SSC Translator Exam Pattern Tips Tricks एसएससी अनुवादक परीक्षा की तैयारी कैसे करें जानिए

How To Prepare SSC Translator Exam Pattern Tips Tricks आजकल के युवाओं के पास कैरियर के अनेक विकल्प हैं। वे चाहें तो किसी भी फील्ड में अपने कैरियर का चुनाव कर सकते हैं।

How To Prepare SSC Translator Exam Pattern Tips Tricks आजकल के युवाओं के पास कैरियर के अनेक विकल्प हैं। वे चाहें तो किसी भी फील्ड में अपने कैरियर का चुनाव कर सकते हैं। आर्थिक उदारीकरण के बाद सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में योग्य उम्मीदवारों के लिए नौकरी की कमी नहीं है। अगर आप भारत सरकार के अधीन काम करनेवाली महत्वपूर्ण संस्थाओं में काम करना चाहते हैं, तो आपके लिए एसएससी महत्वपूर्ण है। हाल ही में कर्मचारी चयन अयोग ने एसएससी हिंदी अनुवादक पदों के लिए आवेदन मांगे हैं।

SSC Translator Exam Pattern Tips Tricks एसएससी अनुवादक परीक्षा की तैयारी कैसे करें जानिए

एसएससी हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती 2022
कर्मचारी चयन आयोग हर साल भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में अनुवादक की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करता है। एसएससी जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 20 जुलाई 2022 को जारी किया गया। एसएससी ट्रांसलेटर भर्ती 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 जुलाई को शुरू हुई और 4 अगस्त 2022 को समाप्त होगी। एसएससी जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती 2022 के लिए सीबीटी पेपर 1 अक्टूबर 2022 में आयोजित किया जाएगा। एसएससी जेएचटी भर्ती परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवारों को सीबीटी, लिखित परीक्षा और इंटरव्यू पास करना होगा।

योग्यता
सभी पदों के लिए योग्यता अलग अलग निर्धारित है। एसएससी ने जूनियर हिंदी अनुवादक, सीनियर अनुवादक और जूनियर अनुवादक के लिए आवेदन मांगे हैं। सभी पदों के लिए यूजी-पीजी की डिग्री जरूरी है। इसके साथ ही डिग्री में अंग्रेजी या हिंदी भी अनिवार्य है। इसके अलावा सीनियर अनुवादक पदों के लिए इंग्लिश या हिंदी पीजी होने के साथ ही अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से अनुवाद में डिग्री या डिप्लोमा अनिवार्य है। सामान्य अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम उम्र 30 वर्ष निर्धारित है, तो वहीं एससी, एसटी, ओबीसी तथा विकलांग उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट का प्रावधान है। ओबीसी के लिए 3 साल, एससी व एसटी के लिए 5 साल और समाज के विकलांग व्यक्तियों के लिए 10 साल निर्धारित है।

परीक्षा का स्वरूप
एक लिखित परीक्षा होगी! इस परीक्षा में दो पार्ट होंगे! प्रथम पार्ट में दो सौ अंकों की ऑब्जेक्टिव परीक्षा होगी और दूसरा पार्ट कन्वेंशियल टाइप का होगा। आब्जेक्टिव परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी की होगी। इसमें कुल सौ प्रश्न होंगे। दूसरे पार्ट में अनुवाद और एस्से से संबंधित सब्जेक्टिव परीक्षा होगी। इस परीक्षा में बेहतर अंक पाने वाले स्टूडेंट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू भी सौ अंकों का होगा। इसमें जो सपफल होंगे, उन्हें इस पद के लिए चुन लिया जाएगा।

एक्शन प्लान जरूरी
किसी भी परीक्षा में सफल होने के लिए एक्शन प्लान बनाना जरूरी होता है, लेकिन इससे भी कहीं अधिक जरूरी है एक्शन प्लान पर अमल करना। बेहतर एक्शन प्लान तभी बना पाएंगे, जब आपको इस परीक्षा से संबंधित सारी जानकारी हो और प्रश्नोंका स्तर पता हो। इस परीक्षा में अंग्रेजी और हिंदी की बेसिक जानकारी जरूरी है। मेरिट लिस्ट सभी सेक्शनों के आधार पर बनाई जाती है। इस कारण किसी भी सेक्शन में लापरवाही महंगी पड़ सकती है।

