Journalism Internship 2023: इन मीडिया संगठनों से साथ करें Paid इंटर्नशिप, दें अपने करियर को नई उठान

List of Journalism Internship 2023: जर्नलिज्म आज के समय में लाखों छात्रों की पहली पसंद है। कुछ छात्र कक्षा 12वीं के बाद जर्नलिज्म कोर्स में प्रवेश प्राप्त करते हें तो वहीं कुछ छात्र ग्रेजुएशन के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन में इस प्रोफेशनल कोर्स में शामिल होते हैं।

पत्रकारिता को समाज का महत्वपूर्ण स्तंभ माना जाता है। इसमें पत्रकार जनता के लिए खबरों की खोज करते हैं और देश-दुनिया में हो रही घटनाओं को प्रसारित करते हैं। आज के समय में ये जर्नलिज्म डिजिटल की ओर अपना रुख कर रहा है और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी पहुंच स्थापित कर रहा है।

Journalism Internship 2023: इन मीडिया संगठनों से साथ करें Paid इंटर्नशिप, दें अपने करियर को नई उठान

लेकिन कोर्स करने के बाद क्या? ये प्रश्न सबसे महत्वपूर्ण है। ये सच है कि जिन संस्थाओं से आप शिक्षा प्राप्त करते हैं, वो आपको इंटर्नशिप और प्लेसमेंट दोनों प्रदान करता है, लेकिन इसमें से कितने छात्रों के ये अवसर प्राप्त होता है।

प्रोफेशनल कोर्स पूरा करने के बाद नौकरी और इंटर्नशिप के लिए हजारो छात्र धक्के खा रहे होते हैं। इसमें से कई छात्र ऐसे हैं जिन्हें ढूंढने पर इंटर्नशिप तो मिलती है लेकिन अनपेड (Unpaid)। आज इस लेख में हम आपको कुछ पेड जर्नलिज्म इंटर्नशिप के बारे में बताएंगे, जिन्हें कर आप अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं।

फ्रेम्ड मीडिया इंटर्नशिप

एंकरिंग में करियर बनाने की है इच्छा तो नोएडा में स्थित फ्रेम्ड मीडिया से करें एंकरिंग इंटर्नशिप। इस इंटर्नशिप की अवधि केवल 2 महीने की है, जिसके लिए उम्मीदवारों को 7,000 रुपये से 10,000 रुपये का स्टाइपेंड प्राप्त होगा। इस इंटर्नशिप को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले उम्मीदवारों को कंपनी में परमानेंट पद सुरक्षित करने का अवसर प्राप्त होगा, जिसमें उनका सालाना पैकेज 2 लाख से 3 लाख रुपये का होगा। ये इंटर्नशिप हिंदी भाषा में होगी।

इंटर्नशिप के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 सितंबर की है।

एंकरिंग, वीडियो निर्माण और संपादन इंटर्नशिप

सॉल्यूशन वैली लाया है जर्नलिज्म छात्रों के लिए लाया है एंकरिंग, वीडियो निर्माण एंड संपादन इंटर्नशिप 2023। इस इंटर्नशिप की अवधि 3 महीने की है, जिसमें उम्मीदवारों को 10,000 रुपये की मासिक स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा। इंटर्नशिप के लिए उम्मीदवारों में एडोब आफ्टर इफेक्ट्स, डिजिटल मार्केटिंग और वीडियो एडिटिंग आनी चाहिए।

इस इंटर्नशिप के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 सितंबर 2023 की है।

दिल्ली के इस संस्थान से करें जर्नलिज्म इंटर्नशिप

यूनिमॉन्क्स पत्रकारिता इंटर्नशिप आपको दिल्ली में इंटर्नशिप करने का मौका देता है। यूनिमॉन्क्स पत्रकारिता इंटर्नशिप की अवधि केवल 4 महीने की होती है, जिसमें आपको प्रतिमाह 6,500 रुपये से लेकर 12,000 तक का स्टाइपेंड प्राप्त होता है। स्टाइपेंड की राशि उम्मीदवार की काबिलियत पर निर्भर करती है। इस इंटर्नशिप में आपको अपनी एंकरिंग स्किल को डेवलप करने के मौका मिलेगा।

यूनिमॉन्क्स पत्रकारिता इंटर्नशिप के लिए उम्मीदवार 11 सितंबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।

एंकरिंग और मीडिया प्रोडक्शन इंटर्नशिप

एंकरिंग और मीडिया प्रोडक्शन में जाने की है इच्छा तो आप 'ट्राई हेल्थ' संस्थान में कर सकते हैं इंटर्नशिप। इसका संस्थान मुंबई में स्थित है। इंटर्नशिप की अवधि केवल 3 महीने की है। इस इंटर्नशिप के लिए चयनित उम्मीदवारों को 10 से 12 हजार रुपये का स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा।

मुख्य तौर पर इंटर्नशिप महिला उम्मीदवारों के लिए है, जिनकी हिंदी भाषा पर पकड़ है। इंटर्नशिप के लिए आवेदन 12 सितंबर 2023 तक खुले हैं।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
List of Journalism Internship 2023: Journalism is the first choice of millions of students today. Thousands of students are in line for jobs and internships after completing professional courses. In such a situation, to further enhance your skills and get a good start in your career, you can do internship in a given organization, from which they also get monthly stipend. Let us tell you the names of those internships…
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+