सर्टिफिकेट इन साइबर सिक्योरिटी (Certificate in Cyber Security After Class 12th)

सोशल मीडिया के इस समय में ऐसा कोई नहीं होगा जो सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर न हो। ये हो सकता है कि आप सभी प्लेटफॉर्म पर भले ही न हो लेकिन एक न एक प्लेटफॉर्म पर आप जरूर होंगे। काफी बार ऑनलाइन उपलब्ध आपकी कुछ निजी जानाकारी होती है जो लिक हो जाती है या कोई कर देता है या आपको कोई ब्लैकमेल कर रहा हो, इस तरह की किसी भी प्रकार की स्थिति में आप खुद को सुरक्षित नहीं महसूस करते हैं। ऐसे कई लोग हैं जो ऑनलाइन इन गतिविधियों को अनजाम देते हैं। ऑनलाइन या सोशल मीडिया के जितने फायदे है उससे कई ज्यादा नुकसान है। इस तरह से अपराधिक गतिविधियां भी बहुत अधिक बढ़ती है और इसे साइबर क्राइम कहा जाता है। जिसे रोकने के लिए साइबर सिक्योरिटी और साइबर लॉ का प्रयोग किया जाता है। कक्षा 12वीं के बाद कई छात्र निम्न सर्टिफिकेट कोर्सेस के बारे में जानना चाहते है। जो लोग क्राइम रोकने और उससे लड़ना चाहते हैं उन छात्रों के लिए सर्टिफिकेट इन साइबर सिक्योरिटी कोर्स एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इतना ही नहीं आज कंपनियां भी है जो अपनी अपनी कंपनियों की साइबर सिक्योरिटी पर बहुत अधिक ध्यान देते हैं क्योंकि सभी कार्य ऑनलाइन मोड में होने की वजह से इंटरनेट आदि के माध्यमों का प्रयोग करके डाटा आदि को नुकसान पहुचाया जाता है। कंपनी डाटा, मोबाइल डाटा या जो वेबसाइट पर आपका डाटा उपलब्ध है उन्हें सिक्योर साइबर सिक्योरिटी के माध्यम से किया जाता है ताकि इसका गलत तरह से प्रयोग न किया जा सके। साइबर सिक्योरिटी की आवश्यकता क्राइम रोकने के साथ आपके डाटा को सुरक्षित करने तक को लेकर है।

सर्टिफिकेट इन साइबर सिक्योरिटी कोर्स 6 महीने से 1 साल की अवधि का कोर्स है। इस कोर्स को छात्र कक्षा 12वीं के बाद कर सकते हैं। कोर्स की अवधि कोर्स करनवाने वाले संस्थान पर आधारित होती है। मुख्य तौर पर कोर्स की अवधि 6 महीने की होती है लेकिन भारत में कुछ संस्थान ऐसे भी हैं जो इस कोर्स में 8 महीने का कोर्स करवाते हैं। ऑनलाइन मोड की बात करे तो कोर्स की अवधि कुछ घंटों से लेकर कुछ महीनों तक की हो सकती है। सर्टिफिकेट इन साइबर सिक्योरिटी कोर्स में छात्र सिक्योरिटी गवर्नेंस, रिस्क मैनेजमेंट, क्रिप्टोग्राफी, साइबर सिक्योरिटी एनालिसिस टूल, आईडेंटिटी एंड एक्सेस मैनेजमेंट और सिक्योरिटी ऑपरेशन के बारे में पढ़ाया और सिखाया जाता है। इस कोर्स के माध्यम से छात्र साल का 2 से 6 लाख तक शुरूआत में कमा सकते हैं।

सर्टिफिकेट इन साइबर सिक्योरिटी (Certificate in Cyber Security After Class 12th)

सर्टिफिकेट इन साइबर सिक्योरिटी कोर्स योग्यता

साइबर सिक्टोरिटी में सर्टिफिकेट कोर्स करने के लिए छात्रों को कक्षा 12वीं किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से पास करनी अनिवार्य है। ट

इस कोर्स को करने के लिए आपका साइंस स्ट्रीम का छात्र होना आवाश्यक है। वो भी पीसीएम विषयों क साथ।

इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए छात्रों के कक्षा 12वीं मे कम से कम 50 प्रतिशत अंक अनिवार्य है।

कोर्स करने वाले छात्र के पास कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज होनी आवश्यक है।

