प्रतिवर्ष लाखों छात्र हेल्थ केयर सेक्टर में डिप्लोमा कोर्स कर अपने करियर की शुरुआत करने की इच्छा रखते हैं। लेकिन वहीं कुछ छात्र ऐसे होते हैं जो वित्तीय करणों के वजह से अपने इस सपने को पूरा नहीं कर पाते हैं। हेल्थ केयर की शिक्षा प्राप्त करने वाले आर्थिक रूप से कमजोर महिला, विकलांग और ट्रांसजेंडर छात्रों को की सहायता के लिए कई तरह की स्कॉलरशिप प्रोग्राम शुरू किए गए हैं। ताकि कोई भी छात्र आर्थिक कारणों से शिक्षा से वंचित न रह पाएं। हेल्थ केयर में पैरामेडिकल, अलाईल हेल्थ केरयर साइंस और वोकेशनल टेक्निकल एजुकेशन जैसे विषयों में डिप्लोमा और डिग्री प्राप्त करने की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए कॉग्निजेंट फाउंडेशन लाया है सीएफ स्पार्कल इंक्लूसिव स्कॉलरशिप प्रोग्राम।
इस स्कॉलरशिप के माध्यम से जिसमें ऊपर दिए गए विषयों में डिप्लोमा और डिग्री करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए कोर्स पूरा होने तक वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। ये सहायता मुख्य रूप से केवल महिला, विकलांग और ट्रांसजेंडर समुदाय के छात्रों के लिए है। इस स्कॉलरशिप के माध्यम से इन छात्रों को अपनी शिक्षा पूरी करने के लिए प्रतिवर्ष 75,000 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 मार्च 2023 की है। आवेदन प्रक्रिया और आवेदन लिंक लेख में नीचे दिया गया है।
कॉग्निजेंट फाउंडेशन की स्थापना वर्ष 2005 में की गई थी। अपने स्थापना के समय से ही ये फाउंडेशन गैर-लाभकारी संगठनों के साथ मिलकर 500 से अधिक आजीविका परियोजनाओं का लोगू कर चुका है। आर्थिक रूप से कमजोर उम्मीदवारों को शिक्षा और स्वास्थ्य देखभाल मुहैया करवाने में सहायता कर चुका है।
हेल्थ केयर में डिप्लोमा/डिग्री के लिए सीएफ स्पार्कल इंक्लूसिव स्कॉलरशिप 2022-23: योग्यता
- भारत का मूल निवसी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकता है।
- सीएफ स्पार्कल इंक्लूसिव स्कॉलरशिप 2022-23 केवल लड़कियों, विकलांग छात्रों और ट्रांसजेंडर छात्रों के लिए खुली है।
- वोकेशनल टेक्निकल एजुकेशन (VTE), पैरामेडिकल साइंसेज और एलाइड हेल्थ साइंसेज में डिप्लोमा या अंडरग्रेजुएट डिग्री कोर्स में प्रवेश प्राप्त करने वाले उम्मीदवार स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- शैक्षणिक वर्ष 2022-23 में NAAC मान्यता प्राप्त कॉलेजों, एनआईआरएफ रैंक संस्थानों या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त आईटीआई, टेक्निकल या किसी अच्छे प्रतिष्ठा और प्लेसमेंट ट्रैक रिकॉर्ड वाले अन्य संस्थान में प्रवेश प्राप्त करना अनिवार्य है।
- कक्षा 12 की परीक्षा में उम्मीदवार के न्यूनतम 60% अंक होना अनिवार्य है।
- सभी स्रोतों से उम्मीदवार की वार्षिक पारिवारिक आय 5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- कॉग्निजेंट फाउंडेशन और बडी4स्टडी के कर्मचारियों के बच्चे स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने योग्य नहीं माने जाएंगे।
हेल्थ केयर में डिप्लोमा/डिग्री के लिए सीएफ स्पार्कल इंक्लूसिव स्कॉलरशिप 2022-23: दस्तावेज
1. पासपोर्ट के आकार की तस्वीर
2. कॉलेज आईडी कार्ड
3. कक्षा 12वीं की मार्कशीट
4. सरकार द्वारा जारी पहचान प्रमाण (आधार कार्ड/वोटर आईडी/ड्राइविंग लाइसेंस/पैन कार्ड)
5. वर्तमान वर्ष का प्रवेश प्रमाण (शुल्क रसीद/प्रवेश पत्र/संस्था आईडी कार्ड/वास्तविक प्रमाण पत्र)
6. उम्मीदवार की बैंक पासबुक या रद्द चेक
7. वैध पारिवारिक आय का प्रमाण (आईटीआर फॉर्म -16/सक्षम सरकारी प्राधिकारी से आय प्रमाण पत्र/वेतन पर्ची)
8. विकलांगता का प्रमाण पत्र (विकलांग छात्रों के लिए)
हेल्थ केयर में डिप्लोमा/डिग्री के लिए सीएफ स्पार्कल इंक्लूसिव स्कॉलरशिप 2022-23: फायदें
हेल्थ केयर विषयों में डिप्लोमा और डिग्री की शिक्षा प्राप्त करने वाले जिन उम्मीदवारों ने स्कॉलरशिप के लिए आवेदन किया है उनमें से चयनित उम्मीदवारों को कोर्स पूरा होने तक प्रतिवर्ष 75,000 रुपये की अधिकतम राशि प्रदान की जाएगी। ये राशि शैक्षणिक व्यय के आधार पर तय की जाएगी। इस राशि का प्रयोग उम्मीदावर ट्यूशन फीस, हॉस्टल, भोजन, पुस्तकों, लैपटॉप आदि जैसे कार्यों के लिए प्रयोग कर सकते हैं।
हेल्थ केयर में डिप्लोमा/डिग्री के लिए सीएफ स्पार्कल इंक्लूसिव स्कॉलरशिप 2022-23: आवेदन
कॉग्निजेंट फाउंडेशन द्वारा हेल्थ केयर की शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रदान की जाने वाली सीएफ स्पार्कल इंक्लूसिव स्कॉलरशिप 2022-23 स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को बड़ी4स्टड़ी की आधिकारिक वेबसाइट www.buddy4study.com पर जाकर सीएफ स्पार्कल इंक्लूसिव स्कॉलरशिप 2022-23 के सर्च करना है। स्कॉलरशिप के लिकं पर क्लिक करने के बाद दिए गए अप्लाई के लिंक पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवारों को खुद को ई-मेल या मोबाइल नंबर के माध्यम से रजिस्टर करना है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद उम्मीदवार सीधा सीएफ स्पार्कल इंक्लूसिव स्कॉलरशिप 2022-23 की आवेदन वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे। जहां उन्हें एजुकेशनल जानकारी के साथ दिए गए दस्तावजों को अपलोड कर आवेदन फॉर्म को सबमटि करना है और भविष्य के लिए उसका प्रिंट भी लेना है।
सीएफ स्पार्कल इंक्लूसिव स्कॉलरशिप 2022-23 के लिए आवेदन का डायरेक्ट लिंक
ये भी पढ़ें -