CTET Preparation Tips In Hindi: अगर आप CBSE द्वारा आयोजित सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2018 (CTET 2018) की तैयारी कर रहे है तो आज हम आपके लिए कुछ खास प्रिपरेशन टिप्स लेकर आए है। दरअसल हर साल सीबीएसई द्वारा सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) की परीक्षा कक्षा एक से कक्षा आठ तक के लिए शिक्षक नियुक्त करने के लिए ली जाती है। पहले ये परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती थी लेकिन इस वर्ष से CTET की परीक्षा अब साल में एक बार ही आयोजित की जाएगी। इस साल सीटेट की परीक्षा 9 दिसंबर को देश के 92 शहरों में आयोजित की जाएगी। तो आइये जानते है कैसे करें सीटेट एग्जाम 2018 की तैयारी।
ऐसे करें सीटेट 2018 की तैयारी (CTET Preparation Tips In Hindi)-
1.पैटर्न को समझे-
किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता पाने के लिए उस परीक्षा के पाठ्यक्रम और पैटर्न को समझना जरूरी है। एक बार आपने परीक्षा का सिलेबस और पैटर्न अच्छे से समझ लिया तो आपके लिए इस परीक्षा की तैयारी करना काफी आसान हो जाएगा। CTET 2018 की परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाईप के प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें चार विकल्प होंगे। इन चार में से एक सही विकल्प को चुनना होता है। लेकिन अच्छी बात ये है कि गलत विकल्प चुनने पर नेगेटिव मार्किंग का कोई प्रावधान नही है। CTET के दो पेपर होते है जिसमें कक्षा 1 - 5 तक के शिक्षक बनने के लिए पहला पेपर देना होता है। कक्षा 6 - 8 तक के शिक्षक बनने के लिए दूसरा पेपर देना होता। जो लोग दोनों पेपर देना चाहते है वे दोनों पेपर दे सकते है। इन दोनों ही पेपर के पैटर्न को अच्छे से समझकर तैयारी करना जरूरी है।
2.टाइम टेबल बनाएं-
CTET 2018 की तैयारी के लिए आपको टाइम टेबल बनाना जरूरी है। सबसे पहले ये देखें कि आपके पास तैयारी के लिए कुल कितना समय बचा है। अब ये देखें कि कौनसे विषय पर आपकी पकड़ अच्छी है और कौनसे विषय में आप कमजोर है। सिलेबस की अनुकुलता के आधार पर हर सेक्शन की तैयारी के लिए टाइम टेबल बनाएं। टाइम टेबल में कमजोर विषयों को ज्यादा समय देने की कोशिश करें। एक बार आपने तैयारी के लिए टाइम टेबल बना लिया तो समझो आपका आधा काम हो गया है।
3.बाल शिक्षा शास्त्र पर फोकस करें-
CTET 2018 का एग्जाम कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए टीचर की भर्ती के लिए होता है इसलिए इसमें बाल शिक्षा शास्त्र से ज्यादा प्रश्न पूछे जाते है। आपको सलाह दी जाती है कि बाल शिक्षा शास्त्र पर ज्यादा फोकस करें। कोशिश करें की बाल शिक्षा शास्त्र का पूरा सिलेबस अच्छे से पढ़ लिया जाए। और बाल शिक्षा शास्त्र के प्रश्न पत्रों को भी सॉल्व करें।
4.पिछले साल के प्रश्न पत्रों की मदद-
CTET 2018 के एग्जाम में सफलता पाने के लिए पिछले साल के प्रश्न पत्रों को जरूर देखें। इससे आपको प्रश्नों की प्रकृति को समझने में काफी मदद मिलेगी। अगर आपने सीटेट के पिछले कुछ सालों के प्रश्नपत्रों को अच्छे से हल करके देख लिया तो काफी हद तक आप इसकी तैयारी आसानी से कर सकते है। इसके अलावा आप चाहे तो मॉडल प्रश्न पत्रों को भी सॉल्व करके देख सकते है।
5.एनसीईआरटी की किताबें-
जब भी CTET 2018 की तैयारी की बात होती है तब एनसीईआरटी (NCERT) की किताबों का जिक्र जरूर हो जाता है। CTET की तैयारी के लिए एनसीईआरटी की कक्षा एक से कक्षा आंठवी तक की किताबों को अवश्य पढ़ें। इन सभी कक्षाओं के सारे विषयों का अच्छे से अध्ययन करें। CTET परीक्षा का पैटर्न एनसीईआरटी की किताबों के आधार पर ही तैयार किया जाता है इसलिए इन किताबों को पढ़ने से आप ज्यादा अच्छे से CTET की तैयारी कर पाएंगे।