एमडी रेडियोडायग्नोसिस में करियर (Career in MD Radiodiagnosis After Graduation)

एमडी रेडियोडायग्नोसिस या डॉक्टरेट ऑफ मेडिसिन रेडियोडायग्नोसिस एक डॉक्टरेट स्तर का कोर्स है जो 3 साल की अवधि के लिए किया जाता है। ये कोर्स पैथोलॉजी, फिजियोलॉजी, एनाटॉमी आदि जैसे विषय पर केंद्रित हैं। एमडी रेडियोडायग्नोसिस में एडमिशन लेने के लिए इच्छुक छात्रों को एमसीआई से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से न्यूनतम कुल 55% अंकों के साथ एमबीबीएस कोर्स पूरा करना आवश्यक है। भारत में एमडी रेडियोडायग्नोसिस कॉलेजों में एडमिशन लेने के लिए नीट पीजी का एंट्रेंस एग्जाम पास करना होता है।

बता दें कि ग्रैजुएशन करने के बाद बहुत से ऐसे छात्र होते हैं जो कि आगे पोस्ट ग्रैजुएशन के लिए एप्लाई करते हैं तो वहीं बहुत से छात्र ऐसे भी होते हैं जो कि ग्रैजुएशन के बाद जॉब करने लग जाते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको एमडी रेडियोडायग्नोसिस से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी से अवगत कराएंगे कि आखिर ये कोर्स किस लिए बनाया गया है, इसका सिलेबस क्या है। इसमें एडमिशन लेने के लिए क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए। इसका एडमिशन प्रोसेस क्या है, इसे करने के बाद आपके पास जॉब प्रोफाइल क्या होंगी और इस कोर्स को करने के लिए भारत के टॉप कॉलेज कौन से हैं।

एमडी रेडियोडायग्नोसिस में करियर
  • कोर्स का नाम- डॉक्टरेट ऑफ मेडिसिन में रेडियोडायग्नोसिस
  • कोर्स का प्रकार- डॉक्टरेट
  • कोर्स की अवधि- 3 साल
  • एलिजिबिलिटी- किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त होने चाहिए।
  • एडमिशन प्रोसेस- मेरिट बेस्ड/ एंट्रेंस एग्जाम बेस्ड
  • कोर्स फीस- 42 हजार से 12.3 लाख तक
  • अवरेज सेलरी- 12 लाख से 17 लाख तक
  • जॉब प्रोफाइल- रेडियोलॉजिस्ट, रेडियोग्राफर, रेडियोलॉजी टेक्निशियन, हेल्थ डायग्नोस्टिक्स टेक्नोलॉजिस्ट आदि।
  • टॉप रिक्रूटर्स- हॉस्पिटल, रिसर्च सेंटर, साइंटिफिक स्टडिज, प्राइवेट क्लीनिक आदि।

एमडी रेडियोडायग्नोसिस: एलिजिबिलिटी

• एमसीआई द्वारा किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मेडिकल क्षेत्र में एमबीबीएस या उसी के सामान किसी ग्रैजुएट कोर्स की डिग्री होना आवश्यक है।
• एमडी रेडियोडायग्नोसिस कोर्स करने के लिए एमबीबीएस डिग्री में न्यूनतम 55% अंक प्राप्त होने चाहिए।
• उम्मीदवारों को ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से नीट-पीजी एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन करना चाहिए।
• जिसके बाद उम्मीदवारों को नीट-पीजी परीक्षा में पास करकर जीडी / पीआई राउंड भी क्लियर करना चाहिए।
• साथ ही कुछ कॉलेज उम्मीदवारों को उसी क्षेत्र में कुछ कार्य अनुभव रखने या 27 - 45 वर्ष के बीच आयु सीमा निर्धारित करने के लिए कहते हैं।

एमडी रेडियोडायग्नोसिस: एडमिशन प्रोसेस

भारत में एमडी रेडियोडायग्नोसिसका लगभग सभी सस्थानों में एडमिशन प्रोसेस अलग-अलग है। कुछ कॉलेज इस कोर्स में मेरिट बेस्ड एडमिशन देते है तो वहीं कुछ कॉलेज राष्ट्रीय स्तर पर नीट-पीजी या राज्य या स्वयं के स्तर पर एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करते हैं।
जिसके लिए उम्मीदवार कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा, प्रवेश तिथियों और शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के नाम के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी वेबसाइट पर प्रदर्शित की जाएगी या ईमेल के माध्यम से अधिसूचित की जाएगी।

एमडी रेडियोडायग्नोसिस: एडमिशन के लिए आवश्यक दस्तावेज

• 12वीं का सर्टिफिकेट और मार्कशीट
• एंट्रेंस एग्जाम स्कोर शीट (यदि लागू हो)
• ग्रैजुएशन सर्टिफिकेट एंड मार्कशीट
• कॉलेज लिविंग सर्टिफिकेट
• माइग्रेशन सर्टिफिकेट
• प्रोविजनल सर्टिफिकेट
• पासपोर्ट आकार के 5 रंगीन फोटोग्राफ
• जाति / जनजाति प्रमाण पत्र (एससी / एसटी उम्मीदवार के लिए) / शारीरिक रूप से विकलांग प्रमाण पत्र।

