मास्टर ऑफ फार्मेसी (एमफार्मा) में करियर (Career in Master of Pharmacy (MPharm) After Graduation)

मास्टर ऑफ फार्मेसी (एमफार्मा) दो साल की अवधि के साथ पोस्ट ग्रैजुएट लेवल की डिग्री है। ये कोर्स पूरी तरह दवा विज्ञान पर आधारित है जिसमें की छात्रों को दवाओं से संबंधित थ्योरिटिक्ल, टेक्नीकल व प्रैक्टिकल नॉलेज ती जाती है। यह कोर्स छात्रों में फार्मास्युटिकल रिसर्च करने के लिए जिज्ञासा भी विकसित करता है।

बता दें कि ग्रैजुएशन करने के बाद बहुत से ऐसे छात्र होते हैं जो कि आगे पोस्ट ग्रैजुएशन के लिए एप्लाई करते हैं तो वहीं बहुत से छात्र ऐसे भी होते हैं जो कि ग्रैजुएशन के बाद जॉब करने लग जाते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको एमएससी मास्टर ऑफ फार्मेसी से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी से अवगत कराएंगे कि आखिर ये कोर्स किस लिए बनाया गया है, इसका सिलेबस क्या है। इसमें एडमिशन लेने के लिए क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए। इसका एडमिशन प्रोसेस क्या है, इसे करने के बाद आपके पास जॉब प्रोफाइल क्या होंगी और इस कोर्स को करने के लिए भारत के टॉप कॉलेज कौन से हैं।

मास्टर ऑफ फार्मेसी (एमफार्मा) में करियर
कार्स का नाम
एमफार्मा (मास्टर ऑफ फार्मेसी)
कोर्स लेवलपोस्ट ग्रैजुएशन
कोर्स अवधि2 साल
एग्जाम टाइपसेमेस्टर
कोर्स एलिजिबिलिटी
किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बीफार्मा में कम से कम 50% अंको के साथ डिग्री
एडमिशन प्रोसेस
एंट्रेंस एग्जाम या मेरिट बेस्ड
कोर्स फीस2,50,000 तक
सालाना औसत सैलरी
3,00,000 से 6,00,000 तक
जॉब प्रोफाइल
फार्मेसिस्ट, फार्मेकोलॉजीस्ट, फार्माकोग्नॉसी, ड्रग एंड क्वालिटी कंट्रोल, ऑन्कोलॉजी फार्मासिस्ट आदि।

एमफार्मा में एडमिशन लेने के लिए, उम्मीदवारों के पास बीफार्मा या उससे संबंधित कोर्स की डिग्री होना आवश्यक है। एमफार्मा का कोर्स पूरा करने के बाद छात्रों को सिप्ला, ल्यूपिन, बायोकॉन, वॉकहार्ट, अरबिंदो, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, नोवोजाइम आदि जैसी कंपनियों रिक्रूट किया जाता है। जिसमें की सालाना वेतन 3,00,000 से 6,00,000 तक के बीच दिया जाता है।

एमफार्मा: एलिजिबिलिटी

  • उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बीफार्मा डिग्री होनी चाहिए।
  • अंडर ग्रैजुएट डिग्री में न्यूनतम 55% अंक होने चाहिए।
  • आरक्षित वर्ग के लिए 5% अंकों तक की छूट लागू है।
  • राष्ट्रीय स्तर या यूनिवर्सिटी स्तर पर आयोजित होने वाले एंट्रेंस एग्जाम पास करने चाहिए।

एमफार्मा: एडमिशन प्रोसेस

भारत में एमफार्मा का लगभग सभी सस्थानों में एडमिशन प्रोसेस अलग-अलग होता है। कुछ कॉलेज इस कोर्स में मेरिट बेस्ड एडमिशन देते है तो वहीं कुछ कॉलेज राष्ट्रीय या राज्य या स्वयं के स्तर पर एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करते हैं। निम्नलिखित कुछ एंट्रेंस एग्जाम हैं जो भारत में मेडिकल कॉलेज द्वारा एम.फार्मा में एडमिशन लेने के लिए आयोजित की जाती है।

  • एनटीए द्वारा आयोजित जीपीएटी
  • एनआईपीईआर द्वारा आयोजित एनआईपीईआर जेईई
  • आंध्र विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एपी पीजीईसीईटी
  • आंध्र विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित टीएएनसीईटी
  • उस्मानिया विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित टीएस पीजीईसीईटी
  • ओडिशा संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित ओडिशा संयुक्त प्रवेश परीक्षा
  • अन्नामलाई विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एयू एआईएमआईआई
  • हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एचपी सीईटी

