SBI Clerk Preparation Tips एसबीआई क्लर्क की तैयारी कैसे करें

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सबीआई हर साल क्लर् भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करता है। एसबीआई क्लर्क भर्ती परीक्षा 2022 के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। एसबीआई क्लर्क भर्ती नोटिफिकेशन एसबीआई आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। एसबीआई द्वारा सरकारी बैंक की विभिन्न शाखाओं में जूनियर एसोसिएट्स (ग्राहक सहायता और बिक्री) के पद के लिए एसबीआई क्लर्क भर्ती परीक्षा आयोजित की जाती है। एसबीआई क्लर्क भर्ती परीक्षा में लाखों छात्र शामिल होते हैं। अगर आप इस एग्जाम की स्मार्ट तैयारी करना चाह रहे हैं, तो कुछ एप्लिकेशंस की मदद ले सकते हैं, जिसकी लिस्ट नीचे दी गई है।

SBI Clerk Preparation Tips एसबीआई क्लर्क की तैयारी कैसे करें

एसबीआई क्लर्क भर्ती 2022 परीक्षा

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जुलाई 2022 में अस्थायी रूप से पूर्ण विवरण के साथ एसबीआई क्लर्क 2022 अधिसूचना जारी करेगा। एसबीआई क्लर्क (जूनियर एसोसिएट) सभी क्लाइंट इंटरैक्शन और संबंधित कार्य करते हैं। एसबीआई क्लर्क के रूप में भर्ती होने वाले उम्मीदवारों को कैशियर, जमाकर्ता और अन्य पदों के रूप में नामित किया जाता है। यहां, इस लेख में, हम एसबीआई क्लर्क 2022 परीक्षा, परीक्षा तिथियां, ऑनलाइन फॉर्म, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम, वेतन और अधिक के बारे में बात करेंगे।

एसबीआई क्लर्क भर्ती परीक्षा अधिसूचना

जूनियर एसोसिएट्स (ग्राहक सहायता और बिक्री) के लिए एसबीआई क्लर्क अधिसूचना 2022 भारतीय स्टेट बैंक द्वारा जुलाई 2022 के महीने में जारी की जाएगी। अधिसूचना को एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट http://sbi.co.in/ पर आधिकारिक अधिसूचना जारी करने के बाद नीचे अपडेट किया जाएगा।

ऑनलाइन तैयारी एप

बैंकिंग की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स को इस एप से काफी मदद मिल सकती है। यहां स्टूडेंट्स के लिए मॉक टेस्ट की सुविधा दी गई है। यहां पर सेक्शन वाइज फुल लेंथ आॅनलाइन मॉक टेस्ट की में हिस्सा ले सकते हैं और रियल एग्जाम से पहले अपनी तैयारी को जांच सकते हैं। बैंकिंग एग्जाम्स के लिए यहां पर डेली नोट्स, प्रैक्टिस पेपर और ई-बुक्स मिल जाएंगे। इसमें बैंकिंग से संबंधित टॉपिक्स, जैसे- इकोनॉमी, इंग्लिश, बैंकिंग अवेयरनेस आदि को भी कवर किया गया है। अच्छी बात यह है कि यहां पर स्टूडेंस्ट का एक बड़ा नेटवर्क है। स्टूडेंट्स एक-दूसरे से सवाल-जवाब पूछ सकते हैं। यह गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।

ऑनलाइन मॉक टेस्ट सीरीज एप

आईबीपीएस क्लर्क, बैंक पीओ आदि की तैयार करने वाले स्टूडेंट्स यहां पर मॉक टेस्ट में हिस्सा ले सकते हैं। अलग-अलग सब्जेक्ट से संबंधित फुल लेंथ मॉक टेस्ट और शॉर्ट आॅनलाइन प्रैक्टिस टेस्ट की सुविधा दी गई है। एप में क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, रीजनिंग, करेंट अफेयर, जीके, आईटी, कंप्यूटर साइंस आदि जैसे सब्जेक्ट्स को शामिल किया गया है। सवाल हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध हैं। यहां लेटेस्ट पैटर्न पर आधारित सवाल मिलेंगे। हर सवाल के जवाब डिटेल्स के साथ दिए गए हैं। टेस्ट में हिस्सा लेकर पता कर पाएंगे कि आपका कमजोर और मजबूत पक्ष क्या है। यह एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।

प्रिपडोर-ऑनलाइन मॉक टेस्ट

इस एप में भी फ्री मॉक टेस्ट, ऑल इंडिया लेवल टेस्ट, टॉपिक वाइज टेस्ट, कस्टमाइज्ड टेस्ट, क्वैश्चंस बैंक, टेस्ट नोटिफिकेशन आदि मिल जाएंगे। यह एप आईबीपीएस, एसबीआई पीओ, आरआरबी, आरबीआई के अलावा दूसरे एग्जाम्स को भी कवर करता है। टेस्ट पेपर को हिंदी और अंग्रेजी में डाउनलोड कर सकते हैं। यह एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।

क्वालिफिकेशन

आवेदन के इच्छुक कैंडिडेट्स के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

आयु-सीमा

कैंडिडेट्स की उम्र 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्ग के कैंडिडट्स को आयु-सीमा में छूट दी जाएगी।

आवेदन फीस
सामान्य व ओबीसी वर्ग के कैंडिडेट्स को 600 रुपए, जबकि अन्य आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को 100 रुपए आवेदन शुल्क के तौर पर देना होगा।

एग्जाम पैटर्न

एग्जाम दो फेज में होगा। फेज 1 यानी प्रिलिमिनरी एग्जाम ऑब्जेक्टिव टाइप होगा, जिसमें इंग्लिश लैंग्वेज, न्यूमेरिकल एबिलिटी, रीजनिंग से 100 मार्क्स के 100 सवाल पूछे जाएंगे। इसके लिए एक घंटे का समय मिलेगा। दूसरे फेज यानी मेन एग्जाम में जनरल अवेयरनेस, जनरल इंग्लिश, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, रीजनिंग एबिलिटी ऐंड कंप्यूटर एप्टीट्यूड से जुड़े 200 मार्क्स के 190 सवाल पूछे जाएंगे। इसके लिए 2 घंटा 40 मिनट्स का समय मिलेगा।

ऑनलाइन आवेदन

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि जल्द जारी होगी। उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट http://sbi.co.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रिलिमिनरी एग्जाम सितंबर में हो सकते हैं और मेन एग्जाम नवंबर में हो सकते हैं।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Prepare smartly for SBI Clerk examination. Tips above can help you prepare in a better way for SBI clerk examination.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+