कई बार हम अंग्रेजी लिख और पढ़ तो बहुत अच्छी तरह लेते हैं, लेकिन जब बोलने की बारी आती है, तो नर्वस हो जाते हैं। इसकी एक बड़ी वजह है हमारा उच्चारण सही न होना। आज की तारीख में आप किसी भी बड़े कारपोरेट हाउस में जॉब के लिए जाएं या फिर विदेश में शिक्षा ग्रहण करने जाएं, आपको सही उच्चारण के साथ अंग्रेजी बोलनी आनी चाहिए। अगर आप पढ़ाई के लिए विदेश जाना चाहते हैं तो आपको स्कूलैस्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट या इंटरनेशनल इंग्लिश लैंग्वेज टेस्टिंग सिस्टम जैसे इंग्लिश लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट में क्वालीफाइ होना पड़ेगा। अंग्रेजी बोलने एवं अंग्रेजी उच्चारण सुधारने के लिए इस भाषा को ज्यादा से ज्यादा सुनना जरूरी है। रिसर्च के अनुसार, सुनना किसी भाषा को सीखने का सबसे प्रभावशाली तरीका है। ऐसे में हम आपके लिए कुछ मददगार एप्स और वेबसाइट्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप अपनी अंग्रेजी सुधार सकते हैं।
ब्रिटिश काउंसिल learnenglish.britishcouncil.org
ब्रिटिश काउंसिल द्वारा तैयार लर्न इंग्लिश एप आपको 20 घंटे से ज्यादा की फ्री लिसनिंग देता है जिसमें कई अलग-अलग टॉपिक्स पर बोला जाता है। इसके सभी 60 एपिसोड सुनने लायक है।
पॉडकास्ट - वेबसाइट पर कई पॉडकास्ट हैं जो आपकी लिसनिंग स्किल को इम्प्रूव करते हैं। इनमें इंग्लिश इम्प्रूव करने के लिए इंटरेक्टिव एक्सरसाइज भी है, जो आपको प्रैक्टिस करने की सुविधा देता है। यहां आप ब्रिटिश इंग्लिश स्पीकर्स द्वारा रिकॉर्ड की गई कन्वरसेशन भी सुन सकते हैं। यहां दैनिक जीवन से जुड़ी ढेर सारी बातचीत सुनने को मिलती है।
वीडियो - यहां आपको तमाम उपयोगी वीडियो भी मिलेंगे जिन्हें आप अपने लर्निंग लेवल के मुताबिक चुन सकते हैं। यहां आपको जुलिया एंड सैमी के अलावा अन्य कई पॉपुलर वीडियो मिलेंगे जिनमें ब्रिटिश स्टाइल के उच्चारण सीखने को मिलेंगे।
फायदा - यहां आपको ब्रिटिश स्टाइल की उच्चारण सीखने को मिलेगा और यूके की लाइफ को समझने में भी काफी मदद मिलेगी।
एनपीआर www.npr.org
नेशनल पब्लिक रेडियो एक अमरीकी रेडियो ब्रॉडकास्ट नेटवर्क है। इसमें हर एक घंटे में एक पांच मिनट का बुलेटिन होता है 'एनपीआर न्यूज नाऊ'। इस न्यूज बुलेटिन में आपको नए शब्दों व फ्रेजेज से रूबरू होने का मौका मिलता है।
वैरायटीज - किसी दूसरे लर्निंग इंग्लिश पॉडकास्ट के मुकाबले यह आपको ज्यादा मजा आएगा क्योंकि रोज न्यूज के बहाने आपको ज्यादा से ज्यादा वैरायटीज सुनने को मिलती है। अपनी दिलचस्पी के अनुसार आप पॉलिटिक्स, एनवायरमेंट, म्यूजिक एवं न्यू फीचर्स से जुड़ी बातें सुन सकते हैं।
फायदा - यहां आपको अमरीकन इंग्लिश लिसनिंग स्किल सिखाई जा सकता है। यहां न्यूज के माध्यम से हर दिन बहुत से नए शब्दों का उच्चारण सीख सकते हैं।
इंग्लिश क्लब www.englishclub.com
ऑनलाइन इंग्लिश सीखने के उत्सुक हर व्यक्ति के लिए यह फ्री वेबसाइट बेहद उपयोगी है। इसके तीन सेक्शन हैं- इंग्लिश वॉक्युबुलरी, ग्रामर और प्रोननसिएशन। प्रोननसिएशन सेक्शन में उच्चारण से जुड़ी बारीक से बारीक बात सिखाई जाती है।
ऑनलाइन डिक्टेशन - यहां आपको ऑडियो सुनाने के बाद शॉर्ट सेंटेंस लिखने को कहा जाएगा। यह डिक्टेशन एक बार सामान्य गति से फिर धीमी गति से चलाया जाता है। डिक्टेंशस को उनके डिफिकल्टी लेवल के हिसाब से श्रेणीबद्ध किया गया है। यहां फोन पर दो लोगों की बातचीत जैसे विषयों की क्लिप्स भी दी गई हैं।
माइ इंग्लिश क्लब - यहां आप अपना निजी इंग्लिश क्लब बना सकते हैं और अपने उन दोस्तों को जोड़ सकते हैं जो आपके साथ यह भाषा सीखना चाहते हैं। यहां आप अपना ब्लॉग लिख सकते हैं, वीडियो पोस्ट कर सकते हैं और जो आपने सीख, उसके फोटो भी शेयर कर सकते हैं।
प्रोनंसिएशन वर्कशाप (www.bbc.co.uk)
टिमस प्रोनंसिएशन वर्कशॉप बीबीसी लर्निंग इंग्लिश वेबसाइट का एक हिस्सा है। बीबीसी 1943 से दुनिया भर के लोगों को इंग्लिश सिखा रही है। यह फ्री वीडियो, ऑडियो और टेक्स्ट मैटीरियल मुहैय्या करवाता है। अगर आप अपनी ब्रिटिश ऐक्सेन्ट ठीक करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए एक परफेक्ट टूल है।
वर्कशॉप - यह ऑनलाइन वर्कशॉप टिम गिबसन द्वारा चलाई जाती है, जो लंदन के एक एक्टर हैं। यहां आपको सिखाया जाता है कि इंग्लिश कैसे बोली जाती है। यहां टिम आपको कई उपयोगी टिप्स और सलाह देकर आपको एक बेहतरीन इंग्लिश स्पीकर बनाने की कोशिश करते हैं।
द इंग्लिश वी स्पीक - यहां लेटेस्ट इंग्लिश व वंडर्स और फ्रेज बताए जाते हैं। यहां तीन मिनट के सेशल में आपको दैनिक बातचीत में इस्तेमाल होने वाले फ्रेज सिखाए जाते हैं। इन जानदार शब्दों व फ्रेसेज से आप अपने मित्रों, शिक्षकों और पेरेंट्स को इम्प्रेस कर सकते हैं।
फायदा - आपको स्पष्ट और सही उच्चारण से बोलना सिखाएगा। बोलते समय आपके शब्दों के चयन को इम्प्रूव करता है।