एमएससी मेडिकल बायोकैमिस्ट्री दो साल की अवधि के साथ पोस्टग्रेजुएट लेवल की डिग्री है जिसे चार सेमेस्टर में विभाजित किया गया है। इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए छात्रों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बीएससी निम्न में से किसी एक विषय में नयूनतम 55% अंको के साथ होनी चाहिए जैसे कि बॉटनी, जूलॉजी, न्यूट्रिशन, फूड साइंस, एनिमल साइंस, मेडिसन एंड वेट्रनिटी साइंस।
बता दें कि ग्रैजुएशन करने के बाद बहुत से ऐसे छात्र होते हैं जो कि आगे पोस्ट ग्रैजुएशन के लिए एप्लाई करते हैं तो वहीं बहुत से छात्र ऐसे भी होते हैं जो कि ग्रैजुएशन के बाद जॉब करने लग जाते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको एमएससी मेडिकल बायोकैमिस्ट्री से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी से अवगत कराएंगे कि आखिर ये कोर्स किस लिए बनाया गया है, इसका सिलेबस क्या है। इसमें एडमिशन लेने के लिए क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए। इसका एडमिशन प्रोसेस क्या है, इसे करने के बाद आपके पास जॉब प्रोफाइल क्या होंगी और इस कोर्स को करने के लिए भारत के टॉप कॉलेज कौन से हैं।
एमएससी मेडिकल बायोकैमिस्ट्री
कोर्स लेवल | पोस्ट ग्रैजुएशन | |
कोर्स अवधि | 2 साल (4 सेमेस्टर) | |
एग्जाम टाइप | सेमेस्टर | |
कोर्स एलिजिबिलिटी | बीएससी (बॉटनी, जूलॉजी, न्यूट्रिशन, फूड साइंस, एनिमल साइंस) | |
कोर्स फीस | 3,000 से 3,00,000 तक | |
सालाना औसत सैलरी | 2,00,000 से 4,00,000 तक | |
जॉब प्रोफाइल | मेडिकल कोडर, मेडिकल माइक्रोबायोलॉजिस्ट, मेडिकल ट्रांसक्रिप्शन, मेडिकल रिप्रसेंटेटीव आदि। |
एमएससी मेडिकल बायोकैमिस्ट्री: एलिजिबिलिटी
उम्मीदवारों को एमएससी मेडिकल बायोकैमिस्ट्री में एडमिशन लेने के लिए बीएससी (बॉटनी, जूलॉजी, न्यूट्रिशन, फूड साइंस, एनिमल साइंस, मेडिसन एंड वेट्रनिटी साइंस) में कम से कम 50% कुल अंक या इसके समान ही ग्रेड प्राप्त करना चाहिए। जिसके बाद उम्मीदवारों को ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर इसका एंट्रेंस एग्जाम को क्लियर करना होता है।
एमएससी मेडिकल बायोकैमिस्ट्री: एडमिशन प्रोसेस
भारत में एमएससी मेडिकल एनाटॉमी का लगभग सभी सस्थानों में एडमिशन प्रोसेस अलग-अलग है। कुछ कॉलेज इस कोर्स में मेरिट बेस्ड एडमिशन देते है तो वहीं कुछ कॉलेज राष्ट्रीय या राज्य या स्वयं के स्तर पर एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करते हैं। निम्नलिखित कुछ एंट्रेंस एग्जाम हैं जो भारत में मेडिकल कॉलेज द्वारा एमएससी मेडिकल एनाटॉमी में एडमिशन लेने के लिए आयोजित की जाती है।
• अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान प्रवेश परीक्षा/नीट पीजी
• सरकारी मेडिकल कॉलेज, राजिंद्र अस्पताल प्रवेश परीक्षा
• एनआईएमएस विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा
• एमसीएटी
जिसके लिए उम्मीदवार कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा, प्रवेश तिथियों और शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के नाम के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी वेबसाइट पर प्रदर्शित की जाएगी या ईमेल के माध्यम से अधिसूचित की जाएगी।
