कक्षा 12वीं के बाद शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों के लिए कई विकल्प खुल जाते हैं। खैर ये कहना भी गलत नहीं होगा कि इतने सारे विकल्पों में से किसी एक को चुनना बहुत ही कठिन काम होता है। आप नहीं समझ पाते कि क्या करें और क्या न करें। ऐसे में छात्र सोचते हैं कि काश वह एक साथ दो से तीन कोर्स कर सकते। तो हां आप ऐसा कर सकते हैं। छात्र किसी भी डिग्री कोर्स के साथ कोई सर्टिफिकेट कोर्स या फिर डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। पढाई की इच्छा रखने वाले और अन्य कोर्स को करने की चाहत रखने वाले छात्र अक्सर ही ऐसा करते हैं वह किसी एक कोर्स तक ही सीमित नहीं रहते है। ज्ञान एक ऐसी चीज है जो कभी ज्यादा नहीं होती जितना सीखों उतना कम है। तो ऐसे में आप कई अन्य सर्टिफिकेट कोर्सों के लिए आवेदन कर सकते हैं। और ऐसा करने से आपका ज्ञान ही नहीं बढ़ेगा बल्कि आपके पास कई करियर ऑप्शन भी खुल जाएंगे।
उसी प्रकार छात्र कक्षा 12वीं के बाद डिजास्टर मैनेजमेंट में सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं। भारत के कुछ इलाके ऐसे है जहां हर साल किसी न किसी प्रकार की आपदा आती रहती है। ये खास कर उनके भौगोलिक एरिया के कारण होता है। हाल ही में उत्तराखंड में लैंडस्लाइड और असम में बाढ़ की स्थिति रही है। ऐसे में ये वही लोग होते हैं जो स्थिति को समझते हुए इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सतर्क करते हैं ताकि लोगों को किसी प्रकार की हानि का सामना न करना पड़े। डिजास्टर मैनेजमेंट पढ़ने पर छात्र इस तरह की स्थितियों को किस तरह मैनेज किया जाए आदि सीखते है। जो छात्र कक्षा 12वीं के बाद अपनी डिग्री के साथ किसी अन्य सर्टिफिकेट कोर्स की तलाश में हैं वह छात्र डिजास्टर मैनेजमेंट कोर्स कर सकते हैं। इस कोर्स में छात्रों के पास कई अच्छे करियर ऑप्शन है। जिसकी पूरी जानकारी आपको इस लेख में मिल जाएगी।
डिजास्टर मैनेजमेंट में सर्टिफिकेट कोर्स की एलिजिबिलिटी
ये कोर्स कक्षा 12वीं के बाद ही किया जा सकता है।
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास होना आवश्यक है।
कोर्स ऑनलाईन और ऑफलाईन दोनों रूपों में उपलब्ध है।
कक्षा 12वीं में छात्रों के कम से कम 50 से 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए। तभी वह इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।
डिजास्टर मैनेजमेंट में सर्टिफिकेट
डिजास्टर मैनेजमेंट में सर्टिफिकेट कोर्स छात्र फुल टाइम और ओपन से भी कर सकते हैं। भारत में ऐसे कई संस्थान हैं जो डिजास्टर मैनेजमेंट में सर्टिफिकेट कोर्स ऑफर करते है। जिसमें ओपन और रेगुलर दोनों कोर्स शामिल होते हैं। डिस्टेंस मोड में कोर्स करने की इच्छा रखने वाले छात्र इग्नू से इस कोर्स को कर सकते हैं।
सर्टिफिकेट इन डिजास्टर मैनेजमेंट सिलेबस
डिजास्टर मैनेजमेंट 1 साल का सर्टिफिकेट कोर्स है जिसे 2 सेमेस्टर में बांटा गया है। जिसके अंत में परीक्षा का आयोजन किया जाता है। जिसके आधार पर छात्रों को सर्टिफिकेट दिया जाता है।
सेमेस्टर 1
फंडामेंटल ऑफ डिजास्टर मैनेजमेंट
कांसेप्ट ऑफ डिजास्टर थ्योरी
सिस्टम इन डिजास्टर मैनेजमेंट
ह्यूमन इंडस्ड डिजास्टर
रोल एंड रिमोट सेंसिंग
सेमेस्टर 2
रिसर्च मैथर्ड एंड डिजास्टर मैनेजमेंट
ज्योग्राफिक इनफॉरमेशन
लीगल एस्पेक्ट्स आफ डिजास्टर मैनेजमेंट
इन्टरनेशनल एजेंसीज इन डिजास्टर मैनेजमेंट
सर्टिफिकेट इन डिजास्टर मैनेजमेंट कॉलेज और उनकी फीस
बी.एम. रुइया गर्ल्स कॉलेज मुंबई : 86,600 रुपये
दयानंद ब्रजेंद्र स्वरूप पीजी कॉलेज देहरादून : 18,000 रुपये
गवर्नमेंट रज़ा पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज रामपुर : 2,467 रुपये
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) नई दिल्ली : 50,000 रुपये
खाटू श्याम प्रबंधन और प्रौद्योगिकी संस्थान नई दिल्ली : 33,000 रुपये
माधव विश्वविद्यालय राजस्थान : 45,000 रुपये
नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय पटना : 1,325रुपये
नूरुल इस्लाम कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस कन्याकुमारी : 12,000 रुपये
उस्मानिया यूनिवर्सिटी कॉलेज फॉर विमेन हैदराबाद : 11,875 रुपये
पीएनजी गवर्नमेंट पीजी कॉलेज उत्तराखंड : 25,000 रुपये
टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान मुंबई : 57,300 रुपये
टीएसएल संस्थान नई दिल्ली : 33,000 रुपये
मुंबई विश्वविद्यालय मुंबई : 15,000 रुपये
डिजास्टर मैनेजमेंट में सर्टिफिकेट कोर्स : करियर ऑप्शन
सर्टिफिकेट कोर्स करने के बाद इसके करियर ऑप्शन क्या है। क्या सर्टिफिकेट कोर्स करने के बाद हम नौकरी कर सकते हैं? क्या कोई हमें नौकरी देगा? आदि सवाल हमारे मन में रहते हैं तो इसके लिए आपको बता दें कि आप डिजास्टर मैनेजमेंट में सर्टिफिकेट कोर्स करने के बाद कई संस्थानों में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिसकी लिस्ट नीचे दी गई है। और इन पदों पर आप अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं।
डिजास्टर ऑफिसर के पद पर आप साल का 9 लाख तक कमा सकते हैं।
रीजनल फैसिलिटी मैनेजर के पद पर आप सालाना 13 लाख तक कमा सकते हैं।
प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर आप सालाना 13 लाख तक कमा सकते हैं।
टेक्निकल सपोर्ट मैनेजर के पद पर छात्र 10 लाख के आस पास तक सालाना कमा सकते हैं।
ज्योग्राफर के तौर पर आप सालाना 5.50 लाख तक आराम से कमा सकते हैं।
टॉप भर्तीकर्ता
डिजास्टर मैनेजमेंट एजेंसी
नेचुरल कैलेमिटी इंश्योरेंस कंपनीज
वेदर चैनल
फायर ब्रिगेड
कॉलेज एंड यूनिवर्सिटी