IBPS PO 2018 Exam Tips In Hindi: अगर आप IBPS-PO 2018 प्रीलिम्स एग्जाम की तैयारी कर रहे है तो हम आपके लिए जरूरी टिप्स लेकर आए है। दरअसल अभी हाल ही में IBPS ने PO Exam 2018 के 4000 से ज्यादा पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। IBPS के इन पदों के लिए 4 सितंबर 2018 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। आपको बता दें कि IBPS PO Exam 2018 के जरिए आप 19 सरकारी बैंको सहित कुछ प्राइवेट बैंकों में नौकरी हासलि कर सकते है। IBPS हर साल PO की भर्ती परीक्षा आयोजित करता है। हर साल इस परीक्षा में लाखों उम्मीदवार शामिल होते है लेकिन इस परीक्षा में सफलता बहुत ही कम लोगों को मिलती है। अगर आप इस बार IBPS पीओ 2018 के एग्जाम में सफलता हासिल करना चाहते है तो आज हम आपके लिए कुछ खास टिप्स लेकर आएं है जिनकी मदद से आप आईबीपीएस पीओ 2018 प्रीलिम्स एग्जाम में सफलता हासिल कर सकते है। तो आइये जानते है आईबीपीएस पीओ 2018 परीक्षा के लिए जरूरी टिप्स।
IBPS PO Exam 2018 के लिए जरूरी टिप्स (IBPS PO 2018 Exam Tips In Hindi)-
1.तैयारी करने के लिए बनाएं प्लान-
किसी भी परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए योजना बनाना बेहद जरूरी है। अगर आप योजनाबद्ध तरीके से आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स परीक्षा 2018 की तैयारी करेंगे तो आपको इस परीक्षा में सफलता मिल सकती है। IBPS-PO किसी भी क्लर्क के एग्जाम से टफ रहता है इसलिए इन दोनों को एक ही समझने की भूल बिल्कुल नही करें। तैयारी के लिए आप प्लान बना लें जैसे सिलेबस के अनुसार हर सेक्शन के लिए अलग समय निकाले ताकि सभी सेक्शन्स को बराबर समय मिल सके। IBPS-PO में कुल 250 अंको की परीक्षा होती है जिसमें रीजनिंग, इंग्लिश लैंग्वेज, न्यूमरिकल एबिलिटी, कंप्यूटर नॉलेज और जनरल अवेयनेस के प्रश्न पूछे जाते है। इसके अलावा एक डिस्क्रप्टीव पेपर भी होता है जिसमें आपको लिखना होता है। अगर आप योजनाबद्ध तरीके से अपनी कमजोरी और मजबूती को ध्यान में रखकर तैयारी करेंगे तो आप आसानी से इस परीक्षा में सफलता हासिल कर सकते है।
2.स्मार्ट स्ट्रेटजी अपनाएं-
ये बिल्कुल भी जरूरी नही है कि आप आईबीपीएस पीओ 2018 की तैयारी के लिए घंटों तक कोचिंग क्लासेस में बैठे, अगर आप स्मार्ट स्ट्रेटजी अपना घर बैठे इंटरनेट की मदद लेकर तैयारी करेंगे तो भी इस एग्जाम में सफलता हासिल कर लेंगे। आजकल इंटरनेट पर ऐसे कई वीडियो उपलब्ध है जो शॉर्टकट और स्मार्ट तरीके से पीओ जैसे टफ एग्जाम की तैयारी करवाते है। इसके अलावा इंटरनेट पर आपको कई शॉर्ट ट्रिक्स भी मिल जाएंगी जिनकी मदद से आप आसानी प्रश्नों को हल भी कर सकेंगे। आपको IBPS-PO की तैयारी के दौरान अपने समय का सदुपयोग करते हुए चलना होगा। इसके अलावा किसी भी तरह की लापरवाही आपको इस पराक्षा में असफल साबित कर सकती है। अगर आप दूसरे लोगों से अलग स्ट्रेटजी अपनाकर आईबीपीएस पीओ की तैयारी करेंगे तो आपके इस एग्जाम में सफलता के चांस उतने ही बढ़ जाएंगे।
3.परीक्षा का पैटर्न है सबसे जरूरी-
किसी भी परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए आपको उस परीक्षा का पैटर्न समझना बेहद जरूरी है। खासकर IBPS-PO परीक्षा का एक बार आपने एग्जाम पैटर्न समझ लिया तो काफी हद आपको मालूम चल जाएगा की किस पैटर्न और लेवल के प्रश्न IBPS-PO की परीक्षा में पूछे जाते है। परीक्षा पैटर्न के अनुसार हर सेक्शन के प्रत्येक टॉपिक को अच्छे से पढ़ें और उनके प्रश्न पत्रों को रोजाना हल करते है। हर रोज प्रश्न पत्रों को हल करना बेहद जरूरी है।
4.पुराने प्रश्न पत्रों को करें सॉल्व-
पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को सॉल्व करने से एग्जाम के पैटर्न और सिलेबस को आसानी से समझा जा सकता है। इसके अलावा पिछले साल के प्रश्न पत्रों को हल करते रहने से आपको एग्जाम के स्टैंडर्ड का भी पता लगता है।
5.प्रैक्टिस दिलाएगी सफलता-
प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए आपको प्रैक्टिस करना जरूरी है। आपको बता दें कि बैंक की परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न टफ नही होते है बल्कि आप थोड़ा सा दिमाग लगाकर इन प्रश्नों को हल कर सकते है। लेकिन सबसे बड़ी चुनौती होती है कम समय में ज्यादा से ज्यादा प्रश्नों को हल करना। अगर आप लगातार सेट पेपर हल करते रहेंगे और उनकी प्रैक्टिस करते रहेंगे तो आप ज्यादा से ज्यादा प्रश्नों को हल कर पाएंगे और आपके सिलेक्ट होने के चांस उतने ही बढ़ जाएंगे।
6.मॉक टेस्ट-
आईबीपीएस पीओ परीक्षा 2018 के लिए मॉक टेस्ट में जरूर हिस्सा लें। ऐसे कई इंस्टीट्यूट है जो ऑनलाइन मॉक टेस्ट उपलब्ध करवाते है आप थोड़ी सी फीस के साथ ही इन मॉक टेस्ट में हिस्सा ले सकते है।
7.निगेटिव मार्किंग से बचे-
बैंक की परीक्षा में माइनस मार्किंग भी होती है, इसलिए इसका ध्यान रखना जरूरी है। आप इस बात का ध्यान रखे कि जिन प्रश्नों में आपको संकोच है उन्हें हल नही करें। जो लोग सोचते है कि तुक्का लगाकर बैंक का एग्जाम निकाल सकते है तो आप भूल जाए कि कभी ऐसा हो भी सकता है। दरअसल अब बैंक के पैटर्न पहले से काफी बदल गये है जिस वजह से प्रश्नों के गलत होने की संभावना बढ़ गई है।
8.आखिरी सूत्र-
परीक्षा से पहले ही परीक्षा जैसा माहौल बनाकर तैयारी करें और हर रोज सेट पेपर या पुराने प्रश्न पत्रों को सॉल्व करें। आपको बता दें कि हर प्रश्न को हल करने का तरीका अलग होता है इसलिए सबसे पहले उस प्रश्न को समझने की कोशिश करे। परीक्षा की तैयारी के लिए सही किताबों का चयन भी जरूरी है इसके अलावा अंग्रेजी की तैयारी के लिए ग्रामर पर पकड़ बनाने के साथ-साथ किसी अंग्रेजी न्यूज पेपर का अध्ययन भी करते रहे।