एमडी एनेस्थिसियोलॉजी या डॉक्टरेट ऑफ मेडिसिन एनेस्थिसियोलॉजी एक डॉक्टरेट स्तर का कोर्स है जो 2 साल की अवधि के लिए किया जाता है। एनेस्थिसियोलॉजी का ये कोर्स दवाओं के उपयोग पर केंद्रित है जो असंवेदनशीलता पैदा करके दर्द को कम करता है। एमडी एनेस्थिसियोलॉजी में एडमिशन लेने के लिए इच्छुक छात्रों को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से न्यूनतम कुल 55% अंकों के साथ एमबीबीएस कोर्स पूरा करना आवश्यक है। भारत में एमडी एनेस्थिसियोलॉजी कॉलेजों में एडमिशन लेने के लिए नीट पीजी का एंट्रेंस एग्जाम पास करना होता है।
बता दें कि ग्रैजुएशन करने के बाद बहुत से ऐसे छात्र होते हैं जो कि आगे पोस्ट ग्रैजुएशन के लिए एप्लाई करते हैं तो वहीं बहुत से छात्र ऐसे भी होते हैं जो कि ग्रैजुएशन के बाद जॉब करने लग जाते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको एमडी एनेस्थिसियोलॉजी से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी से अवगत कराएंगे कि आखिर ये कोर्स किस लिए बनाया गया है, इसका सिलेबस क्या है। इसमें एडमिशन लेने के लिए क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए। इसका एडमिशन प्रोसेस क्या है, इसे करने के बाद आपके पास जॉब प्रोफाइल क्या होंगी और इस कोर्स को करने के लिए भारत के टॉप कॉलेज कौन से हैं।
एमडी एनेस्थिसियोलॉजी कोर्स
• कोर्स का नाम- डॉक्टरेट ऑफ मेडिसिन में एनेस्थिसियोलॉजी
• कोर्स का प्रकार- डॉक्टरेट
• कोर्स की अवधि- 2 साल
• एलिजिबिलिटी- ग्रैजुएशन पास
• एडमिशन प्रोसेस- मेरिट बेस्ड/ एंट्रेंस एग्जाम बेस्ड
• कोर्स फीस- 2 लाख से 5 लाख तक
• अवरेज सेलरी- 50,000 से 3 लाख तक
• जॉब प्रोफाइल- रजिस्ट्रार, कंस्लटेंट, एनेस्थेटिस्ट, सिनियर रजिस्ट्रार आदि।
• टॉप रिक्रूटर्स- कॉलेज और विश्वविद्यालय, अस्पताल, प्राइवेट क्लीनिक आदि।
एमडी एनेस्थिसियोलॉजी: एलिजिबिलिटी
• किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मेडिकल क्षेत्र में एमबीबीएस या उसी के सामान किसी ग्रैजुएट कोर्स की डिग्री होना आवश्यक है।
• एमडी एनेस्थिसियोलॉजी कोर्स करने के लिए एमबीबीएस डिग्री में न्यूनतम 55% अंक प्राप्त होने चाहिए।
• उम्मीदवारों को ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से नीट-पीजी एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन करना चाहिए।
• जिसके बाद उम्मीदवारों को नीट-पीजी परीक्षा में पास करकर जीडी / पीआई राउंड भी क्लियर करना चाहिए।
एमडी एनेस्थिसियोलॉजी: एडमिशन प्रोसेस
भारत में एमडी एनेस्थिसियोलॉजी का लगभग सभी सस्थानों में एडमिशन प्रोसेस अलग-अलग है। कुछ कॉलेज इस कोर्स में मेरिट बेस्ड एडमिशन देते है तो वहीं कुछ कॉलेज राष्ट्रीय स्तर पर नीट-पीजी या राज्य या स्वयं के स्तर पर एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करते हैं।
जिसके लिए उम्मीदवार कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा, प्रवेश तिथियों और शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के नाम के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी वेबसाइट पर प्रदर्शित की जाएगी या ईमेल के माध्यम से अधिसूचित की जाएगी।
एमडी एनेस्थिसियोलॉजी: एडमिशन के लिए आवश्यक दस्तावेज
• 12वीं का सर्टिफिकेट और मार्कशीट
• एंट्रेंस एग्जाम स्कोर शीट (यदि लागू हो)
• ग्रैजुएशन सर्टिफिकेट एंड मार्कशीट
• कॉलेज लिविंग सर्टिफिकेट
• माइग्रेशन सर्टिफिकेट
• प्रोविजनल सर्टिफिकेट
• पासपोर्ट आकार के 5 रंगीन फोटोग्राफ
