कक्षा 10वीं के बाद छात्र किस विषयों को चुन कर आगे बढ़ ये एक महत्वपूर्ण बात है। क्योंकि कक्षा 11 वीं में चुने गए विषयों को छात्रों को आगे पढ़ना होता है। कक्षा 12वीं के कॉलेज में क्या विषय लें और किस क्षेत्र में अपना करियर बनाए ये एक महत्वपूर्ण फैसला होता है। लेकिन छात्रों के पास इन डिग्री कोर्सेस के साथ और भी अन्य क्षेत्रों में ऑप्शन उपलब्ध होते हैं। वो अच्छे ऑप्शन सर्टिफिकेट कोर्सेस होते हैं। क्रिएटिव क्षेत्रों में दिलचस्पी रखने वाले छात्रों के पास इस क्षेत्र से जुडें कई अच्छे ऑप्शन होते हैं जिनके माध्यम से उन्हें ये फैसला लेना भी आसान हो जाता है कि वह इस क्षेत्र में अपनी करिय बना सकते हैं कि नहीं। इन्हीं कोर्सेस में से एक है सर्टिफिकेट इन ड्राइंग का कोर्स। जिन छात्रों की ड्राइंग में दिलचस्पी है और उनकी ड्राइंग भी अच्छी वह छात्र इस कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं। ये कोर्स उन छात्रों के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। आइए कोर्स के बारे में आगे जाने।
ड्राइंग में सर्टिफिकेट करने की इच्छा रखने वाले छात्र इस कोर्स को कक्षा 10वीं और 12वीं के बाद कर सकते हैं। इस कोर्स की अवधि ऑफलाइन मोड में 3 महीने से 12 महीने की होती है तो वहीं ऑनलाइन मोड में कोर्स की अवधि कुछ घंटों से लेकर 1 साल की हो सकती है। इस कोर्स में छात्रों को बेसिक ड्राइंग के साथ रंगों के इस्तेमाल कैसे किया जाए औक ड्राइंग की टेक्निक्स के बारे में जानकारी दी जाती है। कोर्स करने के बाद एक आर्टिस के तौर पर आप नौकरी कर साल का 2 से 4 लाख तक आराम से कमा सकते हैं। सैलरी आपके काम के स्तर और अनुभव निर्भर करती है।
सर्टिफिकेट इन ड्राइंग : कोर्स मोड
सर्टिफिकेट इन ड्राइंग कोर्स 2 मोड में किए जा सकता है। ये ऑफलाइन और ऑनलाइन मोड दोनों में किया जा सकता है।
भारत के कई संस्थान है जो ऑफलाइन मोड में इस कोर्स को करवाते हैं। इस कोर्स को करने के लिए छात्रों को संस्थान में जाकर प्रैक्टिकल लेवल पर सीखने को मिलता है।
ऑनलाइन मोड में भी छात्रों के लिए ये कोर्स उपलब्ध है। कोरोना के दौरान ही कई संस्थानों ने छात्रों के लिए कई तरह के कोर्स जारी करे थे। इन कोर्सेस के माध्यम से छात्र अपनी सिक्लस डेवलप कर सकते हैं। ड्राइंग में सर्टिफिकेट कोर्स ड्राइंग करने वाले छात्रों के लिए एक बेहतरीन ऑपशन है।
सर्टिफिकेट इन ड्राइंग कोर्स योग्यता
ड्राइंग में सर्टिफिकेट कोर्स करने के इच्छा रखने वाले छात्र इस कोर्स में कक्षा 10वीं और 12वीं के बाद प्रवेश ले सकते हैं।
छात्रों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 10वीं और 12वीं पास करनी अनिवार्य है।
ऑनलाइन मोड में इस कोर्स को करने कि कोई उम्र नहीं है।
सर्टिफिकेट इन ड्राइंग कोर्स की अवधि
ड्राइंग में सर्टिफिकेट कोर्स करने वाले छात्रों को बता दें कि कोर्स की अवधि ऑफलाइन मोड में 3 महीने से एक साल तक की हो सकती है। ऑनलाइन मोड में कोर्स की अवधि कुछ घंटे से 1 साल की हो सकती है। कोर्स की अवधि संस्थान के कोर्स पर निर्भर करती है।
