सर्टिफिकेट इन बिजनेस मैनेजमेंट (Certificate in Business Management After 12th)

मैनेजमेंट कोर्स भारत के सबसे डिमांडिंग कोर्सेस में से एक हैं। हर छात्र इस कोर्स को करके हाई सैलरी जब करने का सपना देखता है। मैनेजमेंट क्षेत्र में चाहें भारत हो या अन्य कोई देश, सभी कई तरह के मैनेजमेंट कोर्स छात्रों को ऑफार करते हैं। ये मैनेजमेंट कोर्स केवल एमबीए और बीबीए तक ही सीमित नहीं है अब डिप्लोमा कोर्स और कई सर्टिफिकेट कोर्स भी जारी किए जा चुके हैं ताकि छात्र इन कोर्स के माध्यम से सीख सके और अपने पसंद के विषय में अपना करियर बना सकें। सर्टिफिकेट कोर्सेस वर्तमान समय में ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं इस कोर्सेस के माध्मय से लोग अपनी स्किल्स को डेवलप कर रहे हैं और नए समय के अनुसार नई नई टेक्निकल चीजों के बारे में जान पा रहे हैं। मैनेजमेंट कोर्सेस का क्षेत्र बहुत वास्ट क्षेत्र है इसे छोटे- छोटे सर्टिफिकेट कोर्सेस में बाट के छात्रों को एक मुख्य विषय की जानाकरी दी जाती है। इस कोर्स को करने के बाद छात्र अपने करियर की दिशा को चुन सकते हैं। वह यदि आगे पढ़ना चाहें तो पढ़ सकते हैं और नौकरी करना चाहें तो उसके लिए भी आवेदन कर सकते हैं। मैनेजमेंट कोर्सेस सर्टिफिकेट कोर्सेस में से एक कोर्स है सर्टिफिकेट इन बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स। मैनेजमेंट और खास कर बिजनेस में दिलचस्पी रखने वाले छात्रों के लिए ये कोर्स एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।

सर्टिफिकेट इन बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स 6 महीने का कोर्स हो सकता है लेकिन कुछ संस्थान इस ज्यादा अवधि में भी ऑफर करती है। ऑनलाइन इस कोर्स की बात करें तो ये कोर्स कुछ घंटों से कुछ महीनों तक का हु कोर्स होता है। सर्टिफिकेट इन बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स कक्षा 12वीं के बाद ही किया जा सकता है। कोर्स ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही मोड में उपलब्ध है। अन्य मैनेजमेंट कोर्सेस की तरह इस कोर्स में भी छात्र रिस्क मैनेजमेंट, मार्किटिंग, मैनेजमेंट, पीआर, प्लानिंग और ब्रांड मैनेजमेंट के बारे में सीखाया जाता है। आइए कोर्स से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण बातों के बारे में जाने।

सर्टिफिकेट इन बिजनेस मैनेजमेंट (Certificate in Business Management After 12th)

सर्टिफिकेट इन बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स योग्यता

बिजनेस मैनेजमेंट में सर्टफिकेट कोर्स करने के लिए छात्रों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास करना आवश्यक है।

