सर्टिफिकेट इन एनवायरमेंटल स्टडीज कोर्स उन छात्रों के लिए एक बहतरीन कोर्स हो सकता हैं जो पर्यावरण से संबंधित मुद्दों के बारे में जानना चाहतें हैं। क्योंकि ये एक सर्टिफिकेट कोर्स है छात्र इसे अपनी उच्च शिक्षा के साथ भी कर सकते हैं और साथ-साथ अपनी पसंद के विषयों की भी पढ सकते हैं। एनवायरमेंटल स्टडीज कोर्स काफी पसंद किए जाने वाला कोर्स है। इस कोर्स को छात्र कक्षा 12वीं के बाद कर सकते हैं। सर्टिफिकेट कोर्स की अवधि केवल 6 महीने की है।
हाल ही में कोरोना की वजह से कई कोर्स शिक्षण संस्थानों के माध्यम से ऑनलाइन ऑफर किए जा रहे हैं। छात्र इस कोर्स को ऑनलाइन और डिसटेंस मोड दोनों तरह से कर सकते हैं। इस कोर्स में छात्रों को पर्यावरण विज्ञान के बारे में जानकारी दी जाती है। कोर्स में छात्रों पर्यावरण से जुडे मुद्दें, विकास और पर्यावरण की आवश्यकतओं के बारे में पढ़या जाता हैं, ताकि छात्र समय के साथ हो रहे पर्यावरण के दोहन के बारे में समझ कर उसमें सुधार करने का प्रयत्न कर सकें। ये कोर्स कम अवधि के साथ कम फीस वाला कोर्स भी है। आइए इस कोर्स की योग्यता और कॉलेज जैसा और अन्य बातों के बारे में जाने।
सर्टिफिकेट इन एनवायरमेंटल स्टडीज: योग्यता
एनवायरमेंटल स्टडीज में सर्टिफिकेट करने करने वाले छात्रों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास होना आवश्यक है।
छात्र को कक्षा 12वीं साइंस स्ट्रीम से पढ़े होना आवश्यक है।
कुछ संस्थान में उम्र सीमा नहीं है लेकिन कुछ ऐसे संस्थान हैं जहां उम्र सीमा हो सकती है इसकी के लिए छात्रों को शिक्षण संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
सर्टिफिकेट इन एनवायरमेंटल स्टडीज: प्रवेश प्रक्रिया
सर्टिफिकेट इन एनवायरमेंटल स्टडीज कोर्स में प्रवेश मुख्य रूप से मेरिट बेस पर होता है लेकिन कुछ संस्थान संस्थान के आधार पर प्रवेश परीक्षा का आयोजन भी करते हैं। इग्नू मेरिट बेस पर अपने संस्थान में प्रवेश दे सकता है। मेरिट बेस पर प्रवेश छात्र को कक्षा 12वीं के अंकों के आधार पर दिया जाता है।
सर्टिफिकेट इन एनवायरमेंटल स्टडीज: कॉलेज
- एसटीसी एर्नाकुलम
- अशोका यूनिवर्सिटी
- एसएससी अमरावती
- इंदिरा गांधी गर्ल्स डिग्री कॉलेज
- नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी पटना
- उत्तर प्रदेश राजश्री टंडन ओपन यूनिवर्सिटी
- इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी
- सीएसएन कॉलेज
- राधे हरी गवर्नमेंट पीजी कॉलेज
- बनारसी दास आर्य गर्ल्स कॉलेज
- दिग्विजय नाथ पोस्ट ग्रैजुएट कॉलेज
- मोतीलाल नेहरू डिग्री कॉलेज
- इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी
सर्टिफिकेट इन एनवायरमेंटल स्टडीज: अन्य संबंधित कोर्स और ऑनलाइन संस्थान
- रिन्यूएबल एनर्जी एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट - Udemy- 1 घंटा - 360 रुपये
- एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस - Udemy - 1 घंटा - 360 रुपये
- फर्टिलाइजेशन एंड इरिगेशन: बिकम एक्सपर्ट - Udemy - 11.5 घंटे- 12800 रुपये
- हाउ टू लीव ग्रीन ऑन ए बजट - Udemy - 2 घंटे- 1920 रुपये
- इंट्रोडक्शन टू सस्टेनेबिलिटी - Udemy - 25 घंटे- 15000 रुपये
- इंट्रोडक्शन टू एनवायरमेंटल लॉ एंड पॉलिसी - Udemy- 15 घंटे- मुफ्त
सर्टिफिकेट इन एनवायरमेंटल स्टडीज: जॉब प्रोफाइल
- एनवायरमेंटलिस्ट
- प्रोसेस डिजाइनर
- क्वालिटी कंट्रोल एग्जीक्यूटिव
- मेडिकल राइटर
- एनवायरमेंटल राइटर
इस कोर्स को करने के बाद छात्र सालाना 2 से 4.50 लाख तक आराम से कमा सकते हैं।