आज के इस आर्टिकल में हम आपको एमडी इन रेस्पिरेट्री मेडिसिन कोर्स से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी से अवगत कराएंगे कि आखिर ये कोर्स किस लिए बनाया गया है, इसका सिलेबस क्या है। इसमें एडमिशन लेने के लिए क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए। इसका एडमिशन प्रोसेस क्या है, इसे करने के बाद आपके पास जॉब प्रोफाइल क्या होंगी और इस कोर्स को करने के लिए भारत के टॉप कॉलेज कौन से हैं।
एमडी इन रेस्पिरेट्री मेडिसिन कोर्स 2 साल की अवधि के साथ एक पोस्ट ग्रैजुएट लेवल की डिग्री है। जिसको की 6 महीने के 4 सेमेस्टर में बांटा गया है।
• कोर्स का नाम- एमडी इन रेस्पिरेट्री मेडिसिन
• कोर्स का प्रकार- पोस्ट ग्रैजुएशन
• कोर्स की अवधि- 2 साल
• एलिजिबिलिटी- एमसी द्वारा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस या उसके समान डिग्री।
• एडमिशन प्रोसेस- एंट्रेंस एग्जाम बेस्ड
• कोर्स फीस- 1,00,000 से 5,00,000 तक
• सैलरी- शुरुआती सालाना सैलरी 3 से 10 लाख तक
• रिक्रूटर्स- सरकारी अस्पताल, सैन्य सेवाएं, प्राइवेट क्लीनिक, प्राइवेट अस्पताल, मेडिकल कॉलेज और विश्वविद्यालय, गैर सरकारी संगठन आदि।
एमडी इन रेस्पिरेट्री मेडिसिन कोर्स: एलिजिबिलिटी
भारत में एमडी इन रेस्पिरेट्री मेडिसिन कोर्स में एडमिशन लेने के उम्मीदवारों के पास भारतीय चिकित्सा परिषद (एमसीआई) या किसी राज्य चिकित्सा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रैजुएशन यानि की एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस कोर्स में न्यूनतम 55% (एससी/एसटी/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 50%) अंक होना आवश्यक है। साथ ही एक साल की रोटेटिंग इंटर्नशिप करना भी अनिवार्य है। जिसके बाद उम्मीदवार एंट्रेंस एग्जाम देकर इस कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।
एमडी इन रेस्पिरेट्री मेडिसिन कोर्स: एडमिशन प्रोसेस
एमडी इन रेस्पिरेट्री मेडिसिन एडमिशन प्रोसेस कॉलेज से कॉलेज में भिन्न होती है। भारत में एमडी इन रेस्पिरेट्री मेडिसिन कोर्स का लगभग सभी सस्थानों में एडमिशन प्रोसेस अलग-अलग है। कुछ कॉलेज इस कोर्स में मेरिट बेस्ड एडमिशन देते हैं तो वहीं कुछ कॉलेज राष्ट्रीय स्तर पर नीट-पीजी या राज्य या स्वयं के स्तर पर एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करते हैं।
जिसके लिए उम्मीदवार कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा, प्रवेश तिथियों और शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के नाम के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी वेबसाइट पर प्रदर्शित की जाएगी या ईमेल के माध्यम से अधिसूचित की जाएगी।
एमडी इन रेस्पिरेट्री मेडिसिन कोर्स: एंट्रेंस एग्जाम
एमडी इन रेस्पिरेट्री मेडिसिन कोर्स में एडमिशन के लिए कॉलेज द्वारा के लिए विभिन्न एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किए जाते हैं। कुछ प्रमुख एंट्रेंस एग्जाम का उल्लेख नीचे किया गया है:
• पोस्ट ग्रैजुएशन कोर्स के लिए नीट पीजी (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा) का एग्जाम
• एम्स पीजी (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) पोस्ट ग्रैजुएशन एंट्रेंस एग्जाम
• सीएमसी वेल्लोर पीजी (सीएमसी वेल्लोर पोस्ट ग्रेजुएट प्रवेश परीक्षा)
• पीजीआईएमईआर प्रवेश परीक्षा (पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च)
• जिपमर पीजी (जिपमर पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस एग्जाम)
• सीओएमईडीके पीजी मेडिकल प्रवेश
• यूपीएसईई (उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा)
• ऑल इंडिया पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम
