यदि आप 10वीं कक्षा पास कर चुके हैं और ये सोच रहे हैं की आपको आगे क्या करना चाहिए। तो चलिए आज हम आपके लिए इस आर्टिकल में 10वीं कक्षा पास करने के बाद किए जाने वाले कोर्स के बारे में बताते हैं। बहुत से छात्र ऐसे होते हैं जो कि 11वीं, 12वीं करने के बजाए सीधा 10वीं के बाद कोई कोर्स डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स करना चाहते हैं ताकि उन्हें कम समय में ही उस विषय का ज्ञान प्राप्त हो जाए और वो उन्हें अच्छी नौकरी मिल जाएं।
10वीं कक्षा के बाद कौन सी स्ट्रीम चुनें?
छात्रों को 10वीं कक्षा करने के बाद उनकी रुचि के अनुसार स्ट्रीम चुननी करना होता है। जो कि उनका भविष्य तय करती हैं की अब छात्र किस फिल्ड में अपना करियर बनाएगा। जरूरी नहीं की छात्र साइंस, कॉमर्स, आर्टस् में से किसी एक स्ट्रीम को चुनकर उसी में 12वीं करें। इसके आलावा भी बहुत से ऐसे डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स भी होते हैं जिन्हें 10वीं के बाद किया जा सकता है और जल्दी से नौकरी लगाई जा सकती है। इस आर्टिकल में हम आपके लिए 10वीं कक्षा पास करने के बाद सभी सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स की लिस्ट लेकर आए हैं।
10वीं के बाद आर्ट्स में किए जाने वाले डिप्लोमा कोर्स
• डिप्लोमा इन फाइन आर्ट्स
• डिप्लोमा इन कॉमर्शियल आर्ट्स
• डिप्लोमा इन ग्राफिक डिजाइनिंग
• सर्टिफिकेट कोर्स इन स्पोकन इंग्लिश
• सर्टिफिकेट कोर्स इन फंक्शनल इंग्लिश
• डिप्लोमा इन सोशल मीडिया मैनेजमेंट
• डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट
10वीं के बाद कॉमर्स में किए जाने वाले डिप्लोमा कोर्स
• सर्टिफिकेट इन एनिमेशन
• सर्टिफिकेट कोर्स इन टैली
• डिप्लोमा इन बैंकिंग
• डिप्लोमा इन रिस्क और इंसोरेंश
• डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन
• डिप्लोमा इन फाइनेंशियल अकाउंटिंग
• डिप्लोमा इन ई-अकाउंटिंग टैक्सेशन
10वीं के बाद साइंस में किए जाने वाले डिप्लोमा कोर्स
• डिप्लोमा इन इंफोरमेशन टेक्नॉलोजी
• क्राफ्टमैनशिप कोर्स इन फुड प्रोडकशन
• सर्टिफिकेट इन डीजल मैकेनिक्स
• डिप्लोमा इन डेंटल मैकेनिक्स
• डिप्लोमा इन डेंटल हाइजीनिस्ट
• डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
• डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग
आइए अब देखते हैं 10वीं कक्षा करने के बाद फेमस कोर्स की सूची
• डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग
• डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट
• डिप्लोमा इन जर्नलिज्म
• डिप्लोमा इन फोटोग्राफी
• डिप्लोमा इन साइकोलॉजी
• डिप्लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग
• डिप्लोमा इन फाइन आर्ट्स
• डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग
• डिप्लोमा इन ग्राफिक डिजाइनिंग
• डिप्लोमा इन वेब डेवलपमेंट
• डिप्लोमा इन वेब डिजाइनिंग
• डिप्लोमा इन गेम डिजाइनिंग
• डिप्लोमा इन बेकरी एंड कन्फेक्शनरी
• डिप्लोमा इन होटल रिसेप्शन एंड बुक कीपिंग
• डिप्लोमा इन फुड टेक्नोलॉजी
• डिप्लोमा इन इंफोरमेशन टेक्नोलॉजी
• डिप्लोमा इन मेकअप एंड ब्यूटी
• डिप्लोमा इन इवेंट मैनेजमेंट
• डिप्लोमा इन बिजनेस मैनेजमेंट
• डिप्लोमा इन मेराइन इंजीनियरिंग
• डिप्लोमा इन एनिमेशन
• डिप्लोमा इन टेक्सटाइल डिजाइनिंग
• डिप्लोमा इन लेदर डिजाइनिंग
10वीं के बाद शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स
• सर्टिफिकेट इन एनिमेशन
• सर्टिफिकेट कोर्स इन फंक्शनल/स्पोकन इंग्लिश
