हर दिन छात्र कुछ न कुछ नया करने की इच्छा रखते हैं। वह ढूंढते हैं कि वो क्या कर सकते हैं। कहां से कर सकते हैं। इस के साथ जो छात्र पहले से प्लान बना चुके हैं कि वह आगे जाकर विदेश के कॉलेज और विश्वविद्यालयों से पढ़ाई करेंगे उन छात्रों के लिए उस देश की भाषा भी सिखना आवश्यक होता है। इसी के साथ वह छात्र भी हो है जिन्हें नई-नई भाषाएं सिखना पसंद है। वह ज्यादा से ज्यादा भाषाएं सिखना चाहते हैं अपने करियर में इन भाषाओं का प्रयोग करते हैं। कहा जाता है सिखी हुई स्किल्स कभी बरबाद नहीं होती है। विदेश भाषा में अपना करियर बनाना आसान नहीं है तो उतना मुश्किल भी नहीं है। भारत की कुछ सरकारी संस्थान है जो केवल उ लोगों को नौकरी देती है जो विदेशी भाषा बोलने में निपूण होते हैं ताकि बाहसे आए डेलीगेट्स से वार्ता करना आसान बना सके। भारत में इन भाषाओं में कई कोर्सेस करवाए जाते हैं। उसमें सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, डिग्री के साथ- साथ मास्टर और पीएचडी भी करवाई जाती है। इन्ही कुछ कोर्सेस में से एक कोर्स है डिप्लोमा इन फ्रेंच भाषा। भारत में सभी भाषाओं में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली भाषा में से एक है। आईए जाने कोर्स के बारे में।
डिप्लोमा इन फ्रेंच भाषा 3 साल का फूल टाइम कोर्स है, जिसे कक्षा 12वीं के बाद किया जा सकता है। इस कोर्स को भारत कई बड़ी संस्थान करवाती है। कोर्स में प्रवेश छात्र मेरिट और प्रवेश परीक्षा के आधार पर ले सकते हैं। कोर्स की फीस की बात करें तो इस कोर्स की फीस 10 हजार से 1 लाख तक हो सकती है। प्राइवेट संस्थान के कम फीस सरकारी संस्थान की होती है और साथ ही इसकी फीस इस बात पर भी निर्भर करती है कि संस्थान की रैंकिंग क्या है। इस कोर्स को करने के बाद आप एक राइटर और ट्रांसलेटर आदि के तौर पर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। यदि आप फ्रांस में जाकर पढ़ना चाहते हैं को ये भाषा आना आपके लिए और भी महत्वपूर्ण हो जाता है। आइए कोर्स के बारे में और जाने।
डिप्लोमा इन फ्रेंच लैंग्वेज : योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास करना छात्र के लिए अनिवार्य है। तभी वह इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है।
कक्षा 12वीं में छात्र के कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने आवश्यक है। कोर्स के लिए आवेदन करने के लिए छात्र को कम से कम 50 प्रतिशत अंक चाहिए ही चाहिए।
फ्रेंच में डिप्लोमा किसी भी स्ट्रीम का छात्र कर सकता है।
डिप्लोमा इन फ्रेंच : प्रवेश प्रक्रिया
डिप्लोमा इन फ्रेंच कोर्स में प्रवेश दो तरह से लिया जा सकता है। इस कोर्स में प्रवेश मेरिट और परीक्षा के आधार पर होता है। कुछ संस्थान है जो मेरिट बेस पर प्रवेश देते हैं और कुछ संस्थान परीक्षा के आधार पर। मेरिट बेस पर प्रवेश छात्रों के कक्षा 12वीं के अंकों के आधार पर होता है और प्रेवश परीक्षा में छात्रों के परिक्षा प्रदर्शन को ध्यान में रख कर उन्हें प्रवेश दिया जाता है।
डिप्लोमा इन फ्रेंच : कोर्स सिलेबस
3 साल की अवधि वाले डिप्लोमा इन फ्रेंच भाषा के इस कोर्स को सेमेस्टर सिस्टम के तहत 6 समेस्टर में बांटा गया है। जिसका सिलेबस कुछ इस प्रकार है-
