ऑक्यूपेशनल थेरेपी में डिप्लोमा कैसे करें, जानिए कोर्स, फीस और टॉप कॉलेज के बारे में

हेल्थ केयर सेक्टर में छात्रों के लिए कई तरह के डिप्लोमा कोर्स उपलब्ध मुख्य तौर पर उन छात्रों के लिए जो पैरामेडिकल के क्षेत्र में करियर बनाने की इच्छा रखते हैं। हेल्थ सेक्टर में डिप्लोमा कोर्स की अवधि कुछ अन्य कोर्स से अधिक होती है। मुख्य तौर पर डिप्लोमा कोर्स 1 साल के होते हैं लेकिन हेल्थ सेक्टर में इनकी अवधि 2 से 3 साल की हो सकती है। डिप्लोमा कोर्स की अवधि कोर्स के संस्थान पर पूरी तरह से निर्भर करती है। आज जिस कोर्स के बारे में हम आपको बताएंगे वो है डिप्लोमा इन ऑक्यूपेशनल थेरेपी। आइए कोर्स के बारे में आपको अधिक जानकारी दें।

ऑक्यूपेशनल थेरेपी में डिप्लोमा कोर्स छात्र कक्षा 12वीं के बाद कर सकते हैं। कोर्स की अवधि की बात करें तो वह 3 साल की है। भारत के टॉप संस्थानों द्वारा छात्रों को ये कोर्स ऑफर किया जाता है। इस कोर्स की फीस की बात करें तो कोर्स की फीस 15 हजार से 1 लाख तक जा सकती है। कोर्स की फीस संस्थान के फीस स्ट्रक्चर के साथ उसके सरकारी और प्राइवेट होने पर भी निर्भर करती है। इस कोर्स में छात्रों को ऑक्यूपेशनल थेरेपी, ह्यूमन ऑटोनॉमी, ह्यूमन फिजियोलॉजी, क्लीनिकल एजुकेशन, लाइफस्टाइल रीडिजाइन और फैमिली एंड मेडिकल सोशलॉजी जैसे की विषयों के बारे में पढ़ाया और सिखाया जाता है। इस कोर्स को पूरा करने के बाद छात्र सरकारी और प्राइवेट अस्पाताओं के अलावा नर्सिंग होम और क्लिनिक्स में भी काम कर सकता है और साल का 2 से 5 लाख रुपेय कमा सकता है।

ऑक्यूपेशनल थेरेपी में डिप्लोमा कैसे करें, जानिए कोर्स, फीस और टॉप कॉलेज के बारे में

डिप्लोमा इन ऑक्यूपेशनल थेरेपी : योग्यता

किसी भी कोर्स को करने से पहल कोर्स की योग्यता जानना आवश्यक होता है, ठीक उसी तरह ऑक्यूपेशनल थेरेपी मं डिप्लोमा कोर्स करने के लिए भी कोर्स की योग्यता जानना आवश्यक है। जो इस प्रकार है-

- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं साइंस स्ट्रीम में पास छात्र कोर्स के लिए आवेदन कर सकते है।
- जिस छात्र ने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा दी है और अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहा है वह छात्र भी कोर्स के लिए आवेदन करने योग्य है।
- कक्षा 12वीं में छात्र के कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने अनिवार्य है।
- साइंस में छात्र ने मुख्य विषय में पीसीबी यानी फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषय पढ़ा होना अनिवार्य है।

डिप्लोमा इन ऑक्यूपेशनल थेरेपी : प्रवेश प्रक्रिया

ऑक्यूपेयशन थेरेपी में डिप्लोमा करने की इच्छा रखने वाले छात्रों को बता दें कि हर संस्थान की प्रवेश प्रक्रिया अलग होती है। कुछ संस्थान इस कोर्स में प्रवेश मेरिट बेस पर देते हैं तो कुछ संस्थानों द्वारा प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है। छात्र जिस भी संस्थान में प्रवेश लेने की इच्छआ रखते हैं उसकी आधिकारिक वेबसाइट जरूर चेक करें।

डिप्लोमा इन ऑक्यूपेशनल थेरेपी : कॉलेज

  1. वनांचल एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट झारखंड
  2. महर्षि मार्कंडेश्वर हिमाचल प्रदेश
  3. डीपी इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश
  4. हिमालयन विश्वविद्यालय, अरुणाचल प्रदेश
  5. सीएमजे विश्वविद्यालय मेघालय
  6. अलीगढ़ स्कूल ऑफ नर्सिंग, उत्तर प्रदेश
  7. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज बिहार
  8. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एजुकेशन एंड रिसर्च, बिहार
  9. इंस्टीट्यूट ऑफ अप्लाइड साइंसेज कोलकाता, पश्चिम बंगाल
  10. मुंबई इंस्टीट्यूट ऑफ इनफोर्मेशन टेक्नोलॉजी मुंबई, महाराष्ट्र
  11. प्रावा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, ओडिशा

