देश की बढ़ती जनसंख्या और बेरोजगारी की वजह से आज के समय में एक अच्छी नौकरी हासिल करना आसान नही है। लगातार बढ़ते कॉम्पिटिशन की वजह से जहाँ एक नौकरी के लिए हजारों लोग आवेदन करते हो वहां नौकरी मिलना किसी चमत्कार से कम नही है। लेकिन ऐसा क्यों होता है कि ये चमत्कार कम ही लोगों के साथ होता है।
दरअसल डिग्री हासिल करने के बाद हर कोई चाहता है कि वह एक अच्छी नौकरी हासिल करे लेकिन जब वह जॉब मार्केट में कदम रखता है तो उसे पता चलता है कि नौकरी हासिल करना आज के समय में कोई आसान काम नही है। आपको बता दें कि अधिकतर लोगों को सिर्फ इसलिए नौकरी नही मिल पाती है क्योंकि नई नौकरी ढूंढते समय वे 5 सबसे बड़ी गलतियां कर बैठते है। अगर आपको भी नौकरी नही मिल रही है तो आज हम आपको बताने जा रहे है उन 5 गलतियों के बार में जो आपके द्वारा नौकरी ढूंढते वक्त की जाती है।
तो आइये जानते है उन 5 गलतियों के बारे में जो लोगों द्वारा नौकरी ढूंढते वक्त की जाती है-
Mistake#1-
अगर किसी दोस्त या पहचान के व्यक्ति द्वारा आपका रिज्यूमे आगे बढ़ाया गया है तो एचआर द्वारा दिए गये समय का इंतजार करें। बार-बार उनसे पूछकर अपना इंप्रेशन खराब नही करें। भले ही आपको जॉब की शख्त जरूरत हो। लेकिन अगर आप बार-बार मैनेजर को कॉन्टेक्ट करने की कोशिश करेंगे तो आपका इंप्रेशन डाउन हो जाएगा। इससे ये होगा कि अगर आप उस जॉब के लिए योग्यता रखते होंगे तब भी आपको इंटरव्यू के लिए नही बुलाया जाएगा क्योंकि बार-बार कॉल करके आप अपना इंप्रेशन पहले ही डाउन कर चूके है।
Mistake#2-
दूसरी सबसे बड़ी गलती है कॉल ही नही करना, दरअसल कई ऐसे लोग भी होते है जो इंटरव्यू देने के कई दिनों तक फॉलों ही नही करते है। जिसका नतीजा ये होता है कि आपको अगले राउंड के लिए बुलाया ही नही जाता है। दरअसल कई बार कंपनी एचआर या मैनेजर को आपको खुद ही रिमाइंड कराना होता है जिससे आपको फिर अगले राउंड के लिए बुला लिया जाता है। इसलिए दूसरी सबसे बड़ी गलती है कि इंटरव्यू देने के काफी समय बाद तक फॉलोअप ही नही करना भी आपके जॉब नही मिलने का एक कारण है। इसलिए इंटरव्यू के बाद तुरंत ही रिमाइंड करवाना अच्छा है।
Mistake#3-
जॉब ढूंढने के लिए सिर्फ एक ही सोर्स पर डिपेंड रहना। अगर आप जॉब सर्च कर रहे है तो सिर्फ एक ही सोर्स पर डिपेंड नही रहे बल्कि जॉब सर्च करने के लिए दूसरे तरीको को भी आजमाएं। अगर ऑनलाइन जॉब सर्च कर रहे है तो सिर्फ ऑनलाइन पर ही डिपेंड नही रहे बल्कि सर्चिंग के लिए आप फील्ड के लोगों, फेमिली और फ्रैंड्स की मदद भी ले सकते है। कई बार दोस्त और फेमिली के रिफरेंस से अच्छी जॉब मिल जाती है।
Mistake#4-
इंटरव्यू कॉल या इंटरव्यू के बाद जवाब देने में काफी समय लेना। जॉब नही मिलने की ये चौथी सबसे बड़ी गलती है कि लोग इंटरव्यू के बाद जवाब देने में काफी समय ले लेते है। इस नतीजा ये होता है कि बहुत ज्यादा देर हो जाती है और आपको मिलने वाली जॉब किसी और को मिल जाती है। अगर आपने हाल ही में कोई इंटरव्यू दिया है तो जल्दी डिसिजन लिजिए और रिप्लाई दिजिए।
Mistake#5-
पांचवी और आखिरी सबसे बड़ी गलती है इंटरव्यू के दौरान बहुत ज्यादा सैलरी कि डिमांड कर बैठना। दरअसल हममे से कई ऐसे लोग है जो अपनी योग्यता से ज्यादा सैलरी की डिमांड करके किसी अच्छी जॉब का अवसर गवां चुके होंगे। अगर आप भी इंटरव्यू के लिए जाने वाले है तो ये गलती करने से बचें। सैलरी के बारे में आप पहले ही रिसर्च कर लें कि आप जिस पोस्ट पर जॉब करने जा रहे है उस पर एक्सपीरियंस या फ्रैशर को कितनी सैलरी मिलती है।