सर्टिफिकेट इन कॉर्पोरेट लॉ कुछ घंटों से 6 महिनों का कोर्स हो सकता है। इस कोर्स की अवधि कोर्स ऑफर करने वाले संस्थान पर निर्भर करती है। इस कोर्स को छात्र ऑनलाइन मोड में कहीं से कभी भी कर सकते हैं। कोर्स की सबसे अच्छी बात ये है कि आप सर्टिफिकेट इन कॉर्पोरेट लॉ कोर्स छात्र फ्री में भी कर सकते हैं, क्योंकि कई अच्छे और बड़े संस्थान हैं जो सर्टिफिकेट इन कॉर्पोरेट लॉ कोर्स ऑनलाइन मोड में फ्री में ऑफार करते हैं। कोर्स आप कक्षा 12वीं के बाद ही कर सकते है। कोर्स करने के बाद आप कॉर्पोरेट सेक्टर में कार्य करने के लिए आवेदन भी कर सकते है और यदि कोर्स करने के बाद आपको इस क्षेत्र में आगे पढ़ने की इच्छा करती है तो आप आगे इस कोर्स में डिप्लोमा, डिग्री आदि कर सकते हैं। इस कोर्स की सबसे खास बात ये है कि सर्टिफिकेट होने के कारण और ऑनलाइन मोड में होने की वजह से आप इस कोर्स को अपने अन्य कार्यों के साथ बिना अपने दैनिक जीवन को प्रभावित किए कर सकते हैं और फ्री होने की वजह से इसके फायदा भी ज्यादा है कि आप अपनी स्किल्स डेवलप कर सकते है और एक के बाद एक सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं। तो आइए आज आपको इस लेख के माध्यम से बाताएं कि कौन- कौन से संस्थान है जो कॉर्पोरेट लॉ में सर्टिफिकेट कोर्स करवाते हैं।
सर्टिफिकेट इन कॉर्पोरेट लॉ : योग्यता
कॉर्पोरेट लॉ में सर्टिफिकेट कोर्स करने के लिए छात्रों को किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से कक्षा 12वीं पास होना अनिवार्य है।
कोर्स में प्रवेश डायरेक्ट लिया जा सकता है। ऑनलाइन कोर्स में प्रवेश लेने के लिए छात्रों को उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कोर्स के लिए आवेदन करन है।
टॉप ऑनलाइन फ्री कॉर्पोरेट लॉ सर्टिफिकेट कोर्स
यूरोपीय बिजनेस लॉ: कंपिटिंग इन यूरोप
संस्थान का नाम- कोर्सेरा
कोर्स की अवधि - 15 घंटे
इंटरनेशनल बिजनेस
संस्थान का नाम- कोर्सेरा
कोर्स की अवधि - 7 घंटे
प्रोटेक्टिंग बिजनेस इनोवेशन विया पेटेंट
संस्थान का नाम- कोर्सेरा
कोर्स की अवधि - 8 घंटे
इंटरनेशनल बिजनेस
संस्थान का नाम- कोर्सेरा
कोर्स की अवधि - 7 घंटे
कॉर्पोरेट एंड कमर्शियल लॉ II: बिजनेस फॉर्म्स, फाइनेंस इन एंड गवर्नमेंटल रेगुलेशन
संस्थान का नाम- कोर्सेरा
कोर्स की अवधि - 25 घंटे
फॉरेंसिक अकाउंटिंग एंड फ्रोड एग्जामिनेशन
संस्थान का नाम- कोर्सेरा
कोर्स की अवधि - 7 घंटे
कॉर्पोरेट एंड कमर्शियल लॉ I: कॉन्ट्रैक्ट अनइंप्लॉयमेंट लॉ
संस्थान का नाम- कोर्सेरा
कोर्स की अवधि - 23 घंटे
इंट्रोडक्शन टो इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी
संस्थान का नाम- कोर्सेरा
कोर्स की अवधि - 16 घंटे
इंटरनेशनल लेबर लॉ
संस्थान का नाम- कोर्सेरा
कोर्स की अवधि - 15 घंटे
इंटरनेशनल बिजनेस
संस्थान का नाम - कोर्सेरा
कोर्स की अवधि - 8 घंटे
इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी लॉ एंड पॉलिसी: पार्ट वन
संस्थान का नाम- edx
कोर्स की अवधि - 7 सप्ताह
इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी लॉ एंड पॉलिसी: पार्ट टू
संस्थान का नाम- edx
कोर्स की अवधि - 6 सप्ताह
कॉन्टैक्ट लॉ : फ्रॉम ट्रस्ट तो प्रॉमिस टू कॉन्ट्रैक्ट
संस्थान का नाम- edx
कोर्स की अवधि - 8 सप्ताह
इंटरनेशनल बिजनेस II
संस्थान का नाम- कोर्सेरा
कोर्स की अवधि - 7 घंटे