इस कोर्स में किसी भी स्ट्रीम का छात्र प्रवेश के लिए आवेदन कर सकता है।

कोर्स ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में उपलब्ध है।

ऑफलाइन सर्टिफिकेट इन बिजनेस मैनेजमेंट

  1. बिजनेस मैनेजमेंट में सर्टिफिकेट कोर्स वाईएमसीए इंस्टीट्यूट फॉर मैनेजमेंट स्टडीज, नई दिल्ली : 33,683 रुपये
  2. एनजीओ प्रबंधन में सर्टिफिकेट इग्नू, नई दिल्ली : 1,800 रुपये
  3. बिजनेस मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, दिल्ली में सर्टिफिकेट
  4. विज्ञापन और संचार प्रबंधन में प्रमाणपत्र गुजरात विश्वविद्यालय, बी के स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट : 15,000 रुपये
  5. मार्केटिंग रिसर्च में सर्टिफिकेट गुजरात यूनिवर्सिटी, बी के स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट : 15,000 रुपये
  6. प्रबंधन अध्ययन में सीईपी- अंतर्राष्ट्रीय व्यापार और रसद प्रबंधन पारुल विश्वविद्यालय, वडोदरा : 20,000 रुपये
  7. प्रबंधन अध्ययन में सीईपी- बिजनेस एनालिटिक्स पारुल विश्वविद्यालय, वडोदरा : 30,000 रुपये
  8. बिजनेस एनालिटिक्स में सर्टिफिकेट अहमदाबाद यूनिवर्सिटी
  9. इवेंट मैनेजमेंट सिम्बायोसिस सेंटर फॉर डिस्टेंस लर्निंग, बैंगलोर में स्नातकोत्तर प्रमाणपत्र : 25.000 रुपये
  10. बिजनेस मैनेजमेंट में सर्टिफिकेट प्रोग्राम एनएमआईएमएस ग्लोबल स्कूल फॉर कंटिन्यूइंग एजुकेशन, मुंबई : 25,000 रुपये
  11. प्रोजेक्ट मैनेजमेंट में सर्टिफिकेट प्रोग्राम एनएमआईएमएस ग्लोबल स्कूल फॉर कंटिन्यूइंग एजुकेशन, मुंबई : 25,000 रुपये
  12. ऑपरेशन मैनेजमेंट में सर्टिफिकेट प्रोग्राम एनएमआईएमएस ग्लोबल स्कूल फॉर कंटिन्यूइंग एजुकेशन, मुंबई : 25,000 रुपये
  13. लघु व्यवसाय प्रबंधन में प्रमाणपत्र कार्यक्रम आईआईएम रोहतक : 60,000 रुपये
  14. उद्यमिता में प्रमाणपत्र कार्यक्रम आईआईएम रोहतक : 45,000 रुपये
  15. परियोजना प्रबंधन में प्रमाणपत्र कार्यक्रम आईआईएम रोहतक : 60,000 रुपये
  16. रणनीतिक विपणन विश्लेषिकी में कार्यकारी प्रमाणपत्र आईआईएम रोहतक : 60,000 रुपये
  17. बिजनेस एनालिटिक्स और डेटा साइंस पर स्नातकोत्तर सर्टिफिकेट कोर्स सेज यूनिवर्सिटी, भोपाल, मध्य प्रदेश : 30,000 रुपये

ऑनलाइन बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स

फाउंडेशन ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट सर्टिफिकेट प्रोग्राम
संस्थान - कीस्टोन कॉलेज, पेनसिल्वेनिया

इंट्रोडक्शन बिजनेस मैनेजमेंट सर्टिफिकेट
संस्थान - कीस्टोन ऑनलाइन स्टडीज
अवधि - 3 महीने
फीस - 86,302 रुपये

सर्टिफिकेट इन इंटरनेशनल बिजनेस
संस्थान - कीस्टोन ऑनलाइन स्टडीज
अवधि - 6 महीने
फीस - 8,01,125 रुपये

बिजनेस मैनेजमेंट में सर्टिफिकेट प्रोग्राम
संस्थान - वेलिगंकर एजुकेशन
अवधि - 6 महीने
फीस - 11,800 रुपये

सर्टिफिकेट स्ट्रैटेजिक बिजनेस मैनेजमेंट- माइक्रोइकॉनॉमिक्स संस्थान - कौरसेरा (कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, इरविन)
अवधि - 25 घंटे
फीस - मुफ्त

प्रोजेक्ट प्लानिंग एंड मैनेजमेंट कौरसेरा (वर्जीनिया विश्वविद्यालय) में सर्टिफिकेट
अवधि - 9 घंटे
फीस - फ्री

सर्टिऱिकेट इन रिस्त मैनेजमेंट ऑफ साइबर सिक्योरिटी और आईटी मैनेजमेंट
संस्थान - Udemy
अवधि - 3 घंटे
फीस - 420

अन्य बिजनेस मैनेजमेंट सर्टिफिकेट कोर्सेस

पोस्ट- ग्रेजुएट सर्टिफिकेट इन बिजनेस मैनेजमेंट
संस्थान - कीस्टोन अकादमिक कोर्सेस
अवधि - 1 वर्ष
फीस - 1,85,745 रुपये

ग्रेजुएट सर्टिफिकेट इन एंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग
संस्थान - कीस्टोन अकादमिक कोर्स
अवधि 9-12 महीने
फीस 41,367 रुपये

ग्रेजुएट सर्टिफिकेट इन बिजनेस
संस्था - कीस्टोन अकादमिक कोर्सेस
अवधि - 8 महीने
फीस - 5,83,310 रुपये

ग्रेजुएट सर्टिफिकेट इन इंटरनेशनल बिजनेस मैनेजमेंट
संस्थान - कीस्टोन अकादमिक कोर्सेसप्र
अवधि - 1 वर्ष
फीस - 1,100,891 रुपये

बिजनेस मैनेजमेंट में माइक्रो मास्टर्स प्रोग्राम
संस्थान - एडएक्स (आईआईएम, बैंगलोर)
अवधि - 10 महीने
फीस - 59,105 रुपये

जॉब प्रोफाइन और वेतन

बिजनेस मैनेजर : 8 लाख सालाना
प्रोजेक्ट मैनेजर : 6 लाख सालाना
बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर : 6 लाख सालाना
इंफॉर्मेशन मैनेजर : 10 लाख सालाना
बिजनेस एनालिटिक्स : 4 लाख सालाना

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Management courses are Hot job courses in India. In this management course Business management course is very famous among students. This certificate course can be done offline and online after class 12th.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+