Job Tips After Career Break: करियर में लंबे गैप के बाद जॉब हासिल करना मुश्किल काम है। अगर आप भी एक लंबे ब्रेक के बाद फिर से अपना करियर स्टार्ट करना चाहते है तो आज हम आपको कुछ टिप्स देने जा रहे है। दरअसल करियर में लंबे ब्रेक के बाद जॉब ढूंढना एक मुश्किल काम है। हर साल जॉब मार्केट में लाखों फ्रैशर दाखिल होते है जिसकी वजह से आपके लिए कॉम्पिटिशन और भी बढ़ जाता है। हालांकि लंबे गैप के बाद नौकरी हासिल करना थोड़ा मुश्किल जरूर है लेकिन नामुमकिन नही। अगर आप सही तरीके से नौकरी के लिए कोशिश करेंगे तो लंबे गैप के बाद भी आपको आसानी से जॉब मिल जाएगी। यहां पर हम आपको कुछ टिप्स देने जा रहे है जो करियर ब्रेक के बाद आपको जॉब दिलाने में मदद करेंगे।
तो आइये जानते है कैसे हासिल करें करियर ब्रेक के बाद नौकरी (Job Tips After Career Break)-
1.रिज्यूमे रखे अपडेट-
किसी भी नौकरी को हासिल करने के लिए आपके पास एक बेहतरीन रिज्यूमे होना जरूरी है। लंबे समय के बाद नौकरी ढूंढने निकले है तो सबसे पहला काम है अपने रिज्यमे को पूरी तरह अपडेट करना। आप किसी नए रिज्यूमे फॉर्मेट की मदद से अपना रिज्यूमे अपडेट करें। इस रिज्यूमे में आप अपने एजुकेशन और एक्सपीरियंस के साथ ही उस लंबे गैप के बारे में भी शॉर्ट में जरूर लिखें। इसके अलावा आप अपने रिज्यूमे में स्किल्स, हॉबी और कोई अवार्ड मिला हो उसके बारे में भी लिखे।
2.ज्यादा ऑप्शन्स का करें इस्तेमाल-
नई नौकरी ढूंढने के दौरान प्रयासों को सिमित नही रखे। अच्छा रहेगा की आप किसी के रिफरेंस से जाने के अलावा ऑनलाइन जॉब वेबसाइट और सोशल मिडिया प्लेटफार्म का भी इस्तेमाल करे इससे आपको जॉब मार्केट का अनुभव होगा। इसके अलावा आप अपने पुराने कलिग, बॉस और कॉन्टैक्ट की भी मदद लें जिससे आपको जॉब मिलने में आसानी होगी।
3.दिखायें अपनी काबिलियत-
लंबे समय के बाद नौकरी ढूंढना और फिर इंटरव्यू देना काफी मुश्किल भरा होता है। अगर ऐसे में आप इंटरव्यू में सिलेक्ट होना चाहते है तो अपने आपको नियोक्ता के सामने ऐसे पेश करें जैसे कि आप यहीं नौकरी करना चाहते है। इसके साथ ही नियोक्ता को ये भी बताएं कि इतने साल आप काम से दूर भले ही रहे हो लेकिन अभी भी आपको अपने काम में महारत हासिल है। कोशिश करें कि आप सामने वाले को ये भरोसा दिला पाएं कि लंबे समय के बाद भी आप ये काम करने में सक्षम है और बिना शिकायत के काम कर सकते है।
4.मेहनत भी है जरूरी-
लंबे समय के बाद वापसी के लिए आपको थोड़ी मेहनत भी करनी पड़ेगी। क्योंकि आप इतने सालों से जॉब से दूर रहे है तो आपको अपने आपको अपडेट करना जरूरी है। आपकी फील्ड में क्या नए बदलाव आए है वर्कप्लेस पर अब कैसे काम होता है इसकी जानकारी पहले ही हासिल करलें ताकि इंटरव्यू के वक्त आपको दिक्कत ना आए।
5.सॉलिड जवाब होना जरूरी है-
इंटरव्यू में आपसे ये जरूर पूछा जाएगा कि आप लंबे गैप के बाद वापिस क्यों आना चाहते है उस समय आपके पास इसका सॉलिड जवाब होना जरूरी है। इसके साथ ही आपसे ये भी पूछा जाएगा कि आपने सालों पहले अपनी पुरानी नौकरी क्यों छोड़ी थी। आपके पास इन सवालों के सॉलिड जवाब होना जरूरी है ताकि आप इंटरव्यू में अपनी बात अच्छे से रख सके।
6.सैलरी में समझौता भी करना पड़ सकता है-
लंबे गैप के बाद आपको सैलरी से समझौता करना पड़ सकता है। दरअसल लंबे समय के बाद नौकरी हासिल करना आपकी जरूरत है इसलिए नियोक्ता सैलरी के लिए आपको कम से कम में राजी करना चाहेगा। ऐसे समय में सैलरी को लेकर थोड़ी रिसर्च जरूर कर लें, इसके अलावा ये भी देखे की आपको दूसरों से कितनी कम सैलरी ऑफर की जा रही है। थोड़ा ऊपर नीचे चल जाता है इसलिए उस नौकरी के लिए हाँ कर दे क्योंकि लंबे समय के बाद आपको नौकरी मिली तो सही।