What Is NDA & NA (I) And (II) Exam How To Make Career In Army: राष्ट्र के प्रति कुछ करने का जज्बा एवं देश की रक्षा से जुड़ी करियर की राहों के प्रति युवाओं का आकर्षण बड़ी तेजी से बड़ा है। देश की सेवा करने के इस अभियान में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (नेशनल डिफेंस एकेडमी) की परीक्षा के माध्यम से उजला भविष्य प्राप्त किया जा सकता है। इस समय भारतीय सेना के तहत आर्मी में 9384, नेवी में 1561 तथा एअरफोर्स में 659 ट्रेनी अफसरों की कमी है। सैन्य बलों में बड़ी संख्या में अफसरों के खाली पड़े पदों को भरने के लिए नए प्रयास शुरू किए जा रहे हैं। इसके तहत नेशनल डिफेंस एकेडमी के माध्यम से भी अधिक भर्ती की जाएगी। हाल ही में केंद्र सरकार ने भारतीय सेना की तीनों विंग में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना का शुभारंभ किया है। लेकिन यूपीएससी के माध्यम से भी सेना में भर्ती प्रक्रिया पहले की तरह जारी रहेगी। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा थल सेना, नौसेना और वायु सेना में भर्ती के लिए हर साल राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी (I) और (II) परीक्षा आयोजित की आयोजित की जाती है। ऐसे में यदि आप भी भारतीय सेना में शामिल होना चाहते हैं तो आइए जानते हैं कैसे करें राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी (I) और (II) परीक्षा की तैयारी कैसे करें।
नेशनल डिफेंस एकेडमी की परीक्षा के माध्यम से भारतीय थलसेना (आर्मी विंग), नौसेना (नेवी विंग) एवं वायुसेना (एअरफोर्स विंग) में प्रवेश किया जा सकता है। सेना एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें प्रोफेशनल तरक्की की उच्चतम संभावनाएं हैं जिसमें जीवन का स्तर बेहद ऊंचा एवं लीडरशिप तथा विश्वास साथ-साथ चलते हैं। इस परीक्षा में सफल होने पर भारतीय सेना का अंग बनने के लिए प्रशिक्षण के माध्यम से तैयार किया जाता है। प्रतिवर्ष संघ लोक सेवा आयोग द्वारा यह परीक्षा दो बार कंडक्ट की जाती है। इस परीक्षा में चयन हेतु परीक्षा विज्ञापन मार्च/अप्रैल और अक्टूबर/नवंबर में विभिन्न समाचार पत्रों में जारी किए जाते हैं एवं पाठ्यक्रम (प्रशिक्षण) हर वर्ष जनवरी तथा जुलाई में शुरू होता है। इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के पश्चात 3 वर्ष तक प्रशिक्षण प्राप्त कर एक सैन्य अधिकारी के रूप में प्रतिष्ठित और साहसी जीवन की शुरुआत की जा सकती है।
Age Limit For NDA NA Exam | एनडीए के लिए आयु सीमा क्या है
यह उल्लेखनीय है कि नेशनल डिफेंस एकेडमी की इंट्रेंस टेस्ट केवल वे ही केंडिडेट दे सकते हैं जिनकी आयु 16.5 वर्ष से 19 वर्ष के बीच हो और जो अविवाहित हों।
Physical Standards for NDA NA Exam | एनडीए के लिए शारीरिक मापदंड
साथ ही ऊंचाई आर्मी एवं नेवी कम से कम 157.5 सेमी और एअरफोर्स के लिए 162.5 सेमी जरूरी है। नेशनल डिफेंस एकेडमी में दृष्टि संबंधी विभिन्न मानकों की पूर्ति भी आवश्यक है।
Educational Qualification for NDA NA Exam | एनडीए के लिए शैक्षणिक योग्यता
नेशनल डिफेंस एकेडमी की चयन परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आर्मी विंग हेतु शैक्षणिक योग्यता 12वीं कक्षा (आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस या किसी भी समूह में) उत्तीर्ण होना निर्धारित की गई है। एयरफोर्स एवं नेवी के लिए आवेदक का फिजिक्स, मेथ्स एवं केमेस्ट्री विषय के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। जो छात्र 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं या जो छात्र परीक्षा देने वाले हैं वे भी इस परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं।
Selection Process for NDA NA | एनडीए एन के लिए चयन प्रक्रिया
नेशनल डिफेंस एकेडमी की सिलेक्शन प्रक्रिया दो स्टेज से होकर गुजरती है जिनमें पहली स्टेज है- लिखित परीक्षा एवं दूसरी स्टेज है- साक्षात्कार (इंटरव्यू)।
How to prepare for NDA exam | एनडीए परीक्षा की तैयारी कैसे करें
वे युवा जो नेशनल डिफेंस एकेडमी की परीक्षा के माध्यम से राष्ट्र की सेवा में जाना चाहते हैं, उनके लिए जरूरी है कि वे परीक्षा की स्पष्ट रणनीति बनाएं और उसके अनुसार तैयारी करें। इस चयन परीक्षा में मैथ्स, इंग्लिश एंड जनरल नॉलेज एवं जनरल अवेयरनेस से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं अत: कैंडिडेट को इन तीनों ही विषयों पर बराबर निगाह जमाए रखना चाहिए। इन तीनों विषयों का स्पष्ट विभाजन करके परीक्षा में सफलता प्राप्त की जा सकती है।
NDA Exam General Knowledge Subject Syllabus | एनडीए परीक्षा जनरल नॉलेज
जनरल नॉलेज में मुख्य रूप से फिजिक्स, केमेस्ट्री, साइंस, सोशल साइंस तथा करंट अफेयर्स से संबंधित ज्यादातर प्रश्न पूछे जाते हैं। अत: कैंडिडेट को इन सभी विषयों से संबंधित जानकारी होना चाहिए। जनरल नॉलेज के प्रश्न पत्र की तैयारी के लिए कैंडिडेट को फिजिक्स, केमेस्ट्री तथा जनरल साइंस का अच्छी तरह से अध्ययन करना चाहिए । उनसे जुड़ी प्रमुख इक्वेशन्स एवं केमिकल फार्मूलों को याद करने की आदत डालना चाहिए । हिस्ट्री एवं ज्योग्रफी के प्रमुख तथ्यों को याद रखना चाहिए। न्यूज पेपर्स तथा कॉम्पीटिटिव एग्जाम्स से जुड़ी मैग्जीन्स से संपर्क बनाए रखना चाहिए। जनरल स्टडीज की तैयारी के लिए जो बुक्स उपयोगी हो सकती हैं, वह हैं एनसीईआरटी की 10वीं, 11वीं और 12वीं की हिस्ट्री, इकोनॉमिक्स, पोलिटिकल साइंस एवं इकोनॉमिक्स की बुक्स, स्वतंत्रता संग्राम- विपिनचंद्र, भारत का भूगोल- मामोरिया आदि।
NDA Exam Math Subject Syllabus | एनडीए परीक्षा मेथ्स
मैथ्स विषय के अंतर्गत पूछे जाने वाले प्रश्नों को हल करने के लिए आपको विषय की स्पष्ट समझ होनी चाहिए क्योंकि मैथ्स के प्रश्नों को फार्र्मूलों की जानकारी के आधार पर ही हल किया जा सकता है। फॉर्मूलों की जानकारी के अभाव में इस विषय के प्रश्नों को हल करना कठिन ही नहीं असंभव है। इस विषय के प्रश्नों को हल करते समय किसी चीज को रटने की बजाय उसे समझने की कोशिश करें । छात्रों के अध्ययन की सुविधा के लिए यूपीएससी ने विषयगत पाठ्यक्रम का सुंदर समायोजन किया है। मैथ्स के पाठ्यक्रम को मुख्य रूप से निम्नलिखित भागों में बांटा गया है - एलजेब्रा, वेक्टर एलजेब्रा, ट्रिग्रोमेट्री, 2 एंड 3 डाइमेंशन ज्योमेट्री, कैल्कुलस, स्टेटिस्टिक्स एंड प्रोबेबिलिटी, डिफ्रेन्शियल इक्वेशन्स, इंट्रीगल कैल्कुलस। इन विषयों में बाँटकर मैथ्स का समग्र अध्ययन किया जा सकता है । जनरल मैथ्स के लिए आर.एस. अग्रवाल एवं एम. टायरा की पुस्तकें उपयोगी हैं।
NDA Exam English Subject Syllabus एनडीए परीक्षा इंग्लिश
सामान्य योग्यता के अंतर्गत इंग्लिश से संबंधित सेक्शन होता है। अत: इंग्लिश का अध्ययन भी अनिवार्य है। इंग्लिश के प्रश्न पत्र इस प्रकार के होते हैं जिससे उम्मीदवार की इंग्लिश की समझ और शब्दों के कुशल प्रयोग का परीक्षण हो सके। इसके अंतर्गत ग्रामर और प्रयोग, विविध वाक्येबुलरी,क्लाउज टेस्ट, पेरेग्राफ स्ट्रक्चर, एंटोनिम, सिनोनिम से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं । छात्रों को इन तथ्यों को ध्यान में रखकर तैयारी करनी चाहिए। इंग्लिश की तैयारी के लिए छात्रों को वर्ड पॉवर बढ़ाने पर हमेशा जोर डालना चाहिए क्योंकि शब्द से ही वर्ड, वर्ड से सेंटेंस तथा सेंटेंस से पैरेग्राफ बनता है। इंग्लिश का न्यूज पेपर रोज पढऩा चाहिए और कठिन शब्दों का संग्रह करना चाहिए। निबंध (ऐसे) तथा एप्लिकेशन फार्म आदि इंग्लिश में लिखने की आदत डालना चाहिए। ग्रामर पर यूपीनी पकड़ मजबूत करना चाहिए। जनरल इंग्लिश एवं ग्रामर के लिए राजेंद्र प्रसाद सिन्हा तथा मार्टिन एंड नेसफील्ड की इंग्लिश ग्रामर उपयोगी बुक्स हैं।
NDA Exam Interview | एनडीए परीक्षा इंटरव्यू
नेशनल डिफेंस एकेडमी की लिखित परीक्षा में सफल होने के बाद सेवा चयन बोर्ड के समक्ष इंटरव्यू द्वारा कैंडिडेट का चयन किया जाता है। इंटरव्यू में करंट अफेयर्स पर कैंडिडेट की जानकारियों का परीक्षण किया जाता है उसके आत्मविश्वास एवं दृष्टिकोण को भी परखा जाता है।
इस तरह वे युवा जिनमें इन बाधाओं को पार करने की क्षमता एवं योग्यता है वे देश की रक्षा में जाने के लिए प्रशिक्षण के योग्य माने जाते हैं। नेशनल डिफेंस एकेडमी परीक्षा में सफलता प्रतिभा, साहस, बुलंद इरादों एवं राष्ट्र सेवा के व्यक्तित्व की परिचायक सिद्ध होती है।