• जाति / जनजाति प्रमाण पत्र (एससी / एसटी उम्मीदवार के लिए) / शारीरिक रूप से विकलांग प्रमाण पत्र।
एमडी एनेस्थिसियोलॉजी: सिलेबस
• ह्यूमन एनाटॉमी एंड फिजियोलॉजी
• फार्माकोलॉजी
• पैथॉफिजियोलॉजी ऑफ़ वेरियस डिजीज
• मेडिसिन
• फिजिक्स
• प्रियोपरेटिव एनसथीसिया मैनेजमेंट
• थ्यौरी एंड प्रैक्टिस ऑफ वेरयस टैक्नीक/ आसपेक्टस ऑफ रूटिन एंड एमेरजेंसी केस ऑफ जनरल एनेस्थीसिया
• हिस्ट्री ऑफ एनेस्थीसिया
• एयरवेज मैनेजमेंट
• बेसिक एंड एडवांस कार्डियोपलमोनरी एंड सेरेब्रल रेसिटेशन
• एसिड-बेस एंड फ्लयूड मैनेजमेंट
• एरटिरियल, सेंट्रल वेनोसेस एंड पी.ए. लाइंस
• एनेस्थेटिक ड्रग्स यूज्ड इन प्रीऑपरेटिव केयर
• ईक्यूपमेंट्स
• मेडिकल गैस
• डेकेयर/ आउट पेसेंट एनेस्थीसिया
• रिमोट लोकेशन एनेस्थीसिया
• इमरजेंसी एनेस्थीसिया
• एडवांस ट्रोमा लाइफ स्पोर्ट
• ऑक्यूपेशनल हाजार्ड्स
• सेफ्टी इन एनेस्थीसिया
• एनेस्थीसिया में रिकॉर्ड रखना
• मेडिकल ऑडिट
• क्वालिटी एश्योरेंस
• एनेस्थीसिया स्टैंडर्ड
• मेडिको लीगल आस्पेक्ट्स ऑफ एनेस्थीसिया
• एथिक्स इन एनेस्थीसिया
• प्रिंसिपल्स ऑफ एविडेंस बेस्ड मेडिसिन
• बेसिक रिसर्च मेथाडोलॉजी एंड क्लिनिकल ट्रायल
• बायोस्टैटिक्स
• कंप्यूटर
• मॉनिटर्ड एनेस्थीसिया
• लेबर एनाल्जेसिया
• पेन रिलीफ
• क्रिटिकल केयर प्रैक्टिस
एमडी एनेस्थिसियोलॉजी: जॉब प्रोफाइल
• लेक्चरआर
प्रति वर्ष औसत वेतन 7,00,000 से 8,00,000 तक
• क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट
प्रति वर्ष औसत वेतन 8,00,000 से 10,00,000 तक
• एनेस्थेटिस्ट
प्रति वर्ष औसत वेतन 7,00,000 से 9,00,000 तक
• कंस्लटेंट
प्रति वर्ष औसत वेतन 6,00,000 से 8,00,000 तक
• कंटेंट राइटर (मेडिकल)
प्रति वर्ष औसत वेतन 3,00,000 से 4,00,000 तक
भारत में एमडी एनेस्थिसियोलॉजी के लिए टॉप कॉलेज की सूची
एमडी एनेस्थिसियोलॉजी की औसत फीस 2 लाख से 5 लाख तक के बीच हो सकती है। भारत के टॉप एमडी एनेस्थिसियोलॉजी कॉलेजों की सूची निम्नलिखित है
• ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस - [एम्स], नई दिल्ली
• क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज - [सीएमसी], वेल्लोर
• आर्मड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज - [एएफएमसी], पुणे
• कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज - [केएमसी], मंगलौर
• मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज - [एमएएमसी], नई दिल्ली
• जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पांडिचेरी
• लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज - [एलएचएमसी], नई दिल्ली
• मद्रास मेडिकल कॉलेज - [एमएमसी], चेन्नई
• ग्रांट मेडिकल कॉलेज - [जीएमसी], मुंबई
• किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी - [केजीएमयू], लखनऊ
• श्री रामचंद्र विश्वविद्यालय, चेन्नई
• सेठ जीएस मेडिकल कॉलेज - [जीएसएमसी], मुंबई
• सरकारी मेडिकल कॉलेज - [जीएमसी], अमृतसर
• चिकित्सा विज्ञान संस्थान - [आईएमएस], वाराणसी
• महात्मा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान - [एमजीआईएमएस], वर्धा
• लोकमान्य तिलक नगर मेडिकल कॉलेज- [एलटीएमएमसी], मुंबई
• क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज - [सीएमसी], लुधियाना
• उस्मानिया मेडिकल कॉलेज - [ओएमसी], हैदराबाद
• बायरामजी जीजीभॉय गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज - [बीजेएमसी], पुणे
• बैंगलोर मेडिकल कॉलेज और अनुसंधान संस्थान - [बीएमसीआरआई], बैंगलोर