Delhi University Admission 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय जिसे हम डीयू के नाम से भी जानते हैं, भारत के सर्वष्ठ विश्वविद्यालयों में से एक है, जो न केवल एनआईआरएफ रैंकिंग (11), बल्कि आईआरएफ रैंकिंग (6), इंडिया टुडे रैंकिंग में भी शामिल है। हाल ही में जारी क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में दिल्ली विश्वविद्यालय टॉप 500 के लिस्ट में शामिल हुआ है।
देश-विदेश के हजारों-लाखों छात्र इस प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय से अपनी ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की शिक्षा प्राप्त करने का सपना देखते है। डीयू में प्रवेश की प्रक्रिया का शुरुआत हो चुकी है तो आइए आपको आज इस लेख के माध्यम से दिल्ली विश्वविद्यालय से संबंधित पूरी जानकारी के साथ कैंपस वाइज टॉप कॉलेज के बारे में बताएं।
दिल्ली विश्वविद्यालय की शुरुआत
डीयू की शुरुआत वर्ष 1922 में तीन कॉलेज के साथ की गई थी। समय के साथ इसमें कई कॉलेज जुड़ते गए और संबद्ध कॉलेजों की संख्या बढ़ कर 77 हो गई है। इस प्रकार डीयू की प्रतिष्ठा बढ़ी और विश्वविद्यालय में प्रवेश प्राप्त करने का छात्रों की संख्या भी। जहां एक समय ऐसा था कि दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्रों की संख्या 750 हुआ करती थी और आज 100 साल के बाद ये संख्या बढ़ कर 7,00,000 तक पहुंच गई है।
आज के समय की बात करें तो दिल्ली विश्वविद्यालय में 90 संबद्ध, घटक और मान्यता प्राप्त कॉलेज है, 16 संकाय (Faculties) हैं और 80 से अधिक शैक्षणिक विभाग है। दिल्ली विश्वविद्यालय के पास दो मुख्य कैंपस - नॉर्थ और साउथ कैंपस है लेकिन इसके अलावा कई ऑफ कैंपस कॉलेज भी जिन्हें ईस्ट और वेस्ट कैंपस के तौर पर भी जाना जाता है। लेख में नीचे दिल्ली विश्वविद्यालय की संकाय, विषय और टॉप कॉलेज की बारे में दिया गया है।
यदि आप भी दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश प्राप्त करने की इच्छा रखते हैं तो इस विश्वविद्यालय के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करनी आपके लिए जरूरी है।
डीयू विश्वविद्यालय में दाखिला
डीयू में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन दोनों डिग्रियों में प्रवेश सीयूईटी परीक्षा स्कोर के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है। इस साल यूजी और पीजी कोर्स में प्रवेश के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय ने दो नए पोर्टल सीएसएसी यूजी और सीएसएसी पीजी लॉन्च किये है। यूजी पीजी कोर्स में प्रवेश प्राप्त करने वाले उम्मीदवार इन दोनों प्लेटफॉर्म के रजिस्टर करेंगे और सीयूईटी के स्कोर के अनुसार उन्हें पसंद के कॉलेज या रैंक के अनुसार कॉलेज प्राप्त होगा। मुख्य तौर पर इन प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्रवेश का डाटा एकीकृत करना और सीट आवंटन प्रक्रिया आसान हो जाएगी।
डीयू फैकल्टी लिस्ट
कला संकाय
1. अरबी विभाग
2. बौद्ध अध्ययन विभाग
3. अंग्रेजी विभाग
4. जर्मनिक एवं रोमांस अध्ययन विभाग
5. हिन्दी विभाग
6. पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग
7. भाषा विज्ञान विभाग
8. आधुनिक भारतीय भाषाएँ एवं साहित्यिक अध्ययन विभाग
9. फ़ारसी विभाग
10. दर्शनशास्त्र विभाग
11. मनोविज्ञान विभाग
12. पंजाबी विभाग
13. संस्कृत विभाग
14. स्लेवोनिक और फिनो-उग्रियन अध्ययन विभाग
15. उर्दू विभाग
गणितीय विज्ञान संकाय
