निम्नलिखित जॉब प्रोफाइल है के लिए कोर्स को पूरा करने के बाद आवेदन करते हैं।
• लैब टेक्नीशियन
प्रति वर्ष औसत वेतन 2,00,000 तक
• मेडिकल/साइंटिफिक राइटर
प्रति वर्ष औसत वेतन 3,48,000 तक
• रिसर्च एसोसिएट
प्रति वर्ष औसत वेतन 3,56,000 तक
• माइक्रोबायोलॉजिस्ट
प्रति वर्ष औसत वेतन 2,50,000 तक
• मेडिकल रिप्रेसेनटेटिव
प्रति वर्ष औसत वेतन 2,94,000 तक
भारत में एमएससी मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी के लिए टॉप कॉलेज की सूची
एमएससी माइक्रोबायोलॉजी के लिए टॉप कॉलेज के नाम | औसत फीस | |
जेएसएस मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, कर्नाटक | 74,550 | |
कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मैंगलोर | 1,35,000 | |
जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली | 1,35,000 | |
पीएसजी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च, तमिल नाडु | 1.49,000 | |
सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंस, चेन्नई | 1,25,000 | |
के.एस. हेज मेडिकल अकादमी, मैंगलोर | 1,06,000 | |
कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी, महाराष्ट्र | 35,000 | |
रिजनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, इंफाल वेस्ट | 40,000 | |
श्री वेंकटेश्वर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, त्रूपती | 52,900 | |
महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, पुडुचेरी | 1,50,000 |