डिप्लोमा इन ऑक्यूपेशनल थेरेपी : सिलेबस

ऑक्यूपेशनल थेरेपी में डिप्लोमा प्रोग्राम 3 साल का कोर्स है। जिसके सिलेबस के बारे में हम आपको इस लेख के माध्यम से बताने जा रहे है। डिप्लोमा इन ऑक्यूपेशनल थेरेपी कोर्स का सिलेबस कुछ इस प्रकार है -

  1. ह्यूमन एनाटोमी 1ए
  2. ह्यूमन फिजियोलॉजी 1ए
  3. कम्युनिकेशन
  4. ऑक्यूपेशनल थेरेपी, थ्योरी एंड प्रोसेस 1ए
  5. ह्यूमन ऑक्यूपेशनल 1ए
  6. फिजियोलॉजिकल डिसऑर्डर एंड ट्रीटमेंट
  7. ऑक्यूपेशनल थेरेपी, थ्योरी एंड प्रोसेस टू ह्यूमन ऑक्यूपेशनल 2ए
  8. कंपोनेंट्स ऑफ ऑक्यूपेशनल परफॉर्मेंस 1सी
  9. फैमिली एंड मेडिकल सोशलॉजी
  10. ऑक्यूपेशनल थेरेपी प्रोजेक्ट 1
  11. ऑक्यूपेशनल थेरेपी, थ्योरी एंड प्रोसेस 3बी
  12. कॉम्पोनेंट्स आफ ऑक्यूपेशनल परफॉर्मेंस 2ए
  13. ह्यूमन ऑटोनॉमी 1बी
  14. ह्यूमन फिजियोलॉजी 1बी
  15. रिसर्च मेथड
  16. ऑक्यूपेशनल थेरेपी ,थ्योरी एंड प्रोसेस 1बी
  17. ह्यूमन ऑक्यूपेशंस 1बी
  18. हेल्थ और न्यूरोसाइकोलॉजी
  19. ऑक्यूपेशनल थेरेपी, थ्योरी और प्रोसेस 2बी
  20. ह्यूमन ऑक्यूपेशनल 2बी
  21. कॉम्पोनेंट आफ ऑक्यूपेशनल परफॉर्मेंस 1डी
  22. क्लीनिकल एजुकेशन 2
  23. ऑक्यूपेशनल थेरेपी प्रोजेक्ट 2
  24. ह्यूमन ऑक्यूपेशन 3ए
  25. कॉम्पोनेंट आफ ऑक्यूपेशनल परफॉर्मेंस 2बी
  26. इंट्रोडक्शन टू साइकोलॉजी
  27. इंट्रोडक्शन टू सोशियोलॉजी
  28. क्लीनिकल एजुकेशन 1
  29. लाइफस्टाइल और लाइफस्पैन डेवलपमेंट
  30. न्यूरोफिजियोलॉजी
  31. स्टैटिस्टिक्स
  32. कॉम्पोनेंट्स ऑफ ऑक्यूपेशनल परफॉर्मेंस 1ए
  33. कॉम्पोनेंट्स ऑफ ऑक्यूपेशनल परफॉर्मेंस 1बी
  34. लाइफस्टाइल रीडिजाइन
  35. अप्लाइड फिजियोलॉजी एंड बायोमैकेनिक्स
  36. ऑक्यूपेशनल थेरेपी थ्योरी और प्रोसेस 3ए
  37. ह्यूमन ऑक्यूपेशनल 3बी

डिप्लोमा इन ऑक्यूपेशनल थेरेपी : जॉब प्रोफाइल और सैलरी

ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट - 2 से 4 लाख सालाना
फिजियोथेरेपिस्ट - 2 से 3 लाख सालाना
स्पीच थेरेपिस्ट - 2 से 5 लाख सालाना
असिस्टेंट प्रोफेसर - 2.5 से 3.5 लाख सालाना

अन्य प्रोफाइल
मेडिकल कोडर
ऑक्यूपेशनल थेरेपी नर्स
रिहैबिलिटेशन थेरेपी असिस्टेंट
क्लिनिकल असिस्टेंट
चाइल्ड एंड एल्डर केयरटेकर
कंसलटेंट
मेडिकल रिकार्ड टेक्निशियन

डिप्लोमा इन ऑक्यूपेशनल थेरेपी : भर्तीकर्ता

अस्पताल
क्लिनिक्स
रिहैबिलिटेशन सेंटर
ऑक्यूपेशनल हेल्थ सेंटर
कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर
नर्सिंग होम्स
कॉलेज और विश्वविद्यालय

यह खबर पढ़ने के लिए धन्यवाद, आप हमसे हमारे टेलीग्राम चैनल पर भी जुड़ सकते हैं।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Students can do diploma course in occupational therapy after class 12th. Talking about the duration of the course, it is of 3 years. This course is offered to the students by the top institutes of India. Talking about the fees of this course, the course fees can go from 15 thousand to 1 lakh. The course fee depends on the fee structure of the institute as well as whether it is government or private. In this course, students are taught and taught about topics such as occupational therapy, human autonomy, human physiology, clinical education, lifestyle redesign, and family and medical sociology. After completing this course, the student can work in government and private hospitals as well as in nursing homes and clinics and can earn 2 to 5 lakh rupees a year.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+