कक्षा 12वीं के बाद कई छात्र कोर्सों की लिस्ट खंगालने में लगे होते हैं। ये जानने के लिए कि कौन सा कोर्स उनके लिए बेहतर है। बहुत से छात्र ऐसे हैं जिन्हें पढ़ने का बहुत शौक होता है उनके लिए लाइब्रेरी साइंस का कोर्स बहुत अच्छा है। छात्र अपनी आगे की पढ़ाई भी कर सकते हैं और किताबे पढ़ने के शौकीनों के लिए तो ये सबसे अच्छा क्षेत्र माना जाता है क्योंकि वे लाइब्रेरी साइंस कोर्स करने के साथ-साथ किताबों के बीच घिरे रह सकते हैं। लाइब्रेरी एंड इनफॉरमेशन साइंस में सर्टिफिकेट कोर्स एक बेहतरीन कोर्स है। ये कोर्स केवल 6 महीने से 1 साल का होता है लेकिन इस कोर्स का महत्व उससे अधिक है। छात्र इस कोर्स को करने के बाद लाइब्रेरी की जॉब के लिए आवेदन कर सके हैं। यदि आप भी हैं किताबों के शौकिन तो ये कोर्स है सिर्फ आपके लिए जो आपको इनकम के साथ पढने का भी मौका देता है।
कोर्स की हाईलाइट्स
कोर्स लेवल : सर्टिफिकेट
अवधि : 6 से 1 साल
योग्यता : 12वीं कक्षा, हर स्ट्रीम के छात्र
प्रवेश : मेरिट आधार पर
कोर्स फीस : 1 हजार से 40 हजार
सैलरी : 1 से 2 लाख
सर्टिफिकेट इन लाइब्रेरी एंड इनफॉरमेशन साइंस योग्यता
लाइब्रेरी एंड इनफॉरमेशन साइंस में सर्टिफिकेट कोर्स आप कक्षा 12 के बाद कर सकते हैं
कोर्स की अवधि 6 महीने से 1 साल तक की हो सकती है ये कोर्स करवाने वाली संस्थान के अनुसार होता है।
कक्षा 12वीं पास करने के बाद छात्र इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।
कोर्स में प्रवेश मेरिट के आधार पर होता है। आपके 12वीं के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी की जाती है।
किसी भी स्ट्रीम का छात्र कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है।
सर्टिफिकेट इन लाइब्रेरी एंड इनफॉरमेशन साइंस संस्थान और उनकी फीस
मुंसिपल स्कूल ऑफ मैनेजमेंट : 8,000 रुपये
अलगप्पा यूनिवर्सिटी : 1,000 रुपये
बापू अनंत राम जनता कॉलेज : 19,000 रुपये
कम्युनिटी पॉलिटेक्निक : 10,000 रुपये
गुरु नानक खालसा कॉलेज : 11,000 रुपये
इंटरनेशनल विमेन पॉलिटेक्निक : 16,500 रुपये
पॉलिटेक्निक : 11,400 रुपये
स्वास्तिक कंप्यूटर एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट
ब्रिलियंट एजुकेशन : 21,000 रुपये
डॉक्टर अंबेडकर इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एंड हैंडिकैप्ड : 5,700
सर्टिफिकेट इन लाइब्रेरी एंड इनफॉरमेशन साइंस कोर्स विषय
लाइब्रेरी ऑर्गेनाइजेशन एंड मैनेजमेंट
लाइब्रेरी कैटलॉग (प्रैक्टिकल)
इनफॉरमेशन सोर्सेस एंड सर्विसेज
लाइब्रेरी क्लासिफिकेशन एंड कैटलॉग (थ्योरी)
लाइब्रेरी क्लासिफिकेशन (प्रैक्टिस)
इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी (थ्योरी)
इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी (लैब)
सर्टिफिकेट इन लाइब्रेरी एंड इनफॉरमेशन साइंस जॉब प्रोफाइल और वेतन
लाइब्रेरियन : 3 लाख सालाना
इनफार्मेशन असिस्टेंट : 2 लाख सालाना
डेप्युटी लाइब्रेरियन : 2 लाख सालाना
जूनियर इन्फॉर्मेशन एनालिस्ट : 4.3 लाख सालाना
लाइब्रेरी अटेंडेंट : 2.8 लाख सालाना
सेमी प्रोफेशनल असिस्टेंट : 2.5 लाख सालाना
आर्कविस्ट : 3 लाख सालाना
सर्टिफिकेट इन लाइब्रेरी एंड इनफॉरमेशन साइंस स्कोप
सर्टिफिकेट इन लाइब्रेरी एंड इनफॉरमेशन साइंस करने के बाद छात्रों के पास जॉब के साथ कई अच्छे स्कोप होते हैं। वह आगे कि पढ़ाई के लिए आवेदन कर सकते हैं। उच्च शिक्षा की इच्छा रखने वाले छात्र B.LibISc
MLIS
MPhil लाइब्रेरी एंड इनफॉरमेशन साइंस
PhD लाइब्रेरी एंड इनफॉरमेशन साइंस