एमएससी मेडिकल बायोकैमिस्ट्री: एडमिशन के लिए आवश्यक दस्तावेज
• 12वीं का सर्टिफिकेट और मार्कशीट
• एंट्रेंस एग्जाम स्कोर शीट (यदि लागू हो)
• ग्रैजुएशन सर्टिफिकेट एंड मार्कशीट
• कॉलेज लिविंग सर्टिफिकेट
• माइग्रेशन सर्टिफिकेट
• प्रोविजनल सर्टिफिकेट
• पासपोर्ट आकार के 5 रंगीन फोटोग्राफ
• जाति / जनजाति प्रमाण पत्र (एससी / एसटी उम्मीदवार के लिए) / शारीरिक रूप से विकलांग प्रमाण पत्र।
एमएससी मेडिकल बायोकैमिस्ट्री: सिलेबस
सेमेस्टर I
• मोलयूकूर्ल सेल बायोलॉजी
• मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी
• मेडिकल बायोइनफॉरमेटिक्स
• एडवांस्ड इंटरमीडियरी मेटाबॉलिज्म
• न्यूट्रीशनल बायोकेमेस्ट्री एंड फिजियोलॉजी
• वेल्यू एजुकेशन
समेस्टर II
• जेनिटिक इंजीनियरिंग एंड मेडिकल एथिक्स
• मेडिकल बायोटेक्नोलॉजी
• एडवांस एंडॉक्रिनलॉजी
• एडवांस्ड क्लीनिकल बायोकेमिस्ट्री
• बायोमेडिकल इंस्ट्रूमेंटेशन
सेमेस्टर III
• इंटर्नशिप
सेमेस्टर IV
• प्रोजेक्ट
एमएससी मेडिकल बायोकैमिस्ट्री: करियर स्कोप
इस कोर्स में करियर के पर्याप्त अवसर हैं; विभिन्न चिकित्सा कंपनियां अच्छे कर्मचारियों को हायर करने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। एमएससी मेडिकल बायोकैमिस्ट्री करने के बाद छात्र प्रमुख संगठनों और विदेशों में भी शोध कार्य के लिए जा सकते हैं। आजकल बहुत से प्राइवेट मेडिकल संस्थान है जो एमएससी मेडिकल एनाटॉमी में की मांग कर रहे हैं और अच्छा वेतन देते हैं। निम्नलिखित कुछ जॉब प्रोफाइल है जिनके लिए आप इस कोर्स को पूरा करने के बाद आवेदन करते हैं।
• मेडिकल कोडर
प्रति वर्ष औसत वेतन 2,00,000 से 3,00,000 तक
• मेडिकल माइक्रोबायोलॉजिस्ट
प्रति वर्ष औसत वेतन 2,50,000 से 3,00,000 तक
• मेडिकल ट्रांसक्रिप्शन
प्रति वर्ष औसत वेतन 2,00,000 से 3,00,000 तक
• मेडिकल रिप्रसेंटेटीव
प्रति वर्ष औसत वेतन 2,00,000 से 3,00,000 तक
• मेडिकल लेब टेक्नोलॉजिस्ट
प्रति वर्ष औसत वेतन 2,50,000 से 3,00,000 तक
• मेडिकल एडिटर
प्रति वर्ष औसत वेतन 3,00,000 से 4,00,000 तक
• ट्रेनी मेडिकल कोडर
प्रति वर्ष औसत वेतन 2,00,000 से 3,00,000 तक
भारत में एमएससी एनाटॉमी के लिए टॉप कॉलेज की सूची
• इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्निकल स्टडिज (आईएमटीएस), उत्तर प्रदेश
• जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (जेआईपीएमएआर), पुडुचेरी
• महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, पुडुचेरी
• मणिपाल उच्च शिक्षा अकादमी (एमएएचई), कर्नाटक
• सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी, महाराष्ट्र
• सिक्किम मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, सिक्किम
• श्री बालाजी विद्यापीठ, पुडुचेरी
• श्री वेंकटेश्वर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, आंध्र प्रदेश
• एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (कट्टंकुलथुर), तमिल नाडु
• कालीकट यूनिवर्सिटी, केरल
• विवेकानंद कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस फॉर वुमेन, तमिल नाडु
• यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास, चेन्नई, तमिल नाडु
• संतोष यूनिवर्सिटी, उत्तर प्रदेश