एमफार्मा: एडमिशन के लिए आवश्यक दस्तावेज

• 12वीं का सर्टिफिकेट और मार्कशीट
• एंट्रेंस एग्जाम स्कोर शीट (यदि लागू हो)
• ग्रैजुएशन सर्टिफिकेट एंड मार्कशीट
• कॉलेज लिविंग सर्टिफिकेट
• माइग्रेशन सर्टिफिकेट
• प्रोविजनल सर्टिफिकेट
• पासपोर्ट आकार के 5 रंगीन फोटोग्राफ
• जाति / जनजाति प्रमाण पत्र (एससी / एसटी उम्मीदवार के लिए) / शारीरिक रूप से विकलांग प्रमाण पत्र।

एमफार्मा को कई अलग विषयों में किया जा सकता है जैसे कि

• एम. फार्म फार्माकोग्नॉसी
• एम. फार्म फार्मेसी प्रैक्टिस
• एम. फार्म फार्मास्युटिकल बायोटेक्नोलॉजी
• एम. फार्म रेगुलेटरी एफेयर्स
• एम. फार्म फार्मास्युटिकल क्वालिटी एसयूरेंस
• एम. फार्म फार्मास्युटिकल एनालिसिस
• एम. फार्म फार्मास्युटिकल केमेस्ट्री
• एम. फार्म इंडस्ट्रियल फार्मेसी
• एम. फार्म फार्मास्युटिक्स

एमफार्मा: सिलेबस

• ड्रग रेगुलेटरी अफेयर्स
• एडवांसड फार्माक्यूटिक्स
• बायोलॉजिकल इवैल्यूएशन
• प्रोडक्ट डेवलपमेंट एंड फार्मूलेशन
• नॉवेल ड्रग एंड डिलिवरी सिस्टम
• बायोफर्मासिटिक्स और फार्माकोकाइनेटिक्स

एम फार्मा: टॉप रिक्रूटर्स

• अपोलो अस्पताल
• आईक्यूवीआईए
• तेवा फार्मास्यूटिकल्स
• एजी मेडिकल कम्युनिकेशंस
• सन फार्मास्यूटिकल्स
• नोवार्टिस
• नोवोजाइम
• सिप्ला
• डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज
• अरबिंदो
• ज़ाइडुस्काडिला
• ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स
• एबट इंडिया
• बायोकॉन
• वॉकहार्ट
• रैनबैक्सी
• अदानी समूह
• ताज फार्मास्यूटिकल्स, आदि

एम फार्मा: जॉब प्रोफाइल

• फार्मेसिस्ट
प्रति वर्ष औसत वेतन 2,50,000 तक
• फार्मेकोलॉजीस्ट
प्रति वर्ष औसत वेतन 4,80,000 तक
• फार्माकोग्नॉसी
प्रति वर्ष औसत वेतन 3,00,000 से 6,00,000 तक
• ड्रग एंड क्वालिटी कंट्रोल
प्रति वर्ष औसत वेतन 6,00,000 तक
• ऑन्कोलॉजी फार्मासिस्ट
प्रति वर्ष औसत वेतन 7,00,000 तक
• क्लीनिक प्रोजेक्ट मैनेजर
प्रति वर्ष औसत वेतन 9,90,000 तक
• मेडिकल राइटर
प्रति वर्ष औसत वेतन 4,20,000 तक
• रिसर्च साइंटिस्ट
प्रति वर्ष औसत वेतन 7,30,000 तक

भारत में मास्टर ऑफ फार्मेसी के लिए टॉप कॉलेज और उनकी फीस की सूची

कॉलेज के नामकॉलेज की फीस
जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली210,000
पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़29,400
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च90,500
इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी, मुंबई70,750
बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, पिलानी445,475
मणिपाल कॉलेज ऑफ फार्मास्युटिकल साइंस425,000
जेएसएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी253,250
जेएसएस एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च253,250
अन्नामलाई यूनिवर्सिटी103,260
बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मेसर265,000
शोभाबेन प्रतापभाई पटेल स्कूल ऑफ फार्मेसी एंड टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट
352,000
एसआरएम कॉलेज ऑफ फार्मेसी150,000
महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी ऑफ बड़ौदा1500
इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, निरमा यूनिवर्सिटी396,000
बनस्थली विद्यापीठ161,500
एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा120,000
पूना कॉलेज ऑफ फार्मेसी125,000
बॉम्बे कॉलेज ऑफ फार्मेसी216,568
दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंस एंड रिसर्च50,885
श्री रामचंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च1,50,000
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Master of Pharmacy (MPharm) is a Post Graduate level degree with a duration of two years. This course is completely based on the science of medicine, in which the students are given theoretical, technical and practical knowledge related to medicines. This course also develops curiosity in the students to do pharmaceutical research.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+