फॉरन लैंग्वेज सिखने वालों की भारत में कोई कमी नहीं है। जिन्हें नई-नई स्किल्स डेवलप करना चाहते हैं और फॉरन लैंग्वेज सीखने का शौक रखते है और उन्हें अपने करियर में उपयोग करना चाहते हैं वह छात्र कई लैंगवेज कोर्स कर सकते हैं। आज कल कई संस्थान ऐसे हैं जो इन कोर्सों में डिप्लोमा, डिग्री के साथ सर्टिफिकेट कोर्स करवाते हैं। इन फॉरन लैंग्वेज में कई भाषाओं के साथ आज कल जो भाषा सबसे ज्यादा चर्चा में है वह है कोरियन भाषा। साउथ कोरिया की शानदार रोम-कॉम (रोमांस + कॉमेडी) वेब सीरीज को कौन नहीं पसंद करता है। भारत में कोरियर सीरीज का इतना प्रचलन है कि कई बच्चे इस भाषा को सीखने के लिए संस्थानों की खोज में लगे हैं। साउथ कोरियन वेब सीरीज, साउथ कोरियन खाना या फिर कोरियन भाषा ही क्यों न हो आज की पीढ़ी सब आजमाना चाहती है। उसी तरह से इस भाषा को सीखने की लोगों में चाहत वेब सीरीज को देख कर और बढ़ने लगी है। तो आईए आज इस लेख के माध्यम से आपको बताएं की भारत के कौनसे संस्थान जैसे की आपको हमने बताया की इस भाषा में डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स उपलब्ध हैं इन कोर्सों तो छात्र आसानी से कर सकते हैं आज हम आपको इस भाषा में सर्टिफिकेट कोर्स के बारे में जानने वाले हैं।
सर्टिफिकेट इन कोरियन लैंग्वेज
सर्टिफिकेट इन कोरियन लैंग्वेज कुछ घंटों से 1 साल तक का कोर्स है। कोर्स की अवधि संस्थान और उसके मोड पर निर्भर करती है। ऑनलाइन मोड में ये कुछ घंटों से लेकर कुछ महीनों तक का कोर्स है और ऑफलाइन मोड में ये कोर्स कुछ महीनों से साल तक का हो सकता है। कर्स की फीस भी कोर्स की अवधि पर निर्भर करती है। ऑनलाइन कोर्स की फीस और ऑफलाइन कोर्स की फीस में बुहत अंतर होता है। इसमें कुछ संस्थान कोर्स फ्री में भी ऑफर करते हैं। फीस करीब 9 हजार तक की हो सकती है। सर्टिफिकेट कोर्स की सबसे खास बात ये है कि ये कोर्स छात्र अपनी अन्य शिक्षा के साथ भी ले सकते हैं। इस कोर्स में छात्रों को हैंगुअल स्क्रिप्ट, कोरियर लिटरेचर एंड कल्चर, हिस्ट्री ऑफ कोरिया, कोरियन एक्सप्रेशन, राइटिंग सिस्टम और बिगनर्स ग्रामर आदि पढ़ाया जाता है। आइए कोर्स के बारे में और विस्तार से जाने।
सर्टिफिकेट इन कोरियन : योग्यता
सर्टिफिकेट इन कोरियन भाषा कोर्स करने के लिए छात्र को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 10वीं और 12वीं पास होना आवश्यक है।
इस कोर्स को कोई भी छात्र कर सकता है। ऑनलाइन मोड मे कोर्स की उम्र सीमा नहीं है।
सर्टिफिकेट इन कोरियन : ऑनलाइन कोर्स फीस
इंट्रोडक्शन टू कोरियन फिलॉसफी एंड कल्चर
कोर्स की अवधि - 12 घंटे
कोर्स की फीस - फ्री
अंडरस्टैंडिंग कोरियन पॉलिटिक्स
कोर्स की अवधि - 12 घंटे
कोर्स की फीस - फ्री
लर्न कुरियन फ्रॉम स्क्रैच : स्टार्ट स्पीकिंग कोरियन इन 30 डेज
कोर्स की अवधि - 1 महीना
कोर्स की फीस 1,280 रुपये
एसेंशियल कोरियन ग्रामर
कोर्स की फीस - 525 रुपये
फर्स्ट स्टेप कोरियन
कोर्स की अवधि - 5 सप्ताह
कोर्स की अवधि - फ्री
लर्न कोरियन! स्टार्ट स्पीकिंग कोरियन नाउ
कोर्स की अवधि - 1 महीना
कोर्स की फीस 4,800 रुपये
सर्टिफिकेट इन कोरियन : कॉलेज और फीस
एसजीटीबी (SGTB) खालसा : 3,720 रुपये
सेंट स्टीफंस कॉलेज : 2,900 रुपये
बेंगलुरु सेंट्रल यूनिवर्सिटी : 7,000 रुपये
डॉ बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय, श्रीकाकुलम : 4,000 रुपये