सर्टिफिकेट इन योगा एजुकेशन 3 से 6 महीने की अवधि वाला कोर्स है जो छात्र कक्षा 12वीं के बाद कर सकते हैं। ये एक सर्टिफिकेट लेवल का प्रोग्राम है। इस कोर्स में प्रवेश मेरिट बेस पर दिया जाता है। कोर्स की फीस की बात करें तो ये काफी किफायती कोर्स है जसकी फीस 1,000 रुपये से 10,000 रुपये के बीच हो सकती है। कोर्स पूरा करने के बाद आप चाहें तो इसी क्षेत्र में उच्च शिक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं और चाहें तो नौकरी भी कर सकते है। कोर्स पूरा कर नौकरी की इच्छा रखने वाले छात्र साल का 2 से 3.5 लाख रुपये तक कमा सकते हैं। आप कोर्स पूरा करने के बाद योग इंस्ट्रक्टर, फिटनेस ट्रेनर और योगा थेरेपिस्ट के तौर पर कार्य कर सकते हैं। इन पदों पर आप स्कूल, फिटनेस सेंटर, योगा क्लब आदि में नौकरी कर सकते हैं। आइए इस कोर्स के बारे में और विस्तार में जाने।
सर्टिफिकेट इन योगा एजुकेशन : योग्यता
इस कोर्स में सर्टिफिकेट करने के लिए छात्रों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास करना आवश्यक है।
कक्षा 12वीं में छात्र के कम से कम 50 प्रतिशत होने अनिवार्य है।
किसी भी स्ट्रीम का छात्र इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए योग्य है।
छात्र के पास बेसिल योगा स्किल्स और ज्ञान होना भी आवश्यक है।
जो छात्र मेरिट बेस पर टॉप काॉलेज में प्रवेश लेना चाहते हैं उन्हें बता दें कि इसके लिए उन्हें कम से कम 80 प्रतिशत और उससे अधिक प्राप्त होने चाहिए तभी वह कोर्स में प्रवेश ले पाएंगे।
सर्टिफिकेट इन योगा एजुकेशन : प्रवेश प्रक्रिया
योगा एजुकेशन में सर्टिफिकेट कोर्स करने की इच्छा रखने वालें छात्र इस कोर्स में प्रवेश मेरिट के आधार पर ले सकता है। इसकी के साथ आपको बता दें की कुछ संस्थान हैं जो मेरिट के साथ इंटरव्यू का आयोजन भी करवते हैं और उस इंटरव्यू के आधार पर कोर्स में प्रवेश दिया जाता है। आइए कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया के बारे में जाने।
आवेदन प्रक्रिया
चरण 1 - योगा एजुकेशन में सर्टिफिकेट करने के लिए छात्रों को नीचे दिए कॉलेजों में आवेदन करने के लिए उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके अलावा छात्र यूनिवर्सिटी से जाकर भी फॉर्म ले सकते हैं।
चरण 2 - ऑनलाइन मोड में अप्लाई करने के लिए छात्रों को वेबसाइट पर जाकर साइन इन कर अपना लॉगिन क्रिएट करना है। फिर आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारी क भरना है।
चरण 3 - जारी सारी जानकारी भरने के बाद छात्रों को अपने डाक्यूमेंट्स अपलोड करने हैं।
चरण 4 - सभी डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद छात्र एक बार फॉर्म में भरी सारी जानकारी को जांच लें ताकि सबमिट करने के बाद उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े।
चरण 5 - सारी जानकारी चेक करने के बाद छात्र आवेदन फॉर्म के शुल्क का भुगतान करने के बाद फाइनल सबमिट कर अपने फॉर्म का प्रिंट जरूर लें।
सर्टिफिकेट इन योगा एजुकेशन : कॉलेज और फीस
लखनऊ विश्वविद्यालय : 12,000 रुपये
पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय : 1,000 रुपये
भारती विद्यापीठ कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन : 10,000 रुपये
योग और प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान : 2,000 रुपये
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय : 6,000 रुपये
गुजरात आयुर्वेद विश्वविद्यालय : 8,000 रुपये
कर्नाटक विश्वविद्यालय : 8,000 रुपये
तारारानी विद्यापीठ का कमला कॉलेज : 7,500 रुपये
महात्मा ज्योति राव फूल विश्वविद्यालय : 4,000 रुपये
राजस्थान विश्वविद्यालय : 1,480 रुपये
सर्टिफिकेट इन योगा एजुकेशन : डिस्टेंस एजुकेशन कोर्स और कॉलेज
तमिलनाडु शारीरिक शिक्षा और खेल विश्वविद्यालय, दूरस्थ शिक्षा निदेशालय 6 महीने : 2,000 रुपये
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय 6 महीने : 5,000 रुपये
सर्टिफिकेट इन योगा एजुकेशन : सिलेबस
भारतीय दर्शन के सामान्य लक्षण
युज-सम्यम्ने युज-समाधि:
अस्तिका और नास्तिक दर्शन
योग की परिभाषाएं और महत्व
प्राकृत अविद्या
पतंजलि योग सूत्र
तत्त्व, पद और गुण:
आसन
अष्टांग
प्राणायाम
अंतरायसी
हठ योग की संक्षिप्त समझ
वर्त्तीस और क्लेसासो
साधक तत्व / साधक तत्व
समाधि राज्य और मुद्राएं
प्रत्येक प्रणाली में 9 मुख्य प्रणालियाँ और अंग
चित्तप्रसादन, सिद्धि और विभूति
प्राण और 10 प्राणियों के नाम
यजुर योग
नाड़ी और नादिसो के नाम
युज-सैम योग
टीचिंग एड
सर्टिफिकेट इन योगा एजुकेशन : जॉब प्रोफाइल और सैलरी
योगा टीचर : 3 से 4 लाख रुपये सालाना
योगा इंस्ट्रक्ट : 2.50 से 3 लाख रुपये सालना
योगा थैरेपिस्ट : 3 से 3.50 लाख रुपये सालना
फिटनेस ट्रेनर : 3 से 4 लाख रुपये सालना
स्कूल टीचर : 2 से 3.50 लाख रुपये सालना