10वीं के बाद करें होटल मैनेजमेंट का कोर्स: जानिए फीस, कॉलेज की डिटेल और करियर स्कोप

बीते कुछ सालों में होटल मैनेजमेंट कोर्स ने छात्रों के बीच अपनी एक अलग छवि बनाई है। होटल मैनेजमेंट उद्योग तेजी से बढ़ रहा है जो कि करियर बनाने के लिए एक बेहतर विकल्प है। होटल मैनेजमेंट में बहुत से कोर्स आते हैं जो कि छात्र किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं क्लास पास करने के बाद आसानी से कर सकते हैं। बता दें कि जो छात्र हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में अपना करियर चुनना चाहते हैं, वे 10वीं क्लास के बाद होटल मैनेजमेंट कोर्स कर सकते हैं। होटल मैनेजमेंट में मार्केटिंग, कैटरिंग मैनेजमेंट, होटल एडमिनिस्ट्रेशन, अकाउंट्स और हाउसकीपिंग जैसे विषय के साथ बहुत से कोर्स शामिल हैं।

आइए आज के इस आर्टिकल में हम आपको 10वीं क्लास करने के बाद होटल मैनेजमेंट कोर्स से संबंधित सभी जानकारी से अवगत कराते हैं। होटल मैनेजमेंट कोर्स, एलिजिबिलिटी, एडमिशन प्रोसेस, करियर स्कोप, जॉब प्रॉफाइल, सैलरी, टॉप कॉलेज इत्यादि।

10वीं के बाद करें होटल मैनेजमेंट का कोर्स

होटल मैनेजमेंट कोर्स क्या है?

होटल मैनेजमेंट डिप्लोमा कोर्स 10वीं क्लास के बाद एक से तीन साल तक का अंडरग्रेजुएट कोर्स होता है। इच्छुक छात्र जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पूरी कर ली है, वे प्रवेश प्रक्रिया की जांच करके 10वीं कोर्स के बाद होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा के लिए आवेदन कर सकते हैं। ये कोर्स को मुख्य रूप से 6 सेमेस्टर में विभाजित किया गया है जो कि मार्केटिंग, कैटरिंग मैनेजमेंट, होटल एडमिनिस्ट्रेशन, अकाउंट्स और हाउसकीपिंग पर केंद्रित होता है।

होटल मैनेजमेंट डिप्लोमा कोर्स में एडिमशन या तो मेरिट बेस्ड होता है या फिर एंट्रेंस एग्जाम बेस्ड होता है। होटल मैनेजमेंट कोर्स में डिप्लोमा की फीस 10,000 रुपये से 2,00,000 रुपये तक है। इस कोर्स को पूरा करने के बाद छात्र, होटल मैनेजर, होटल असिस्टेंट, रेस्टोरेंट मैनेजर और अन्य के रूप में काम कर सकते हैं।

10वीं क्लास के बाद होटल मैनेजमेंट कोर्स की सूची

10वीं क्लास पास करने के बाद छात्र भारत के सर्वश्रेष्ठ कॉलेजों में निम्नलिखित कोर्स में से किसी एक के लिए आवेदन कंर सकते हैं।
• डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट
• डिप्लोमा इन फूड सर्विस
• डिप्लोमा इन हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट
• डिप्लोमा इन फुड एंड बैवरेज प्रोडक्शन
• डिप्लोमा इन फ्रंट ऑफिस ऑपरेशंस
• डिप्लोमा इन बेकरी एंड कन्फेक्शनरी
• डिप्लोमा इन फुड एंड कैटरिंग मैनेजमेंट
• डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी

होटल मैनेजमेंट के टॉप कोर्स और उनकी फीस

कोर्स का नामफीस
डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट10,000
डिप्लोमा इन फूड सर्विस15,000
डिप्लोमा इन हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट15,000
डिप्लोमा इन फुड एंड बैवरेज प्रोडक्शन40,000
डिप्लोमा इन फ्रंट ऑफिस ऑपरेशंस15,000
डिप्लोमा इन बेकरी एंड कन्फेक्शनरी30,000
डिप्लोमा इन फुड एंड कैटरिंग मैनेजमेंट25,000
डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी
20,000