सर्टिफिकेट इन ड्राइंग कोर्स की फीस
ड्राइंग में सर्टिफिकेट कोर्स की फीस ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड दोनों में अलग अलग होती है। ऑफलाइन मोड में कोर्स की फीस ऑनलाइन मोड में कुछ संस्थान कोर्स फ्री में भई करवाते है तो कुछ संस्थानों की फीस 500 से शुरू होती है। ऑफलाइन मोड में कोर्स की फीस 4 हजार से शुरू होकर 50 हजार तके जा सकती है।
सर्टिफिकेट इन ड्राइंग कोर्स : ऑफलाइन टॉप कॉलेज
- कोलोराडो विश्वविद्यालय बोल्डर कोलोराडो, यूएसए
- स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयॉर्क, यूएसए
- न्यूकैसल विश्वविद्यालय, ऑस्ट्रेलिया
- हाई टेक हाई ग्रेजुएट स्कूल ऑफ एजुकेशन सैन डिएगो
ऑफलाइन सर्टिफिकेट इन ड्राइंग कोर्स
सर्टिफिकेट हॉबी कोर्सेज
संस्थान का नाम - नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फाइन आर्ट्स
कोर्स की अवधि - 1 से 3 महीने
हॉबी सर्टिफिकेट कोर्सेज फॉर किड्स
संस्थान का नाम - नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फाइन आर्ट्स
कोर्स की अवधि - 3 महीने
ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स इन ड्राइंग
हाउ टू मेक ए कॉमिक बुक (प्रोजेक्ट सेंटर कोर्स)
संस्थान का नाम : (हाई टेक हाई ग्रेजुएट स्कूल ऑफ एजुकेशन)
कोर्स की अवधि : 15 घंटे
कोर्स की फीस : फ्री
ग्राफिक डिजाइन एलिमेंट्स फॉर नॉन डिजाइनर
संस्थान का नाम : कोर्सेरा (यूनिवर्सिटी ऑफ कोलोराडो बोल्डर)
कोर्स की अवधि : 4 महीने
कोर्स की फीस : फ्री
इग्नाइट योर एवरीडे क्रिएटिविटी
संस्थान का नाम : कोर्सेरा (द स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयॉर्क)
कोर्स की अवधि : 19 घंटे
कोर्स की फीस : फ्री
ड्राइंग फॉर किड्स : लर्न हाउ टू ड्रॉ 25 कार्टून स्टेप बाय स्टेप
संस्थान का नाम : Udemy
कोर्स की अवधि : 2 घंटे
कोर्स की फीस : फ्री
द अल्टीमेट ड्राइंग कोर्स - बिगनर टू एडवांस्ड
संस्थान का नाम : Udemy
कोर्स की अवधि : 11 घंटे
कोर्स की फीस : 420 रुपये
कैरेक्टर आर्ट स्कूल: कंप्लीट कैरक्टर ड्रॉइंग कोर्स
संस्थान का नाम : Udemy
कोर्स की अवधि : 26.5 घंटे
कोर्स की फीस : 420 रुपये
सर्टिफिकेट इन फाइन आर्ट्स
संस्थान का नाम : सेशन एजुकेशन
कोर्स की अवधि : 9 महीने
कोर्स की फीस : 33,000 अमेरिकी डॉलर
ड्रॉइंग नेचर, साइंस एंड कल्चर: नेचुरल हिस्ट्री इलस्ट्रेशन
संस्थान का नाम : Edx (यूनिवर्सिटि ऑफ न्यूकास्ल)
कोर्स की अवधि : 6 सप्ताह
कोर्स की फीस : फ्री
सर्टिफिकेट इन ड्राइंग कोर्स के बाद स्कोप
छात्र चाहें तो इसी क्षेत्र में आगे की पढ़ाई ककर सकते हैं और अगर वह चाहें तो नौकरी के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। इसी क्षेत्र में उच्च शिक्षा के लिए छात्र नीचे दिए कोर्स में से कोई कोर्स कर सकते हैं।
डिप्लोमा इन ड्राइंग
डिप्लोमा इन फाइन आर्ट्स
बीए इन फाइन आर्टस
जॉब प्रोफाइल
मुरलिस्ट
आर्ट डायरेक्टर
कॉमिक आर्टिस्ट
पेंटर
टीचिंग
पेंटिंग इंजीनियर
विजिटिंग आर्टिस्ट
कमर्शियल आर्टिस्ट