Jobs Success Tips: यह एक बड़ा मिथ है कि एक्ट्रोवर्ट्स ही करिअर में सफल हो पाते हैं। द इंट्रोवर्टेड लीडर : बिल्डिंग ऑन योर क्वाइट स्ट्रेंथ की लेखिका डॉ. जेनिफर कन्नवीलर के मुताबिक अक्सर ऐसा माना जाता है कि नौकरियों में जोशीले, मिलनसार और जोखिम उठाने वाले लोगों को प्राथमिकता दी जाती है। कम बोलने वाले लोग (इंट्रोवर्ट्स) इस सांचे में फिट नहीं होते। यह धारणा गलत है, जो बात इंट्रोवर्ट्स को अलग बनाती है, वह यह है कि वे ज्यादा आत्मनिरीक्षण करते हैं और अपने एकांत से वे ऊर्जा प्राप्त करते हैं। उदाहरण के तौर पर गूगल के संस्थापक लैरी पेज, याहू की पूर्व सीईओ मारिसा मेयर, नवाजुद्दीन सिद्दीकी इंट्रोवर्ट होने के बावजूद कामयाब रहे हैं।
इंट्रोवर्ट
विशेषज्ञों की राय में इंट्रोवर्ट मुखर भले न हों लेकिन बेहतर रिसर्चर, बोलने से पहले सोचना, किसी स्थिति का आंकलन बेहतर ढंग से करना, लोगों को अच्छे से सुनना जैसी खूबियां इन्हें आगे बढ़ने में मदद करती हैं।
आईवॉज
कम्प्यूटर गीक टू कल्ट आइकन में स्टीव वोज्नियाक ने लिखा है, जितने भी आविष्कारकों और इंजीनियर्स से मैं मिला, वे शर्मीले व अपनी दुनिया में रहने वाले थे। वे बेस्ट कलाकार थे और एकांत में काम करके उन्होंने बेहतरीन रिजल्ट दिए थे। यह तथ्य इंट्रोवर्ट्स और क्रिएटिविटी के बीच एक मजबूत रिश्ते को दर्शाता है।
मल्टीटास्किंग
क्वाइट पावर की लेखिका सुजैन कैन के मुताबिक इंट्रोवर्ट्स कभी आकर्षण का केंद्र बनने की कोशिश नहीं करते। इसके बजाय वे अपने जीवन में कुछ विशेष लक्ष्यों पर ही फोकस करते हैं। अपने आइडियाज को खड़ा करने के लिए वे विशेषज्ञता हासिल करते हैं और उसमें सफल होते हैं। विशेषज्ञों की सलाह है कि अगर आप कम बोलते हैं तो आपको ऐसे अवसरों की तलाश करनी चाहिए जहां एक समय में आपको एक ही काम करना हो। ऐसे काम जो मल्टीटास्किंग हों या फिर जहां जल्दी-जल्दी अपना ध्यान एक से अधिक कामों में लगाना पड़े, उन्हें अंतर्मुखी स्वभाव के लोग बेहतर ढंग से नहीं कर पाते।
तकनीक
इंट्रोवर्ट्स को अगर एकांत में काम करने का मौका मिले तो वे ज्यादा सफल होते हैं। अब तकनीक के विस्तार से ऐसे मौके बढ़े हैं जहां दूसरों का दखल कम रहता है। ऑनलाइन जॉब्स में इंट्रोवर्ट्स का अच्छा प्रदर्शन देखा गया है। ऐसे में आपका इंट्रोवर्ट स्वभाव आपके लिए चुनौती नहीं होता बल्कि उस मौके तक पहुंचना चैलेंजिंग होता है जहां आप अपने स्वभाव की विशेषताओं का बेहतर इस्तेमाल कर सकें।
जॉब्स इंट्रोवर्ट्स
विशेषज्ञों के मुताबिक साइंस व रिसर्च के क्षेत्र में इन्हें अच्छे अवसर मिलते हैं। इसके अलावा लैंडस्केप डिजाइनर, वेटरनरी डॉक्टर, लाइब्रेरियन, थैरेपिस्ट, अकाउंटिंग मैनेजर, ऑडिटर, ग्राफिक डिजाइनर, लेखक, टेक्निकल राइटर, कंटेंट मैनेजर, फिल्ममेकर, आर्टिस्ट, फोटोग्राफर, अप्लाइड साइंटिस्ट, आईटी मैनेजर जैसे पद भी अंतर्मुखी स्वभाव के पेशवरों के लिए उपयुक्त हैं। यहां सैलरी भी दूसरी नौकरियों की तुलना में बेहतर है।