एमडी रेडियोडायग्नोसिस: सिलेबस

• रेस्पिरेटरी सिस्टम
• मैमोग्राफी और ब्रेस्ट इंटरवेंशन
• गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल (जीआईटी)
• प्रैक्टिकल शेड्यूल- फिजिक्स
• जेनिटो युरिनरी सिस्टम
• कार्डियोवैस्कुलर रेडियोलॉजी
• न्यूरो - रेडियोलॉजी
• रेडियोलॉजी इमरजेंसी मेडिसिन
• जनरल रेडियोलॉजी
• एनाटोमी
• हेपाटो - बिलियरी - पेनकेट्रीक सिस्टम
• प्रैक्टिकल रेडियोग्राफी
• मसक्यूलोस्केलेटल सिस्टम
• पैथोलॉजी
• कंट्रास्ट मीडिया
• बेसिक साइंस रिलेटेड टू द स्पेशलिटी ऑफ रेडियो- डायगोन

एमडी रेडियोडायग्नोसिस: करियर स्कोप

एमडी रेडियोडायग्नोसिस कोर्स पूरा करने के बाद छात्र सरकारी व प्राइवेट दोनों ही क्षेत्रों में अस्पतालों, वैज्ञानिक अध्ययन, प्राइवेट क्लीनिक, रिसर्च सेंटर आदि में नौकरी पा सकते हैं। जिसमें की रेडियोग्राफर, रेडियोलॉजिस्ट, हेल्थ डायग्नोस्टिक्स टेक्नोलॉजिस्ट के रूप में छात्र अपना करियर विकसित कर सकते है। बता दें कि रेडियोलॉजी तकनीशियन 12 से 17 लाख तक सालाना वेतन पा सकते हैं जो कि अनुभव और विशेषज्ञता के साथ बढ़ता जाता है।
एमडी रेडियोडायग्नोसिस करने के बाद छात्र प्रमुख संगठनों और विदेशों में भी शोध कार्य के लिए जा सकते हैं। आजकल बहुत से प्राइवेट मेडिकल संस्थान है जो एमडी रेडियोडायग्नोसिस की मांग कर रहे हैं और अच्छा वेतन देते हैं। निम्नलिखित कुछ जॉब प्रोफाइल है जिनके लिए आप इस कोर्स को पूरा करने के बाद आवेदन करते हैं।
• रेडियोग्राफर
प्रति वर्ष औसत वेतन 3,00,000 से 29,00,000 तक
• रेडियोलॉजिस्ट
प्रति वर्ष औसत वेतन 19,00,000 से 22,00,000 तक
• हेल्थ डायग्नोस्टिक्स टेक्नोलॉजिस्ट
प्रति वर्ष औसत वेतन 13,00,000 से 35,00,000 तक
• रेडियोलॉजी तकनिशियन
प्रति वर्ष औसत वेतन 17,00,000 से 21,00,000 तक

भारत में एमडी रेडियोडायग्नोसिस के लिए टॉप कॉलेज की सूची

एमडी रेडियोडायग्नोसिस की औसत फीस सरकारी कॉलेजों में प्रति वर्ष 27,000 - 13,00,000 लाख के बीच हो सकती है, जबकि प्राइवेट कॉलेजों में इसकी फीस 20 से 60 लाख तक प्रति वर्ष हो सकती है। भारत के एमडी रेडियोडायग्नोसिस के टॉप कॉलेजों की सूची निम्नलिखित है।

  1. केपीसी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, जादवपुर
  2. वीआईएमएस बैंगलोर - वैदेही इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च सेंटर
  3. श्री गुरु गोबिंद सिंह त्रिशताब्दी विश्वविद्यालय, गुड़गांव
  4. बीजेएमसी पुणे - बीजे गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज
  5. एनएमसीएच सासाराम - नारायण मेडिकल कॉलेज और अस्पताल
  6. श्रीमती एनएचएल म्युनिसिपल मेडिकल कॉलेज, अहमदाबाद
  7. एमजीआईएमएस सेवाग्राम - कस्तूरबा हेल्थ सोसायटी महात्मा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान
  8. स्कूल ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च, ग्रेटर नोएडा
  9. डॉ बीआर अंबेडकर मेडिकल कॉलेज, बैंगलोर
  10. एसजीटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल और अनुसंधान संस्थान, गुड़गांव
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
MD Radiodiagnosis or Doctorate of Medicine Radiodiagnosis is a doctoral level course which is conducted for a duration of 3 years. These courses are focused on subjects like Pathology, Physiology, Anatomy etc. To take admission in MD Radiodiagnosis, students are required to complete an MBBS course from MCI recognized university with minimum 55% marks in aggregate.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+