इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटि- इग्नू (IGNOU)ने नए प्रमुख पोस्टग्रेजुएट कोर्सेस शुरू किए है। इग्नू इन नए कोर्सेस को सोमवार, 11 जुलाई, 2022 को शुरू किया है। इग्नू द्वार शुरू किए कोर्स हैं हिंदी और तमिल में एमए पत्रकारिता और एमए मास कम्युनिकेशन (जनसंचार)। इससे पहले से ही इग्नू एमए मास कम्युनिकेशन कोर्स करवाता था लेकिन ये कोर्स अंग्रेजी भाषा में शुरू किया गया था। लेकिन इस साल इग्नू ने हिंदी और तमिल में भी इस कोर्स को शुरू करने का फैसला लिया। कोर्स 11 जुलाई 2022 से शुरू किया जा चुका है।
एनईपी 2022 की सिफारिश
हाल ही में इग्नु द्वारा जारी आधिकारिक बयान में "नेशनल एजुकेशन पॉलिसी- एनईपी" 2022 के तहत हुई सिफारिशों को ध्यान में रखते हुए इस कोर्स को शुरू किया गया है। इस कोर्स को दो भारतीय भाषाओं हिंदी और तमिल में शुरू किया गया है। इससे पहले ये कोर्स अंग्रेजी भाषा में शुरू किया जा चुका है।
कोर्स का शुभारंभ
इन कोर्सेस का शुभारंभ इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटि के वाइस चांसलर प्रोफेसर नागेश्वर राव द्वारा किया गया है। एक हाइब्रिड मोड समारोह में प्रोफेसर नागेश्वर राव और अन्य वरिष्ठ अतिथियों की मौजूदगी में इन कोर्सेस का शुभारंभ हुआ है। जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन के नए शुरू कोर्स स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड न्यू मीडिया स्टडीड इग्नु में पढ़ाए जाएंगे।
वाइस चांसलर प्रोफेसर नागेश्वर राव
इन नए कोर्स के लांच के दौरान कोर्सेस के बारे में बात करते हुए इग्नु के वाइस चांसलर प्रोफेसर नागेश्वर राव ने बताया कि कोर्स यदि मातृभाषा में हो तो शिक्षा और सीखने की इच्छा और प्रभावी हो जाती है। इसी बात को ध्यान में रख कर ये कोर्स मातृभाषा में उपलब्ध करवाने का प्रयत्न किया गया है। इस प्रोग्राम को शुरू करने का उद्देश्य विभिन्न भारतीय भाषाओं में शिक्षण प्रक्रिया को और सुविधाजनक बनाने का प्रयास करना है।
एमए जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन कोर्स करने की इच्छा रखने वाले छात्र इन कोर्स को ऑनलाइन और ओपन डिस्टेंस लर्निंग यानी ओडीएल मोड में कर सकते हैं।