जो लोग इंजीनियर बनने का सपना देखते है उन लोगों की पहली प्राथमिकता होती है कि वे देश के किसी आईआईटी संस्थान से इंजीनियरिंग की डिग्री ले। लेकिन सबको आईआईटी के एंट्रेस एग्जाम में सफलता नही मिलती है। दरअसल सुनियोजित ढंग से की गई तैयारी से ही इस टफ एग्जाम में सफलता मिलती है। अगर आप भी किसी आईआईटी संस्थान से इंजीनियर बनने का सपना देखते है तो आज हम आपके लिए लेकर आए है कुछ जरूरी टिप्स जो आईआईटी एंट्रेस एग्जाम की तैयारी में आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकते है।
ये भी पढ़ें- वेडिंग प्लानर: उभरता हुआ सबसे आसान करियर विकल्प
तो आइये जानते है कैसे करनी है आईआईटी-जेईई की तैयारी और किन बातों का रखना है ध्यान-
1.न्यूमेरिकल सवाल-
अगर आप भी आईआईटी-जेईई के एग्जाम में अच्छा स्कोर करना चाहते है तो आपको न्यूमेरिकल सवालों पर अपनी पकड़ बनानी होगी। आपको रोजाना कम से कम 70-80 न्यमेरिकल सवालों को हल करने होंगे तब जाकर आपकी पकड़ बनेगी। लेकिन इस बात का ध्यान रहे कि न्यूमेरिकल सवाल किसी एक सब्जेक्ट के ही नही बल्कि फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स तीनों सब्जेक्ट के सवाल इसमें शामिल होना चाहिए। जब आप न्यूमेरिकल सवालों को हल कर रहे हो तो समयसीमा का भी ध्यान रखे ताकि एग्जाम में आप कम समय में ज्यादा से ज्यादा न्यूमेरिकल सवालों को हल कर सके।
2.फॉर्मूले और थ्यौरी के प्रश्न-
न्यूमेरिकल के बाद सबसे ज्यादा प्रश्न अगर आते है फॉर्मूले ओर थ्यौरी के। इसलिए फॉर्मूलो को याद करने के साथ थ्यौरी को पढ़ना जरूरी है। इस बात का ध्यान रहे कि टफ टॉपिक्ट पर आप ज्यादा से ज्यादा समय दें ताकि आपकी पकड़ बन सके। इसके अलावा सरल टॉपिक्स पर ध्यान देना भी जरूरी है क्योंकि आपके लिए स्कोरिंग टॉपिक यही हो सकते है।
3.टॉपिक्स लिस्ट-
अगर आप आईआईटी-जेईई में सफलता पाना चाहते है तो आपको टॉपिक्स की एक लिस्ट बनाना जरूरी है, ये फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स तीनों विषयों के साथ करें। अब ज्यादा मार्क्स वाले टॉपिक्स पर टिक कर लें और उनकी तैयारी अच्छे से करें।
4.रिफरेंस बुक की मदद-
आईआईटी एग्जाम के लिए रिफरेंस बुक की मदद लेना ना भूले। रिफरेंस बुक में आपको पूरे सिलेबस के सैंपल पेपर आसानी से मिल जाएंगे। इसके अलावा नई रिफरेंस बुक में प्रश्नों को हल करने की नई और शॉर्ट ट्रिक्स भी मिल जाती है।
5.स्ट्रीमलाइन प्रोसेस-
आईआईटी के एग्जाम में पूछे जाने वाले न्यूमेरिकल सवाल काफी टफ होते है इसलिए इनको हल करने के लिए स्ट्रीमलाइन प्रोसेस को अपनाना चाहिए। स्ट्रीमलाइन प्रोसेस से लॉजिकल सवालों को स्टेप बाई स्टेप हल करने में काफी मदद मिलती है।
6.रिविजन-
आईआईटी की तैयारी में रिविजन का खास महत्व है क्योंकि अगर आपने रिविजन नही किया तो आपकी एक साल की पूरी मेहनत बेकार जाएगी। इसलिए एग्जाम से कुछ दिन पहले फॉर्मूलों और कॉन्सेप्ट का अच्छे से रिविजन कर लें। इन फॉर्मूलों से नई तरह की प्रॉब्लम को सॉल्व करे, इससे आप फॉर्मूलों और कॉन्सेप्ट का इस्तेमाल करना सीख जाएंगे।
7.पिछले साल के पेपर-
एग्जाम कोई भी हो उसमें सफलता पाने का सबसे अच्छा तरीका है कि पछले सालों के प्रश्नपत्रों को हल करके देखा जाए। पिछले साल के प्रश्नपत्रों को हल करने से आपको एग्जाम के पैटर्न का पता लग जाएगा, साथ ही आपकी प्रैक्टिस भी हो जाएगी।
8.टाईम मैनेजमेंट-
आईआईटी जैसे टफ एग्जाम में सफलता हासिल करने के लिए आपको समय की अहमियत समझनी होगी। आपको टाईम मैनेजमेंट जरूर आना चाहिए इसके लिए आपको रोजाना प्रैक्टिस करनी है। प्रैक्टिस में एक दिन का भी गैप नही होना चाहिए। रोजाना प्रैक्टिस करने से आपको पता चल जाएगा कि आपमें कहां-कहां कमियां और इसके लिए आपको क्या करना है।
एजुकेशन, सरकारी नौकरी, कॉलेज और करियर से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी के लिए- सब्सक्राइब करें करियर इंडिया हिंदी