सर्टिफिकेट इन साइबर सिक्योरिटी : सिलेबस

  • सिक्योरिटी गवर्नेंस एंड रिस्क मैनेजमेंट
  • साइबर सिक्योरिटी एनालिस्ट टूल
  • एसेसमेंट सिक्योरिटी
  • सिक्योरिटी आर्किटेक्चर एंड इंजीनियरिंग
  • क्रिप्टोग्राफी
  • की कंप्लायंस एंड थ्रेट इंटेलिजेंस
  • कम्युनिकेशन एंड नेटवर्क सिक्योरिटी
  • आईडेंटिटी एंड एक्सेस मैनेजमेंट
  • सिक्योरिटी एसेसमेंट एंड टेस्टिंग
  • सिक्योरिटी ऑपरेशन
  • सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सिक्योरिटी
  • इंसीडेंट रिस्पांस एंड फॉरेंसिक

सर्टिफिकेट इन साइबर सिक्योरिटी : टॉप कोर्स और संस्थान

  1. आईबीएम साइबरसिक्योरिटी एनालिस्ट : आईबीएम
  2. आईटी फंडामेंटल फॉर साइबरसिक्योरिटी स्पेशलाइजेशन : आईबीएम
  3. इंट्रोडक्शन टू साइबरसिक्योरिटी स्पेशलाइजेशन : न्यू यॉर्क यूनिवर्सिटी
  4. गूगल आईटी सपोर्ट : गूगल
  5. इंट्रोडक्शन टू साइबरसिक्योरिटी टूल्स एंड साइबर अटैक बाय आईबीएम : आईबीएम
  6. पलो अल्टो नेटवर्क्स साइबरसिक्योरिटी प्रोफेशनल सर्टिफिकेशन : पलो अल्टो नेटवर्क्स
  7. साइबर सिक्योरिटी फॉर एवरीवन : यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड
  8. आईटी सिक्योरिटी: डिफेंस अगेंस्ट द डिजिटल डार्क आर्ट : गूगल
  9. साइबरसिक्योरिटी फाउंडेशन फॉर रिस्क मैनेजमेंट : यूनिवर्सिटि सिस्टम जॉर्जिया
  10. इंट्रोडक्शन टू साइबर सिक्योरिटी एंड रिस्क मैनेजमेंट : यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया
  11. साइबर सिक्योरिटी लीडरशिप एंड मैनेजमेंट : इंफोसेक
  12. होमलैंड सिक्योरिटी एंड साइबरसिक्योरिटी : यूनिवर्सिटी ऑफ कोलोराडो
  13. इंट्रोडक्शन टू साइबर अटैक : न्यू यॉर्क यूनिवर्सिटी
  14. पेनिट्रेशन टेस्टिंग, इंसीडेंट रिस्पांस एंड फॉरेंसिक : आईबीएम
  15. साइबर सिक्योरिटी फॉर बिजनेस : यूनिवर्सिटी ऑफ कोलोराडो सिस्टम

सर्टिफिकेट कोर्स इन साइबर सिक्योरिटी : बिगनर कोर्स और फीस

  1. क्वांटिटी टीआईएस सिक्योरिटी प्लस सर्टिफिकेशन : 42,311 रुपये
  2. सर्टिफाइड एथिकल हैकर : 89,631 रुपये
  3. सर्टिफिकेट क्लाउड सिक्योरिटी प्रोफेशनल : 44,778 रुपये
  4. ऑफेंसिव सिक्योरिटी सर्टिफाइड प्रोफेशनल : 74,680 रुपये
  5. सिस्टम सिक्योरिटी सर्टिफाइड प्रैक्टिशनर : 18,610 रुपये

सर्टिफिकेट इन साइबर सिक्योरिटी : ऑनलाइ कोर्स

गूगल आईटी सपोर्ट
संस्थान का नाम - कोर्सेरा
कोर्स की फीस - 2,915 रुपये
कोर्स की अवधि - 5 से 6 महीने

आईटी सिक्योरिटी डिफेंस अगेंस्ट डिजिटल डार्क आर्ट गूगल
संस्थान का नाम - कोर्सेरा
कोर्स की फीस - 1000 रुपये
कोर्स की अवधि - 6 सप्ताह

इंट्रोडक्शन टो साइबर सिक्योरिटी एंड साइबर अटैक
संस्थान का नाम - कोर्सेरा
कोर्स की फीस - फ्री
कोर्स की अवधि - 4 सप्ताह

आईबीएम साइबर सिक्योरिटी एनालिस्ट
संस्थान का नाम - कोर्सेरा
कोर्स की फीस - 3,633 रुपये
कोर्स की अवधि - 8 महीने

