लंबे गैप के बाद नौकरी हासिल करने के टिप्स

how to find a job after a long gap

By Sudhir

अगर आप भी उन लोगों में से एक है जो लंबे समय से जॉब नही कर रहे है लेकिन अब जॉब करने का मन है तो आपको जॉब मिलना थोड़ा मुश्किल है। दरअसल नौकरी में लंबे ब्रैक के बाद जॉब ढूंढना लोगों के लिए मुसीबत बन जाता है, क्योंकि जॉब मार्केट में एक फ्रैशर को आसानी से नौकरी मिल जाएगी लेकिन लंबे समय से जॉब से दूर शख्स को फिर से जॉब मार्केट में आने के लिए काफी पापड़ बेलने पड़ते है। दरअसल जॉब से संतुष्टि नही मिलने के कारण कुछ लोग नौकरी छोड़ देते है तो वहीं कुछ लोग परिवार और खुद को समय देने के लिए जॉब से दूर चले जाते है। लेकिन जब लंबे गैप के बाद यही लोग जॉब ढूंढने निकलते है तो इन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

आपको बता दें कि हर साल जॉब्स और प्रोफेशनल करियर में बदलाव आ रहे है जिससे लंबे गेप के बाद नौकरी ढूंढने वाले इन बदलावों के हिसाब से खुद को ढाल नही पाते है जिसकी वजह से इन लोगों को फिर से प्रोफेशनल करियर में वापसी करने में काफी मशक्कत करना पड़ता है। हालांकि लंबे समय के बाद नौकरी हासिल करना थोड़ा मुश्किल जरूर है लेकिन इंपोसिबल नही। क्योंकि इस दुनिया में ऐसा कुछ भी इंपोसिबल नही है जो हासिल नही किया जा सकता तो फिर एक नौकरी हासिल करना छोटी सी बात है। अगर आप भी लंबे समय के बाद नौकरी ढूंढने निकले है तो निराश होने की जरूरत नही है। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे है जो आपको लंबे गैप के बाद भी नौकरी हासिल करने में मदद करेंगे।

तो आइये जानते है कैसे हासिल करें लंबे गैप के बाद नौकरी-

1.रिज्यूमे रखे अपडेट-

लंबे समय के बाद नौकरी ढूंढने निकले है तो सबसे पहला काम है अपने रिज्यमे को पूरी तरह अपडेट करना। आप किसी नए रिज्यूमे फॉर्मेट की मदद से अपना रिज्यूमे अपडेट करें। इस रिज्यूमे में आप अपने एजुकेशन और एक्सपीरियंस के साथ ही उस लंबे गैप के बारे में भी शॉर्ट में जरूर लिखें। इसके अलावा आप अपने रिज्यूमे में स्किल्स, हॉबी और कोई अवार्ड मिला हो उसके बारे में भी लिखे।

2.ज्यादा ऑप्शन्स का करें इस्तेमाल-

नई नौकरी ढूंढने के दौरान प्रयासों को सिमित नही रखे। अच्छा रहेगा की आप किसी के रिफरेंस से जाने के अलावा ऑनलाइन जॉब वेबसाइट और सोशल मिडिया प्लेटफार्म का भी इस्तेमाल करे इससे आपको जॉब मार्केट का अनुभव होगा। इसके अलावा आप अपने पुराने कलिग, बॉस और कॉन्टैक्ट की भी मदद लें जिससे आपको जॉब मिलने में आसानी होगी।

3.दिखायें अपनी काबिलियत-

लंबे समय के बाद नौकरी ढूंढना और फिर इंटरव्यू देना काफी मुश्किल भरा होता है। अगर ऐसे में आप इंटरव्यू में सिलेक्ट होना चाहते है तो अपने आपको नियोक्ता के सामने ऐसे पेश करें जैसे कि आप यहीं नौकरी करना चाहते है। इसके साथ ही नियोक्ता को ये भी बताएं कि इतने साल आप काम से दूर भले ही रहे हो लेकिन अभी भी आपको अपने काम में महारत हासिल है। कोशिश करें कि आप सामने वाले को ये भरोसा दिला पाएं कि लंबे समय के बाद भी आप ये काम करने में सक्षम है और बिना शिकायत के काम कर सकते है।

4.मेहनत भी है जरूरी-

लंबे समय के बाद वापसी के लिए आपको थोड़ी मेहनत भी करनी पड़ेगी। क्योंकि आप इतने सालों से जॉब से दूर रहे है तो आपको अपने आपको अपडेट करना जरूरी है। आपकी फिल्ड में क्या नए बदलाव आए है, वर्कप्लेस पर अब कैसे काम होता है इसकी जानकारी पहले ही हासिल करलें ताकि इंटरव्यू के वक्त आपको दिक्कत ना आए।

5.सॉलिड जवाब-

इंटरव्यू में आपसे ये जरूर पूछा जाएगा कि आप लंबे गैप के बाद वापिस क्यों आना चाहते है उस समय आपके पास इसका सॉलिड जवाब होना जरूरी है। इसके साथ ही आपसे ये भी पूछा जाएगा कि आपने सालों पहले अपनी पुरानी नौकरी क्यों छोड़ी थी। इन कुछ बातों का आपके पास सॉलिड जवाब होगा तो वही नई जॉब के लिए आपका भविष्य तय करेगा। इसलिए इन बातों के जवाब के लिए थोड़ा रिसर्च जरूर कर लें।

6.उम्मीद नही छोड़े-

इस दौरान आप उम्मीद बिल्कुल नही छोड़े क्योंकि लंबे समय के बाद आपको जॉब मिलने में थोड़ा समय जरूर लग सकता है लेकिन आपको नौकरी मिल के रहेगी। इसलिए नई नौकरी ढूंढने के दौरान पॉजिटिव बने रहे।

7.सैलरी में समझौता-

लंबे गैप के बाद आपको सैलरी से समझौता करना पड़ सकता है। दरअसल लंबे समय के बाद नौकरी हासिल करना आपकी जरूरत है इसलिए नियोक्ता सैलरी के लिए आपको कम से कम में राजी करना चाहेगा। ऐसे समय में सैलरी को लेकर थोड़ी रिसर्च जरूर कर लें, इसके अलावा ये भी देखे की आपको दूसरों से कितनी कम सैलरी ऑफर की जा रही है। थोड़ा ऊपर नीचे चल जाता है इसलिए उस नौकरी के लिए हाँ कर दे क्योंकि लंबे समय के बाद आपको नौकरी मिली तो सही।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
If you are one of those people who are not working for a long time but now have a job to do, then it is a bit difficult to get a job. In fact, finding a job after a long brack becomes a problem for people, because a fraser in the job market will get a job easily. But for a long time, a person far from the job has to face many troubles to come back into the job market.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+