एमडी इन रेस्पिरेट्री मेडिसिन: एडमिशन के लिए आवश्यक दस्तावेज
• 12वीं का सर्टिफिकेट और मार्कशीट
• एंट्रेंस एग्जाम स्कोर शीट (यदि लागू हो)
• ग्रैजुएशन सर्टिफिकेट एंड मार्कशीट
• कॉलेज लिविंग सर्टिफिकेट
• माइग्रेशन सर्टिफिकेट
• प्रोविजनल सर्टिफिकेट
• पासपोर्ट आकार के 5 रंगीन फोटोग्राफ
• जाति / जनजाति प्रमाण पत्र (एससी / एसटी उम्मीदवार के लिए) / शारीरिक रूप से विकलांग प्रमाण पत्र।
एमडी इन रेस्पिरेट्री मेडिसिन: सिलेबस
सेमेस्टर I
• स्ट्रक्चर एंड फंक्शन ऑफ रेस्पिरेटरी सिस्टम, कार्डियोवैस्कुलर सिस्टम, एंड मीडियास्टिनम
• एयरवेज
• थोरैसिक ट्यूमर
• नॉन-टीबी रेस्पिरेटरी इंफेक्शन
• ट्यूबरक्लॉसिस
• पलमोनरी वैसक्यूलर डिजीज
• ऑक्यूपेशनल एंड एनवायरमेंटल डिजीज
• फैलाना पैरेन्काइमल (अंतरालीय) लंग डिजीज
सेमेस्टर II
• लैट्रोजेनिक डिजीज
• एक्यूट इंजरी
• रेस्पिरेटरी फेलियर
• प्ल्यूरल डिजीज
• डिजीज ऑफ द चेस्ट वॉल एंड रेस्पिरेट्री मसल्स इंक्लूडिंग द डाइफाग्राम
• मीडियास्टिनल डिजीज एक्सक्लूडिंग ट्यूमर
• प्लयूरो-पल्मोनरी मेनिफेस्टेटसन्स ऑफ सिस्टमिक/एक्स्ट्रा-पल्मोनरी डिसऑर्डर
• जेनेटिक एंड डेवलपमेंट डिसऑर्डर
सेमेस्टर III
• रेस्पिरेट्री डिजीज एंड प्रेगनेंसी
• एलर्जी डिजीज
• ईोसिनोफिलिक डिजीज
• स्लीप रिलेटीड डिसऑर्डर
• इम्यूनोडिफ़िशिएंसी डिसऑर्डर
• ऑरफन लंग डिजीज
• लक्षण और संकेत
• पल्मोनरी फंक्शन टेस्टिंग
सेमेस्टर IV
• पल्मोनरी फंक्शन टेस्टिंग
• विभिन्न प्रक्रियाएं
• उपचार के तरीके और रोकथाम के उपाय
• कोर जेनेरिक एबिलिटी
• थीसिस
एमडी इन रेस्पिरेट्री मेडिसिन: जॉब फिल्ड
• सरकारी और प्राइवेट अस्पताल
• मिलिट्री सर्विस
• एनजीयो
• हेल्थ केयर सेंटर
• प्राइवेट क्लीनिक
• मेडिकल लैब
• मेडिकल कॉलेज एंड इंस्टीट्यूट, आदि।
एमडी इन रेस्पिरेट्री मेडिसिन: जॉब प्रोफाइल
• रेस्पिरेट्री थेरेपिस्ट
प्रति वर्ष 4,00,000 से 15,00,000 तक का वेतन
• नेशनल कंसल्टेंट
प्रति वर्ष 4,00,000 से 10,00,000 तक का वेतन
• टेक्निकल असिस्टेंट
प्रति वर्ष 3,00,000 से 9,00,000 तक का वेतन
• लेक्चरर
प्रति वर्ष 3,00,000 से 7,00,000 तक का वेतन
• जूनियर रिसर्च साइंटिस्ट
प्रति वर्ष 3,00,000 से 7,00,000 तक का वेतन
• प्रोफेसर
प्रति वर्ष 4,00,000 से 8,00,000 तक का वेतन
एमडी इन रेस्पिरेट्री मेडिसिन के टॉप कॉलेज की सूची निम्नलिखित है
• अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स)
• क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज (सीएमसी)
• सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज (AFMC)
• मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज
• मद्रास मेडिकल कॉलेज (एमएमसी)
• जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च
• लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज (एलएचएमसी)
• ग्रांट मेडिकल कॉलेज (जीएमसी)
• किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू)
• श्री रामचंद्र विश्वविद्यालय
• सेठ जीएस मेडिकल कॉलेज (जीएसएमसी)
• सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी)
• आयुर्विज्ञान संस्थान (आईएमसी)
• महात्मा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (एमजीआईएमएस)
• लोकमान्य तिलक नगर मेडिकल कॉलेज (एलटीएमएमसी)
• क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज (सीएमसी)
• उस्मानिया मेडिकल कॉलेज (ओएमसी)
• बायराम जीजीभॉय गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (बीजेएमसी)
• स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (IPGMER)
• बैंगलोर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (बीएमसीआरआई)
• बीजे मेडिकल कॉलेज (बीजेएमसी)
• सरकारी मेडिकल कॉलेज / राजिंद्र अस्पताल (जीएमसीपी)