इंट्रोडक्शन टू साइबर सिक्योरिटी एंड रिस्क मैनेजमेंट
संस्थान का नाम - कोर्सेरा
कोर्स की फीस - फ्री
कोर्स की अवधि - 3 महीने

रिस्क मैनेजमेंट फॉर साइबर सिक्योरिटी एंड आईटी मैनेजर
संस्थान का नाम- Udemy
कोर्स की अवधि - 3 घंटे
कोर्स की फीस - 6,400 रुपये

द कंप्लीट साइबर सिक्योरिटी कोर्सेज : हैकर एक्सपोस्ड
संस्थान का नाम- Udemy
कोर्स की अवधि - 12 घंटे
कोर्स की फीस - 7,680 रुपये

द कंप्लीट साइबर सिक्योरिटी कोर्स : एंड प्वाइंट प्रोटक्शन
संस्थान का नाम- Udemy
कोर्स की अवधि - 16.5 घंटे
कोर्स की फीस - 8,640 रुपये

द बेसिक ऑफ साइबर सिक्योरिटी
संस्थान का नाम- Udemy
कोर्स की अवधि - 2 घंटा
कोर्स की फीस - 3,200 रुपये

स्टार्ट एंड ग्रो ए सक्सेसफुल करियर इन साइबर सिक्योरिटी
संस्थान का नाम- Udemy
कोर्स की अवधि - 2.5 घंटे
कोर्स की फीस - 8,320 रुपये

जंप स्टार्ट : नेटवर्क सिक्योरिटी
संसथान का नाम - Edx
कोर्स की फीस - फ्री
कोर्स की आवधि- 4 सप्ताह

प्रोफेशनल सर्टिफिकेट एसेंशियल ऑफ साइबर सिक्योरिटी
संसथान का नाम - Edx
कोर्स की फीस - 53,520 रुपये
कोर्स की आवधि- 6 सप्ताह

बिल्डिंग साइबर सिक्योरिटी टूलकिट
संसथान का नाम - Edx
कोर्स की फीस - फ्री
कोर्स की आवधि- 6 सप्ताह

साइबर सिक्योरिटी एंड प्राइवेसी एंड आईओटी
संसथान का नाम - Edx
कोर्स की फीस - फ्री
कोर्स की आवधि- 5 सप्ताह

साइबर सिक्योरटी कोर्स : ऑनलाइन

द ऐब्सलूट बिगनर्स गाइड साइबर सिक्योरिटी
संस्थान का नाम- Udemy
कोर्स की फीस - 525 रुपेय

साइबर सिक्योरिटी सर्टिफिकेशन कोर्स
संस्थान का नाम- एडुरेका
कोर्स की फीस - 13,459 रुपये

सर्टिफिकेट एथिकल हैकर
संस्थान का नाम- सिंपलीलर्न
कोर्स की फीस - 35,999 रुपये

साइबर प्रो ट्रेक
संस्थान का नाम- पर्पलसिनैप्ज
कोर्स की फीस - 2,25,000 रुपये

सर्टिफाइड इनफॉरमेशन सिस्टम सिक्योरिटी प्रोफेशनल
संस्थान का नाम- सिंपलीलर्न
कोर्स की फीस - 25,000 रुपये

स्टैनफोर्ड एडवांस कंप्यूटर सिक्योरिटी प्रोग्राम
संस्थान का नाम- ग्रेज लर्निंग
कोर्स की फीस - 1.74,650 रुपये

सर्टिफिकेट इन साइबर सिक्योरिटी : जॉब प्रोफाइल और सैलरी

  1. साइबर सिक्योरिटी एनालिस्ट : 6 लाख रुपये
  2. इनफॉरमेशन सिक्योरिटी मैनेजर : 16.5 लाख रुपये
  3. साइबर सिक्योरिटी इंजीनियर : 10 से 11 लाख रुपये
  4. सिक्योरिटी आर्किटेक्ट : 17 लाख रुपये
  5. एप्लीकेशन सिक्योरिटी इंजीनियर : 9 लाखा रुपये
  6. नेटवर्क सिक्योरिटी इंजीनियर : 4 से 8 लाख रुपये
  7. एथिकल हैकर : 15 लाख रुपये
  8. चीफ इनफॉरमेशन सिक्योरिटी ऑफिसर : 30 लाख रुपये
  9. इंसीडेंट मैनेजर : 5 से 8 लाख रुपये
  10. साइबर सिक्योरिटी कंसलटेंट : 6.5 लाख रुपये
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Certificate in Cyber Security is a 6 month course student can opt after class 12th. This curse can be done by those who have science PCM background. This course store many career opportunity.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+