सर्टिफिकेट इन फॉरेंसिक साइंस (Certificate in Forensic Science After 12th)

फॉरेंसिक साइंस कोर्स छात्र कक्षा 12वीं के बाद कर सकते हैं। ये 6 से 18 महीने की अवधि वाला कोर्स है। छात्र इस कोर्स को अपनी उच्च शिक्षा के साथ कर सकते हैं। क्योंकि यह एक सर्टिफिकेट कोर्स है जिसे डिग्री कोर्स के साथ किया जा सकता। इस कोर्स को छात्र ऑफलाइन के साथ-साथ डिस्टेंस लर्निंग मोड और ऑनलाइन मोड में भी कर सकते हैं। इस कोर्स की फीस 1000 से शुरु होकर 40,000 रुपये तक हो सकती है। कोर्स की फीस संस्थान पर आधारित होती है। इसी के साथ कोर्स की फीस संस्थान की रैंकिंग के आधार पर भी होती है। सरकारी के मुताबिक प्राइवेट संस्थान की फीस ज्यादा होती है। इस कोर्स में छात्रों को फॉरेंसिक साइंस में उंगलियों के निशान, सुराग और सबूत और उनके स्त्रोत के बारे में पूरी जानकारी रखते हैं। इस कोर्स को करने के बाद आप 3.96 लाख रुपये तक आरम से कमा सकते हैं और अनुभव के साथ आपका वेतन भी बढ़ता जाता है। इस कोर्स में छात्रों को इंटरनेशनल, ऑनलाइन और ऑफलाइन तीनों तरह से कोर्स करने के ऑप्शन उपल्बध हैं। छात्र इस कोर्स में क्राइम सीन इंवेस्टिगेशन के बारे में विस्तार में सीखते हैं। आइए कोर्स जुडी और अन्य जानकारी के बारे में जाने।

सर्टिफिकेट इन फॉरेंसिक साइंस (Certificate in Forensic Science After 12th)

सर्टिफिकेट इन फॉरेंसिक साइंस: योग्यता

  • फॉरेंसिक साइंस में सर्टिफिकेट कोर्स करने के लिए छात्रों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास करना आवश्यक है।
  • इसके लिए 12वीं कक्षा साइंस स्ट्रीम से कम से कम 55 प्रतिशत अंक से पास करना आवश्यक है।
  • आरक्षित श्रेणी के छात्रों को मेरिट बेस पर प्रवेश लेने के लिए 5 प्रतिशत के छुट मिलती है।
  • सर्टिफिकेट कोर्स करने के लिए छात्रों को शिक्षण संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा।
  • सर्टिफिकेट कोर्स में प्रवेश मेरिट आधारित होता है।

सर्टिफिकेट इन फॉरेंसिक साइंस: कॉलेज

  1. स्टारेक्स विश्वविद्यालय
  2. नेशनल पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज
  3. सेंट जेवियर्स कॉलेज
  4. गुजरात फॉरेंसिक साइंसेज यूनिवर्सिटी
  5. आईसीएफएआई लॉ स्कूल
  6. गुरु काशी विश्वविद्यालय
  7. सिंहगढ़ लॉ कॉलेज

इंटरनेशनल सर्टिफिकेट कोर्स इन फॉरेंसिक साइंस और फीस

1). ग्रेजुएट सर्टिफिकेट इन फोरेंसिक साइंस

संस्थान का नाम : यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी सिडनी, वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी
अवधि -6 महीने
शुल्क - 16,57,000 रुपये
मोड -ऑफलाइन (कैंपस)

2). ग्रेजुएट सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन फॉरेंसिक साइंस
संस्थान का नाम : ईसी-काउंसिल यूनिवर्सिटी
अवधि -9 महीने
मोड -ऑनलाइन

3). सर्टिफिकेट इन फोरेंसिक अकाउंटिंग और धोखाधड़ी जांच
संस्थान का नाम : Algonquin कॉलेज
मोड -ऑनलाइन

4). फॉरेंसिक आइडेंटिफिकेशन
संस्थान का नाम : हंबर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड एडवांस्ड लर्निंग
अवधि -12 महीने में ग्रेजुएट सर्टिफिकेट
फीस - 7,50,000 रुपये
मोड -ऑफलाइन (कैंपस)

5). ग्रेजुएट सर्टिफिकेट इन फोरेंसिक और अपराध दृश्य जांच
संस्थान का नाम : राष्ट्रीय विश्वविद्यालय
अवधि -6 महीने
फीस - 11,50,000 रुपये
मोड -ऑफलाइन (कैंपस)

6). सर्टिफिकेट इन क्राइम सीन इन्वेस्टिगेशन
संस्थान का नाम : यूनिवर्सिटी ऑफ कोलोराडो डेनवर
कोर्स अवधि -13 क्रेडिट घंटे
फीस -13,10,000 रुपये
मोड -ऑनलाइन / डिसटेंस मोड

7). फोरेंसिक साइंस: क्राइम सीन इन्वेस्टिगेशन (CSI), पोस्ट-बैकलॉरिएट सर्टिफिकेट
संस्थान का नाम : अमेरिकन पब्लिक यूनिवर्सिटी सिस्टम
अवधि -18 क्रेडिट घंटे
शुल्क - 11,90,000 रुपये
मोड -ऑनलाइन / डिस्टेंस मोड

ऑनलाइन फोरेंसिक साइंस कोर्स

1). फोरेंसिक साइंस
संस्थान : कौरसेरा, फ्यूचर लर्न, Udemy
अवधि : 4 सप्ताह

2). फोरेंसिक साइंस एंड क्रिमिनल जस्टिस
संस्थान का नाम : फ्यूचर लर्न
अवधि : 6 सप्ताह

3). फोरेंसिक साइंस इन क्रिमिनल जस्टिस
संस्थान का नाम : फ्यूचर लर्न
अवधि : 6 सप्ताह

4). चैलेंजिंग फोरेंसिक साइंस : हाउ साइंस सुड स्पीक इन कोर्ट
संस्थान का नाम : कौरसेरा
अवधि : 17 घंटे

5). फॉरेंसिक फेशियल रिकंस्ट्रक्शन: फाइंडिंग मिस्टर एक्स
संस्थान का नाम : फ्यूचर लर्न
अवधि : 2 हफ्ते

6). इंटरोडक्शन ऑफ फोरेंसिक साइंस सर्विस एंड पुलिस संगठन
संस्थान का नाम : स्वयं
अवधि : 8 सप्ताह

7). फोरेंसिक इंजीनियरिंग: लर्निंग फ्रॉम फैलियर
संस्थान का नाम : edX
अवधि : 3 सप्ताह

सर्टिफिकेट फॉरेंसिक साइंस : जॉब प्रोफाइल एंड सैलरी

फॉरेंसिक एक्सर्पट के तौर पर 2,40,000 से 4,80,000 तक सालाना कमा सकते हैं।
फॉरेंसिक इंजीनियर के पद पर 3 लाख से 6 लाख रुपये तक सालाना कमा सकते हैं।
फॉरेंसिक साइंटिस्ट के पद पर 3 लाख से 9 लाख रुपये सालाना कमा सकें।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Certificate in Forensic Science is a 6 to 18 month course. Student can peruse this course after class 12th. course fees of this course is around 1000 to 40,000 totally depends on Institutional fee structure.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+