1. कम्प्यूटर विज्ञान विभाग
2. गणित विभाग
3. परिचालन अनुसंधान विभाग
4. सांख्यिकी विभाग
विज्ञान विभाग
1. मानव विज्ञान विभाग
2. वनस्पति विज्ञान विभाग
3. रसायन विज्ञान विभाग
4. पर्यावरण अध्ययन विभाग
5. भूविज्ञान विभाग
6. गृह विज्ञान विभाग
7. नर्सिंग विभाग
8. फार्मेसी विभाग
9. भौतिकी एवं खगोल भौतिकी विभाग
10. प्राणीशास्त्र विभाग
सामाजिक विज्ञान संकाय
1. प्रौढ़, सतत शिक्षा एवं विस्तार विभाग
2. अफ़्रीकी अध्ययन विभाग
3. दिल्ली स्कूल ऑफ जर्नलिज्म
4. पूर्वी एशियाई अध्ययन विभाग
5. अर्थशास्त्र विभाग
6. भूगोल विभाग
7. इतिहास विभाग
8. राजनीति विज्ञान विभाग
9. समाज कार्य विभाग
10. समाजशास्त्र विभाग
वाणिज्य एवं व्यवसाय अध्ययन संकाय
1. वाणिज्य विभाग
शिक्षा विभाग
1. शिक्षा विभाग
विधि संकाय
1. विधि विभाग
प्रबंधन अध्ययन संकाय
1. व्यवसाय प्रबंधन एवं औद्योगिक प्रशासन विभाग
चिकित्सा विज्ञान संकाय
1. एनेस्थिसियोलॉजी और क्रिटिकल केयर विभाग
2. शरीर रचना विभाग
3. चिकित्सा जैव-रसायन विभाग
4. सामुदायिक चिकित्सा विभाग
5. त्वचाविज्ञान, वेनेरोलॉजी और कुष्ठ रोग विभाग
6. दंत चिकित्सा विज्ञान विभाग
7. फोरेंसिक मेडिसिन विभाग
8. प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग
9. औषधि विभाग
10. मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी विभाग
11. नेत्र विज्ञान विभाग
12. हड्डी रोग विभाग
13. ओटोलरींगोलॉजी विभाग
14. बाल रोग विभाग
15. पैथोलॉजी विभाग
16. फार्माकोलॉजी विभाग
17. फिजियोलॉजी विभाग
18. पल्मोनरी मेडिसिन विभाग
19. रेडियोलॉजी, रेडियोथेरेपी, रेडियोडायग्नोसिस और विकिरण चिकित्सा विभाग
20. सर्जरी विभाग
प्रौद्योगिकी संकाय
1. अनुप्रयुक्त विज्ञान एवं मानविकी विभाग
2. वास्तुकला एवं योजना विभाग
3. सिविल इंजीनियरिंग विभाग
4. कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभाग
5. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग
6. इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार इंजीनियरिंग विभाग
7. इंस्ट्रूमेंटेशन एवं नियंत्रण इंजीनियरिंग विभाग
8. मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग
9. उत्पादन एवं औद्योगिक इंजीनियरिंग विभाग
संगीत संकाय
1. ललित कला विभाग
2. संगीत विभाग
मुक्त शिक्षण संकाय
1. दूरस्थ एवं सतत शिक्षा
संबद्ध संकाय
1. आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा विभाग
2. होम्योपैथिक चिकित्सा विभाग
डीयू प्रवेश: कोर्स लिस्ट
बैचलर ऑफ आर्ट्स कोर्स
बीए (ऑनर्स) एप्लाइड साइकोलॉजी
बीए (ऑनर्स) बिजनेस इकोनॉमिक्स (बीबीई)
बीए (ऑनर्स) फ्रेंच
बीए (ऑनर्स) हिंदी
बीए (ऑनर्स) इटालियन
बीए (ऑनर्स) फारसी
बीए (ऑनर्स) मनोविज्ञान
बीए (ऑनर्स) सामाजिक कार्य
बीए (ऑनर्स) उर्दू
बीए (ऑनर्स) अरबी
बीए (ऑनर्स) अर्थशास्त्र
बीए (ऑनर्स) भूगोल
बीए (ऑनर्स) इतिहास
बीए (ऑनर्स) पत्रकारिता
बीए (ऑनर्स) दर्शनशास्त्र
बीए (ऑनर्स) पंजाबी
बीए (ऑनर्स) समाजशास्त्र
बीए (ऑनर्स) हिंदी पत्रकारिता और जनसंचार
बीए (ऑनर्स) बंगाली
बीए (ऑनर्स) अंग्रेजी
बीए (ऑनर्स) जर्मन
बीए (ऑनर्स) पत्रकारिता एवं जनसंचार
बीए (ऑनर्स) संगीत
बीए (ऑनर्स) राजनीति विज्ञान
बीए (ऑनर्स) संस्कृत
बीए (ऑनर्स) स्पेनिश
बीए (ऑनर्स)
बीए कार्यात्मक हिंदी
बीएड गृह विज्ञान
बीएलआईएस
बीए वोकेशनल स्टडीज
बीएड विशेष शिक्षा एमआर
बीपीएड
बैचलर ऑफ एजुकेशन (बीएड)
नेतृत्व में
बीए प्रोग्राम
बैचलर ऑफ साइंस (ऑनर्स) पाठ्यक्रम