हॉटल मैनेजमेंट कोर्स के लिए करें ऑनलाइन आवेदन

होटल मैनेजमेंट कोर्स करने के लिए अपनी इच्छानुसार कोई भी कॉलेज चुनें और कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
• होटल मैनेजमेंट डिप्लोमा कोर्स में आवेदन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
• मांगी गई जानकारी को सही से भरें।
• स्कैन किए गए पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, दस्तावेज अपलोड करें।
• रजिस्ट्रेशन डेट तक ही आवेदन पत्र जमा करें।
• UPI/नेट बैंकिंग/क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड का उपयोग करके फीस सबमिट करें।

होटल मैनेजमेंट के टॉप कॉलेज के सूची निम्नलिखित है

कॉलेज का नामस्थान
इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, कैटरिंग टेक्नोलॉजी एंड एप्लाइड न्यूट्रिशन
हैदराबाद
पारुल यूनिवर्सिटीवडोदरा
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ हॉस्पिटेलिटीकोलकाता
इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, कैटरिंग टेक्नोलॉजी एंड एप्लाइड न्यूट्रिशन
चेन्नई
इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, कैटरिंग टेक्नोलॉजी एंड एप्लाइड न्यूट्रिशन
लखनऊ
यूईआई ग्लोबलपुणे
अरुणाचल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडीज (एयूएस)अरुणाचल प्रदेश
यूईआई ग्लोबलदिल्ली
इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, कैटरिंग टेक्नोलॉजी एंड एप्लाइड न्यूट्रिशन
मुंबई
इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, कैटरिंग एंड न्यूट्रिशनदिल्ली

होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा करने के बाद करियर स्कोप

होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा करने के बाद छात्र होटल और टूरिज्म कंपनियों, गेस्टहाउस और फॉरेस्ट लॉज जैसे क्षेत्रों में नौकरी की तलाश कर सकते हैं। साथ ही आप बैंकों, रेलमार्गों, परिवहन एजेंसियों आदि को खानपान की सुविधा भी प्रदान कर सकते हैं।
बता दें कि 10वीं क्लास के बाद होटल मैनेजमेंट में जॉब तो बहुत है लेकिन आप उनमें हाई सैलरी पैकेज की उम्मीद नहीं कर सकते। इसके लिए आपको होटल मैनेजमेंट में उच्च शिक्षा में अध्ययन करने की आवश्यकता होती है। होटल मैनेंजमेंट कोर्स करने के बाद आप निम्न कंपनियों में हाइयर होने की उम्मीद कर सकते हैं जो कि आपकी योग्यता पर निर्भर करता है कि आपको किस जॉब प्रॉफाइल के लिए चुना जाएगा।

• ओबेरॉय होटल
• आईटीसी
• ताज ग्रुप
• हिल्टन ग्रुप
• ओयो रूम्स
• सरोवर होटल और रिसॉर्ट्स
• लेमन ट्री होटल
• इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड

भारत ही नहीं बल्कि आप अन्य देश में भी होटल मैनेजमेंट का कोर्स करने के बाद एक अच्छी जॉब की तालाश कर सकते हैं। बता दें कि ट्रेवल करने वाले लोगों के लिए होटल ही एक मात्र रुकने की सुविधा प्रदान करते हैं चाहे वो भारत में देख लो या दुनिया के किसी भी देश में। होटल मैनेजमेंट का कोर्स करने के बाद आप एक बेहतर करियर की उम्मीद कर सकते हैं।

होटल मैनेजमेंट कोर्स करने के बाद जॉब प्रोफाइल और सैलरी

जॉब प्रॉफाइलसैलरी
होटल मैनेजर5,80,000
असिस्टेंट जनरल मैनेजर3,20,000
रेस्टोरेंट मैनेजर4,09,000
फ्रंट ऑफिस मैनेजर2,62,000
बार मैनेजर5,08,682
मेंटेनेंस मैनेजर8,05,000
गेस्ट रिलेशन एग्जीक्यूटिव2,88,317
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
In the last few years, the Hotel Management course has created a different image among the students. Hotel Management Industry is growing rapidly which is a better option to make a career. There are many courses in hotel management that students can easily do after passing 10th class from a recognized board. Explain that students who want to choose their career in the hospitality industry can do hotel management course after class 10th. Hotel Management includes many courses with subjects like Marketing, Catering Management, Hotel Administration, Accounts and Housekeeping.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+