टाइम मैनेजमेंट है अहम
एसएससी की वस्तुनिष्ठ परीक्षा में समय महत्वपूर्ण होता है। इस कारण इस पर विशेष ध्यान दें। यदि प्रश्नों को तेजी और शुद्धता से हल करने की आदत नहीं है, तो अधिकांश प्रश्नों का जवाब दे पाना संभव नहीं है। ऐसी स्थिति से बचने के लिए अधिक से अधिक संख्या में प्रश्नों को हल करने का अभ्यास करें और शुद्धता का भी ध्यान रखें। चूंकि प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होते हैं, इसलिए उन्हें शॉर्टकट फार्मूले से हल करने का प्रयास करें। अक्सर अभ्यर्थी कुछ प्रश्नों में उलझ जाते हैं। इसका परिणाम यह होता है कि निर्धारित समय-सीमा के अंदर सभी प्रश्नों का उत्तर नहीं दे पाते। बेहतर प्रदर्शन के लिए जरूरी है कि आप सबसे पहले उन्हीं प्रश्नों को करें, जिनके जवाब आप अच्छी तरह से जानते हैं। कुछ प्रश्नों को बाद में हल किया जा सकता है। हिंदी और अंग्रेजी में भी बेहतर करने के लिए इस तरह के फंडे अपनाए जा सकते हैं।

पढें विश्वसनीय पुस्तकें
परीक्षा में पूछे जानेवाले सभी खंडों पर बराबर ध्यान दें। इसमें अभ्यास जरूरी है। यदि इसका अभ्यास करते हैं, तो आगे अधिक परेशानी नहीं होगी। अंग्रेजी की तैयारी के लिए अंग्रेजी ग्रामर पढ़ने के साथ ही शब्द भंडार को अधिक से अधिक बढ़ाने की कोशिश करें। इसमें अंग्रेजी अखबार का नियमित अध्ययन फायदेमंद हो सकता है। आपके लिए बेहतर होगा कि आप अंग्रेजी समाचार सुनने की भी आदत डालें। हिंदी और एस्से की तैयारी के लिए यह तरीका अपना सकते हैं! बेहतर होगा कि आप इसके लिए एक शॉर्ट नोट बनाते चलें। इससे फायदा यह होगा कि महत्वपूर्ण टॉपिक को परीक्षा के कुछ दिनों पहले रिवीजन करने में आसानी होगी।

करें पूरी तैयारी
यदि परीक्षा में सफल होना है, तो पहले ही आपकी तैयारी पूर्ण होनी चाहिए। यदि कुछ कमी है, तो उसे समय रहते दूर अवश्य कर लें। पद की तुलना में अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में बै ने के कारण आजकल परीक्षाएं काफी क िन होती जा रही है। इसमें सफल तभी हो सकते हैं, जब आपकी तैयारी पूरी होगी। बेहतर तैयारी तभी संभव है, जब प्रत्येक खंड के लिए अलग-अलग स्ट्रेटेजी बनाएं। अभ्यास के लिए पिछले वर्षो के प्रश्नों को खूब हल करें। इससे कॉन्फिडेंस बढ़ेगा और समय रहते अपनी कमियों से भी निजात पा लेंगे। इस परीक्षा में सफल होने के बाद साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।

अपनाएं व्यावहारिक सोच
इंटरव्यू व्यक्तित्व परीक्षण का एक भाग है। यही कारण है कि आजकल सभी परीक्षाओं में इंटरव्यू लिया जाता है। इसमें सफल होने के लिए जरूरी है कि आप प्रश्नों का उत्तर कॉन्फिडेंस के साथ दें। अक्सर स्टूडेंट्स पहले ही डर जाते हैं। इसका परिणाम यह होता है कि जानते हुए भी घबराहट में सही उत्तर नहीं दे पाते हैं। आपके लिए जरूरी है कि बिना किसी झिझक के प्रश्नों का उत्तर दें। अगर आपका हिंदी और अंग्रेजी में पकड है तो कोई कारण नहीं कि आप इस परीक्षा में सफल न हो सकें।

deepLink articlesSBI Clerk Preparation Tips एसबीआई क्लर्क की तैयारी कैसे करें

deepLink articlesEntrance Exams Tips कॉलेज एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कैसे करें जानिए

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
How To Prepare SSC Translator Exam Pattern Tips Tricks: Today's youth have many career options. They can choose their career in any field if they want. After economic liberalization, there is no dearth of jobs for eligible candidates in government and private sector. If you want to work in important institutions working under the Government of India, then SSC is important for you. Recently Staff Selection Commission has invited applications for SSC Hindi Translator Posts. Staff Selection Commission every year releases notifications for the recruitment of translators in various Ministries, Departments and Organizations of the Government of India. Notification for SSC Junior Hindi Translator Vacancy was released on 20 July 2022. The application process for SSC Translator Recruitment 2022 started on 20th July and will end on 4th August 2022. The CBT Paper for SSC Junior Hindi Translator Recruitment 2022 will be held on 1st October 2022. To clear the SSC JHT recruitment exam, candidates have to clear CBT, written test and interview.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+