बीएससी (ऑनर्स) इंस्ट्रूमेंटेशन
बीएससी (ऑनर्स) बायोमेडिकल साइंस
बीएससी (ऑनर्स) कंप्यूटर साइंस
बीएससी (ऑनर्स) भूविज्ञान
बीएससी (ऑनर्स) माइक्रोबायोलॉजी
बीएससी (ऑनर्स) सांख्यिकी
बीएससी (ऑनर्स) मानव विज्ञान
बीएससी (ऑनर्स) वनस्पति विज्ञान
बीएससी (ऑनर्स) इलेक्ट्रॉनिक्स
बीएससी (ऑनर्स) गृह विज्ञान
बीएससी (ऑनर्स) भौतिकी
बीएससी (ऑनर्स) जूलॉजी
बीएससी (ऑनर्स) बायो-केमिस्ट्री
बीएससी (ऑनर्स) रसायन विज्ञान
बीएससी (ऑनर्स) फूड टेक्नोलॉजी
बीएससी (ऑनर्स) गणित
बीएससी (ऑनर्स) पॉलीमर साइंस
बीएससी (ऑनर्स) जैविक विज्ञान
बीएससी (जनरल) गणितीय विज्ञान
बीएससी एप्लाइड लाइफ साइंसेज
बीएससी एप्लाइड फिजिकल साइंस (विश्लेषणात्मक रसायन विज्ञान)
बीएससी औद्योगिक रसायन विज्ञान
बीएससी शारीरिक शिक्षा एवं खेल विज्ञान
कंप्यूटर के साथ बीएससी फिजिकल साइंस
बीएससी (एमटी) रेडियोग्राफी
कृषि-रसायन और कीट प्रबंधन के साथ बीएससी एप्लाइड लाइफ साइंसेज
बीएससी एप्लाइड फिजिकल साइंसेज (औद्योगिक रसायन विज्ञान)
बीएससी लाइफ साइंसेज
बीएससी फिजिकल साइंस कंप्यूटर साइंस
बीएससी (पीएचईएस)
बीएससी एप्लाइड फिजिकल साइंस
बीएससी होम साइंस (पास)
बीएससी भौतिक विज्ञान
रसायन विज्ञान के साथ बीएससी भौतिक विज्ञान
बैचलर ऑफ कॉमर्स और अन्य पाठ्यक्रम
बैचलर ऑफ बिजनेस स्टडीज
बीएफए ललित कला
प्रारंभिक शिक्षा स्नातक
बीकॉम प्रोग्राम
वित्तीय एवं निवेश विश्लेषण स्नातक
बीकॉम (ऑनर्स)
डीयू कॉलेज कैंपस वाइस लिस्ट
मुख्य तौर पर दिल्ली में दो कैंपस है नॉर्थ और साउथ लेकिन कई ऑफ कैंपस कॉलेज भी है, जिन्हें वेस्ट और ईस्ट की श्रेणी में रखा जाता है। आइए आपको कैंपस वाइज कॉलेज के बारे में बताएं।
नॉर्थ कैंपस कॉलेज
1. मिरांडा हाउस
2. हिंदू कॉलेज
3. किरोरी मल कॉलेज दिल्ली
4. श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स दिल्ली
5. हंसराज कॉलेज
6. सेंट स्टीफंस कॉलेज
7. रामजस कॉलेज
8. दौलत राम कॉलेज
9 श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज
10. श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स
11. ओपन लर्निंग स्कूल
12. लेडी इरविन कॉलेज
13. इंद्रप्रस्थ महिला कॉलेज
14. सत्यवती महाविद्यालय
साउथ कैंपस कॉलेज
1- आर्यभट्ट कॉलेज
2- गार्गी कॉलेज
3- आत्मा राम सनातन धर्म महाविद्यालय
4- जीसस एंड मैरी कॉलेज
5- मैत्रेयी महाविद्यालय
6- मोतीलाल नेहरू कॉलेज
7- राम लाल आनंद कॉलेज
8- श्री वेंकटेश्वर कॉलेज
9- राजधानी कॉलेज
10- दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स
11- गृह अर्थशास्त्र संस्थान
12- पन्नालाल गिरधरलाल दयानंद एंग्लो वैदिक महाविद्यालय
13- कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज
ईस्ट कैंपस कॉलेज
1- अमर ज्योति इंस्टीट्यूट ऑफ फिजियोथेरेपी
2- शहीद राजगुरु कॉलेज ऑफ एप्लाइड साइंसेज फॉर वुमेन
3- महाराजा अग्रसेन महाविद्यालय
4- डॉ. भीमराव अम्बेडकर महाविद्यालय
5- श्याम लाल कॉलेज
6- विवेकानन्द महाविद्यालय
वेस्ट कैंपस कॉलेज
1- भगिनी निवेदिता महाविद्यालय
2- भारती कॉलेज
3- भास्कराचार्य कॉलेज ऑफ एप्लाइड साइंसेज
4- दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज
5- जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज
6- कालिंदी कॉलेज
7- केशव महाविद्यालय
8- लक्ष्मीबाई कॉलेज
9- राजधानी कॉलेज
10- शिवाजी कॉलेज
11- श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज
12- श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स