समेस्टर 1
फ्रांसिस फंडामेंटल I
इनीशिएशन
समेस्टर 2
फ्रांसिस फंडामेंटल II
फ्रांसिस पार्ले
समेस्टर 3
फ्रांसिस एडवांस
हिस्टोइरे डी फ्रांस
जर्मन 1
अदर लैंग्वेज
ईक्रिट क्रिएटिव
इनफॉर्मेटिक
समेस्टर 4
थिएटर
फ्रांसिअस एप्लाइक
जर्मन 2
साइंटिफिक फ्रेंच
सेमेस्टर 5
प्रोस
पोसी
लिंग्विस्टिक
फ्रांसीस कमर्शियल
फ्रांसिस डे टूरिज्म
जर्मन
समेस्टर 6
मेथाडोलॉजी
फंक्शनल जर्मन
डाक्यूमेंट्स ऑथेंटिक
डिप्लोमा इन फ्रेंच लैंग्वेज : कॉलेज और फीस
आंध्र विश्वविद्यालय विशाखापत्तनम : 4,000 रुपये
असम विश्वविद्यालय असम : 11,900 रुपये
राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर : 2,5400 रुपये
भारती कॉलेज दिल्ली : 16,000 रुपये
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ : 58,500 रुपये
कोचीन विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कोच्चि : 34,000 रुपये
दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स (डीसीएसी) नई दिल्ली : 12,000 रुपये
अंग्रेजी और विदेशी भाषा विश्वविद्यालय शिलांग : 2,685 रुपये
जनरल शिवदेव सिंह दीवान गुरबचन सिंह खालसा कॉलेज पटियाला : 25,463 रुपये
गुरु नानक देव विश्वविद्यालय अमृतसर : 3,100 रुपये
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला : 18,000 रुपये
जादवपुर विश्वविद्यालय कोलकाता : 20,000 रुपये
जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर : 10,000 रुपये
जामिया मिलिया इस्लामिया नई दिल्ली : 30,000 रुपये
जेईसीआरसी विश्वविद्यालय जयपुर : 2,036 रुपये
जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर : 9,000 रुपये
कर्नाटक विश्वविद्यालय धारवाड़ : 17,000 रुपये
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र: 3,963 रुपये
महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय बड़ौदा वडोदरा : 8,000 रुपये
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक : 37,000 रुपये
उस्मानिया विश्वविद्यालय हैदराबाद : 10,000 रुपये
डिप्लोमा इन फ्रेंच : करियर
फ्रेंच में डिप्लोमा करने वाले छात्र इस कोर्स को करने के बाद कई बड़े प्राइवेट और सरकारी संस्थानों में कार्य कर सकते हैं और कई अच्छे पदों पर उनकी नियुक्ति की जाती है। आइए जाने क्या- क्या ऑप्शन है।
टॉप जॉब प्रोफाइल
वॉइस-ओवर स्क्रिप्ट
लीड फीचर एडिटर
इंटरप्रेटर
कंटेंट एडिटर (जर्नलिज्म)
ब्लिंगुल कॉल सेंटर कस्टमर सर्विस रिप्रेजेंटेटिव
इंस्ट्रक्टर- फ्रेंच लैंग्वेज
लेटर ट्रांसलेटर
फ्रेंच ट्रांसलेटर
फ्रेंच राइटर
सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट
फ्रेंच टीचर
कस्टमर सपोर्ट ऑफिसर
टॉप भर्तीकर्ता
एजुकेशन इंस्टिट्यूट
फ्रेंच एंबेसी
ट्रांसलेशन डिपार्टमेंट
इग्नाइट्स ह्यूमन कैपिटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड
एचजीएस
क्वेस कॉर्प
कोहेरेंस सॉफ्ट टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड
डिप्लोमा इन फ्रेंच : जॉब प्रोफाइल और सैलरी
फ्रेंच ट्रांसलेटर : 4 से 5 लाख सालाना
फ्रेंच राइटर : से 3 लाख सालाना
सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट : 2 से 3 लाख सालाना
फ्रेंच टीचर : 5 से 6 लाख
कस्टमर सपोर्ट ऑफिसर : 3 से 4 लाख सालाना