• सर्टिफिकेशन इन मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स
• डिप्लोमा इन कमर्शियल प्रैक्टिस
• डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी
• डिप्लोमा इन स्टेनोग्राफी
• डिप्लोमा इन लेदर टेक्नोलॉजी
• डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग
• डिप्लोमा इन 3डी एनिमेशन
10वीं के बाद ट्रैवल एंड टूरिज्म में कोर्स
यदि आप दुनिया घूमने के साथ-साथ यात्रा और पर्यटन में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इस स्ट्रीम में जाने के लिए आप 10वीं के बाद कौन-कौनसे कोर्स कर सकते हैं।
• डिप्लोमा इन बिजनेस मैनेजमेंट
• डिप्लोमा इन फुड टेक्नोलॉजी
• डिप्लोमा इन फुड एंड बेवरेज प्रोडक्शन
• डिप्लोमा इन होटल स्टोर्स मैनेजमेंट
• डिप्लोमा इन हॉस्पीटेलिटी मैनेजमेंट
• डिप्लोमा इ फ्रंट ऑफिस एंड रिसेप्शन मैनेजमेंट
10वीं के बाद आईटीआई कोर्स
• इलेक्ट्रीशियन
• रेडियोलॉजी टेक्नीशियन
• इंश्योरेंस एजेंट
• डिजिटल फॉटोग्राफर
• फैशन डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी
• स्विंग टेक्नोलॉजी
• टूल एंड डाई मेकिंग
• कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग आर्टिस्ट
10वीं के बाद इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी सें संबंधित डिप्लोमा कोर्स:
• डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग
• डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
• डिप्लोमा इन इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी
• डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग
• डिप्लोमा इन फुड टेक्नोलॉजी
• डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग
• डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग
• डिप्लोमा इन एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग में
• डिप्लोमा इन आर्किटेक्चरल असिस्टेंटशिप
• डिप्लोमा इन मेक्ट्रोनिक्स
• रबड़ टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा
10वीं कक्षा के बाद टॉप मेडिकल कोर्स की सूची
• डिप्लोमा इन हॉस्पिटल एस्सिटेंस
• डिप्लोमा इन रूरल हेल्थकेयर
• पैथोलॉजी लैब तकनीशियन
• डिप्लोमा इन पैरामेडिक नर्सिंग
• सर्टिफ्केट ऑफ नर्सिंग एस्सिटेंस
• डिप्लोमा इन फिजियोथेरेपी
• डिप्लोमा इन एक्स-रे टेक्नोलॉजी
• डिप्लोमा इन ईसीजी टेक्नोलॉजी
• डिप्लोमा इन रेडियोलॉजी
• डिप्लोमा इन डेंटल मैकेनिक्स
• डिप्लोमा इन फार्मेसी
10वीं के बाद आईटी और कंप्यूटर टेक्नोलॉजी कोर्स की लिस्ट
• डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन
• सर्टिफिकेट इन सोशल मीडिया मैनेजमेंट
• डिप्लोमा इन हार्डवेयर मैंनटेनेंस
• सर्टिफिकेट कोर्स इन सर्च इंजन मार्केटिंग
• डिप्लोमा इन कंप्यूटर तकनीशियन
• सर्टिफिकेट कोर्स इन एसईओ
• सर्टिफिकेट इन ग्राफिक/वेब डिजाइनिंग
• सर्टिफिकेट कोर्स इन प्रोग्रामिंग लैंगुएज
10वीं के बाद के टॉप 10 पॉलिटेक्निक कोर्स:
• डिप्लोमा इन कंप्यूटर प्रोग्रामिंग
• डिप्लोमा इन पेट्रोलियम इंजीनियरिंग
• डिप्लोमा इन टेक्सटाइल इंजीनियरिंग
• डिप्लोमा इन ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग
• डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग
• डिप्लोमा इन इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग
• डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग
• डिप्लोमा इन केमिकल इंजीनियरिंग
• डिप्लोमा इन एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग