Advice: बैंकिंग, एग्रीकल्चर, मोटर मैकेनिक, सोशल वर्क और ऐक्टिंग में करियर कैसे बनाएं

How to make a career in banking, agriculture, motor mechanic, social work and acting: कक्षा 12वीं के बाद छात्र अपनी आगे की पढ़ाई और करियर को लेकर काफी चिंतित रहते हैं। 12वीं के बाद बैंकिंग, एग्रीकल्चर, मोटर मैकेनिक, सोशल वर्क और ऐक्टिंग में शानदार करियर बनाया जा सकता है।

Advice: बैंकिंग, एग्रीकल्चर, मोटर मैकेनिक, सोशल वर्क और ऐक्टिंग में करियर कैसे बनाएं

सोशल वर्क में करियर कैसे बनाएं? एमएसडब्ल्यू का फ्यूचर में क्या स्कोप है?
सोशल वर्क समाज को जानने-समझने से संबंधित एक व्यावहारिक सब्जेक्ट है। इस सब्जेक्ट से हायर स्टडी करने के बाद सरकारी और निजी दोनों ही क्षेत्रों में स्कोप है। मास्टर लेवल का कोर्स करके आप केंद्र और राज्य सरकार के सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट में जॉब हासिल कर सकते हैं। इसके लिए यूपीएससी और राज्य लोक सेवा आयोग के माध्यम से नियुक्तियां होती हैं। इसके अलावा, आप पीएचडी करके नेशनल और इंटरनेशनल लेवल के एनजीओ के साथ जुड़ सकते हैं। वहां सोसायटी पर आधारित विभिन्न प्रकार के रिसर्च प्रोग्राम्स में शामिल हो सकते हैं। आप ग्रुप या टीम में शामिल होकर या फिर स्वतंत्र रूप से स्टडी कर सकते हैं। अपने रिसर्च के आधार पर रिसर्च पेपर्स और आर्टिकल्स लिख सकते हैं और सोशल जर्नल्स, अखबारों, पत्रिकाओं में पब्लिश करा सकते हैं। टीचिंग फील्ड में कॉलेजों और विश्वविद्यालयों से जुड़ सकते हैं। इसके लिए पीएचडी या यूजीसी-नेट क्लियर करना होगा।

एग्रीकल्चर स्ट्रीम से ग्रेजुएशन के बाद कौन सा कोर्स करना चाहिए?
एग्रीकल्चर स्ट्रीम से आप मास्टर कोर्स और पीएचडी कर सकते हैं। आप जानते हैं कि भारत आज भी मुख्यतया कृषि प्रधान देश है और हर तरह की फसलें उगाई जाती हैं, ऐसे में इस क्षेत्र में उन्नत बीजों और प्रजातियों के लिए शोध निरंतर चलते रहते हैं। इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टीट्यूट, पूसा के अलावा देश में पंत नगर कृषि विश्वविद्यालय जैसे कई संस्थान हैं, जो कृषि क्षेत्र में रिसर्च और अध्ययन कराते हैं। आप हायर स्टडी करके एग्रीकल्चरल साइंटिस्ट बन सकते हैं। एग्रीकल्चर से जुड़े शोध कार्यों में इंटरेस्ट है, तो निजी संस्थानों से भी जुड़ सकते हैं, जो सीड डेवलपमेंट, उर्वरक, बीजों की क्राॅस ब्रीडिंग आदि से संबंधित डेवलपमेंट वर्क को अंजाम देते हैं।

12वीं कॉमर्स से पास करने के बाद होटल मैनेजमेंट में कैसे करियर बनाएं?
होटल मैनेजमेंट फील्ड में अच्छी जगह बनाने के लिए आपको पहले ग्रेजुएशन करना होगा। इसके बाद किसी किसी प्रतिष्ठित संस्थान (जैसे आईएचएम, पूसा, नई दिल्ली या नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट आदि) से होटल मैनेजमेंट का कोर्स करना होगा। इन संस्थानों में सीमित सीटें होने के कारण एडमिशन रिटेन एग्जाम के आधार पर दिया जाता है। हां, अगर आप 12वीं के बाद ही होटल मैनेजमेंट के क्षेत्र में जाना चाहती हैं, तो आप इन संस्थानों या इनके समकक्ष या मान्यताप्राप्त संस्थानों से डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स कर सकती हैं। आईएचएम यानी इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट का सेंटर भोपाल में है, जहां एडमिशन के लिए ली जाने वाली परीक्षा का एक सेंटर रायपुर में होता है। आप इसकी वेबसाइट से विस्तृत जानकारी हासिल कर सकती हैं। प्राइवेट संस्थान आपको अपने राज्य में मिल जाएंगे, लेकिन वहां एडमिशन लेने से पहले देख लें कि क्या वहां से कोर्स करने के बाद किसी होटल चेन में इंटर्नशिप या जॉब प्लेसमेंट में कोई मदद की जाती है या नहीं? इसके अलावा, वहां का कोर्स कितना व्यावहारिक है?

बीएससी (पीसीएम) के बाद बैंकिंग सेक्टर की तैयारी कैसे करें?
पब्लिक सेक्टर के यानी सरकारी बैंकों में मुख्य रूप से प्रोबेशनरी ऑफिसर और क्लर्क पदों पर भर्ती कॉमन रिटेन एग्जाम के माध्यम से की जाती है। प्रायः सभी सरकारी बैंकों के लिए यह परीक्षा आईबीपीएस यानी इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सर्विसेज द्वारा ली जाती है। हालांकि इसमें स्टेट बैंक और उसके सहयोगी बैंक शामिल नहीं हैं। एसबीआई और उसके सहयोगी बैंक अपने यहां रिक्रूटमेंट के लिए अलग से भर्ती परीक्षा और इंटरव्यू आयोजित करते हैं। कारोबार बढ़ने और लगातार विस्तार होने के कारण बैंकों में स्किल्ड अधिकारियों और कर्मचारियों की हमेशा जरूरत होती है। इसके लिए आईबीपीएस द्वारा समय-समय पर विज्ञापन निकाले जाते हैं। आप पीओ या क्लेरिकल कैडर जिस किसी भी पद के लिए इच्छुक हैं, उसे टारगेट करके तैयारी आरंभ करें। पिछले दो साल में हुए लिए गए एग्जामिनेशंस के क्वैश्चन पेपर्स देख कर प्रश्नों के पैटर्न और नेचर को समझें। परीक्षा के सभी खंडों की प्रॉपर तैयारी करें और सभी विषयों की बुनियाद मजबूत कर लें। इसके बाद मैथ, रीजनिंग, इंग्लिश आदि पर आधारित मॉडल पेपर को निश्चित समयावधि में सॉल्व करने का प्रयास करें। जब अपनी तैयारी से संतुष्ट हो जाएं, तो आईबीपीएस या एसबीआई द्वारा वैकेंसी निकाले जाने पर अप्लाई करें और पूरे कॉन्फिडेंस से एग्जाम दें। कामयाबी अवश्य मिलेगी।

आईटीआई से मोटर मैकेनिक का कोर्स करने के बाद रेलवे में जॉब कैसे मिलेगी?
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड यानी आरआरबी द्वारा नियमित रूप से आयोजित की जाने वाली भर्ती परीक्षाओं पर आधारित मॉडल पेपर्स और प्रिपरेशन पर आधारित रिलीवेंट बुक्स मार्केट में उपलब्ध हैं। इसके अलावा, मासिक प्रतियोगिता पत्रिकाओं में भी अपडेटेड जानकारी और सॉल्व्ड-अनसॉल्व्ड पेपर्स प्रकाशित किए जाते हैं। इनकी मदद से आप परीक्षा पद्धति और सिलेबस के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं। अगर आप सही दिशा में पूरी मेहनत और लगन से प्रयास करेंगे, तो एग्जाम क्वालिफाई करके जॉब जरूर हासिल कर सकेंगे।

12वीं पास करने के बाद एक्टर बनने के लिए क्या करना होगा?
अगर एक्टिंग में रुचि है, तो आपको अपनी प्रतिभा इस दिशा में ज्यादा से ज्यादा निखारनी चाहिए।। इसके लिए आप दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा, पुणे स्थित फिल्म ऐंड टेलीविजन इंस्टीट्यूज या कोलकाता स्थित सत्यजीत राॅय इंस्टीट्यूट द्वारा संचालित एक्टिंग कोर्सों में से किसी में एडमिशन ले सकते हैं। वैसे आजकल वेटरन एक्टर्स या थियेटर पर्सन्स द्वारा भी एक्टिंग स्कूल्स चलाये जा रहे हैं। आप चाहें तो अपनी सुविधानुसार इनमें से किसी में एडमिशन ले सकते हैं। खुद से भी एक्टिंग की जमकर प्रैक्टिस करें, पर कभी ओवर-कॉन्फिडेंट न हों। हां, इस बात का जरूर ध्यान रखें कि टीवी सीरियल्स या फिल्मों में काम आपको आपके हुनर के आधार पर ही मिल सकता है और इसके लिए लंबे समय तक धैर्य रखना पड़ सकता है। इस दौरान सिनेमा और टीवी से जुड़े लोगों से लगातार संपर्क बनाये रखकर कोशिश जारी रखनी होगी। एक बार ब्रेक मिल जाने या एक्टिंग में पहचान मिल जाने के बाद काम की कमी नहीं होगी। इसके बाद आप एड फिल्मों, शोज और मॉडलिंग से भी अच्छी अर्निंग कर सकते हैं।

deepLink articlesUPSC IAS की तैयारी के लिए सबसे बेस्ट किताबें कौन सी है जानिए

deepLink articlesUPSC IAS Interview में पूछे जाते हैं इस तरह सवाल, ऐसे दें जवाब

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
How to make a career in banking, agriculture, motor mechanic, social work and acting: After class 12th, students are very worried about their further studies and career. After 12th, a great career can be made in banking, agriculture, motor mechanic, social work and acting.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+