कॉलेज की पढ़ाई खत्म करने के बाद हर कोई चाहता है कि उसे तुरंत जॉब मिल जाए। लेकिन फ्रैशर्स को जॉब मार्केट में ज्यादा संघर्ष करना पड़ता है। दरअसल कॉलेज में कैंपस प्लेसमेंट के दौरान अगर किसी स्टूडेंट को जॉब मिल गया तो उसके लिए ये अच्छी बात है लेकिन जिन लोगों को कैंपस प्लेसमेंट में जॉब नही मिल पाता उन लोगों को जॉब पाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। खासकर इंटरव्यू में अच्छे से परफार्म नही कर पाने की वजह से ज्यादातर फ्रैशर्स को जॉब पाने में समय लगता है। अगर आप भी फ्रैशर है और किसी जॉब इंटरव्यू के लिए जाने वाले है तो आज हम आपको बताने जा रहे है उन 5 कॉमन सवालों के बारे में जो हर फ्रैशर से पूछे जाते है। यहां पर हम उन सवालों के जवाब भी दे रहे है ताकि इंटरव्यू देते समय आप पहले से ज्यादा कांफिडेंट महसूस कर सके।
ये है वो 5 कॉमन सवाल और उनके जवाब जो फ्रैशर्स से पूछे जाते है-
1.अपने बार में बताइये?
सभी इंटरव्यू में ये सवाल पूछा जाता है कि अपने बार में कुछ बताइये? इस सवाल का जवाब देते समय आपको सावधानी रखने की जरूरत है क्योंकि इंटरव्यू के दौरान फ्रैशर्स को इस सवाल के जवाब में वही बातें बतानी चाहिए जो कि बतानी जरूरी है। इसलिए आपकी कोशिश यही रहे कि आप वही बताएं जो आप अच्छे से जानते हो और उस कंपनी में उस काम की जरूरत हो। इसके अलावा ये बात बताने की जरूरत बिल्कुल नही है कि आप कॉलेज में क्या करते थे और क्या नही। प्रोफेशनल रवैया अपनाएं और सिर्फ वही बातें बताएं जो आपका इंप्रेशन बनाए।
2.हमारी कंपनी के बारे में क्या जानते है?
ये सवाल सभी से पूछा जाता है फिर चाहे आप फ्रैशर हो या एक्सपीरियंस। इस सवाल का सटीक जवाब देने के लिए आपको इंटरव्यू से पहले ही कंपनी के बारे में जरूरी रिसर्च कर लेना चाहिए। रिसर्च के दौरान ये जानने की कोशिश करें कि कंपनी क्या काम करती है? उसके टारेगट ऑडियंस कौन है? मार्केट में प्रतिस्पर्धा किससे है? कंपनी में क्या कमी महसूस करते है? कंपनी को आगे ले जाने के लिए आप क्या योगदान कर सकते है, आदि। ऐसे सवालों के जवाब पहले से ही तैयार करके रखेंगे तो आप इस सवाल का अच्छे से जवाब दे पाएंगे।
3.अपना मजबूत पक्ष बताएं?
फ्रैशर्स को इस सवाल का जवाब देते समय सावधानी रखनी की जरूरत है। दरअसल कई बार अपने मजबूत पक्ष को बताते समय कैंडिडेट ऐसी बाते भी बता देते है जिनकी उस समय जरूरत ही नही रहती है। जब आपसे ये सवाल पूछा जाए कि आपका मजबूत पक्ष क्या है तो आप इसका जवाब सकारात्मक तरीके से ही दें। इस सवाल के जवाब के रूप में आप अपनी क्षमताओं के बारे में बता सकते है, परेशानियों को दूर करने में कुशलता, प्रैशर में काम करने की क्षमता, कम्युनिकेशन स्किल और लीडरशीप स्किल के बारे में बात कर सकते है।
4.कॉलेज लाइफ के अचीवमेंट के बार में बताएं?
इस सवाल के जवाब में आप कॉलेज में एकेडमिक्स के अलावा किए गये कामों और अचीवमेंट्स के बारे में बता सकते है। इसके अलावा इसके अलावा आप अगर टॉपर रहे है तो उसके बारे में भी बताएं। स्पोर्टएक्टिविटीज के बारे में, किसी डिबेट, थियेटर, डांस, सोशल वर्क आदि में हिस्सा लिया है तो उसके बारे में भी बताएं।
5.कितनी सैलरी चाहिए?
ये सबसे टफ सवाल होता है खासकर फ्रैशर्स के लिए क्योंकि उन्हें मार्केट में चल रही सैलरी के बारे में पता नही होता है। इसलिए इस सवाल का जवाब देते समय अपनी चतुराई का इस्तेमाल करें। जहां तक हो सकता है इंटरव्यूअर से ही पूछे की आप कितनी सैलरी देना चाहते है। अगर वे नही बताएं और आप से ही पूछे तो आप नंबर्स में नही बताएं आप एक रेंज में सैलरी बता सकते है, जैसे आप कह सकते है कि मैं 2 से 3 लाख के बीच एनुअल सैलरी एक्सपेक्ट कर रहा हूँ।
ये है 5 कॉमन इंटरव्यू सवाल जो हर फ्रैशर से इंटरव्यू के दौरान पूछे जाते है।