सर्टिफिकेट इन ब्यूटिशियन एंड मेकअप (Certificate In Beautician And Makeup)

फैशनेबल और सुंदर दिखने की इच्छा किस व्यक्ति की नहीं होती। हर व्यक्ति खुद को सबसे खूबसूरत देखना चाहते है। इसके लिए लोग क्या नहीं करते हैं। लड़की हो या लड़का आज कल तो सभी लोग अच्छा दिखने के लिए मेकअप करने लगे हैं। फैशन और मेकअप इंडस्ट्री एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें कभी डाउनफॉल नहीं आता है। इस क्षेत्र में पैसे की भी कोई कमी नहीं है। ऐसे में यदि आप एक हेयर स्टाइलिस्ट या ब्यूटिशन बनना चाहते हैं या संबंधित कुछ करना चाहते हैं तो आपके लिए सर्टिफिकेट इन ब्यूटिशियन एंड मेकअप का कोर्स एक अच्छा विकल्प हो सकता है। कोर्स को करने के बाद आप अपना खुद का सैलून भी शुरू कर सकते हैं और किसी ब्रांड के साथ भी कार्य कर सकते हैं। यदि ये कोर्स आप किसी अच्छे संस्थान से करते हैं तो उसके आपको अलग ही लाभ हैं। कई लोग है जो ब्यूटिशियन बनने की इच्छा रखते हैं और इस क्षेत्र में कार्य करना चाहते हैं वह ये कोर्स कर सकते हैं आइए आपको इस कोर्स के बारे में और बताएं।

सर्टिफिकेट इन ब्यूटिशियन एंड मेकअप (Certificate in Beautician and Makeup)

सर्टिफिकेट इन ब्यूटिशियन एंड मेकअप कोर्स 3 महीने से 1 साल का प्रोग्राम है जो छात्र कभी भी कर सकते हैं इस कोर्स को करने के लिए आपकों कोई एजुकेशन क्वालिफिकेशन नहीं चाहिए। ब्यूटिशियन एंड मेकअप कोर्स में भी कई तरह के कोर्स शामिल होते हैं जिसमें आप स्पेशलाइजड हो सकते हैं। सर्टिफिकेश इन ब्यूटिशियन एंड मेकअप कोर्स भारत की कई टॉप एकेडमी करवाती है और कुछ बड़े फेमस कॉस्मेटिक ब्रांड भी है जो अपने अंडर ये कोर्स करवाते हैं। कोर्स की फीस की बात करें तो कोर्स की फीस 20 हजार से शुरू होकर 5 लाख के बीच होती है। कोर्स की फीस संस्थान के फीस स्ट्रक्चर पर आधारित होती है। आप किस संस्थान से कोर्स करते हैं या उस संस्थान की इस कोर्स को लेकर क्या रैंकिंग है, साथ ही वह प्लेसमेंट पैकेज देता है आदि पर भी निर्भर करती है। यदि कोई संस्थान आपको कोर्स करवाने के बाद प्लेसमेंट पैकेज या जॉब ऑफर करें तो इससे बेहतर बात क्या हो सकती है। सर्टिफिकेट इन ब्यूटिशियन एंड मेकअप कोर्स करने के बाद आप कई अच्छे संस्थानों के साथ कार्य कर उम्मीदवार साला का 2 से 3 लाख रुपये आराम से कमा सकते है इसी के साथ आप चाहें तो अपना खुद का ब्यूटी सैलून भी खोल सकते हैं। आइए आपको कोर्स के बारे में और विस्तार से बताएं की आप कहां से ये कोर्स कर सकते हैं इसके करियर ऑप्शन क्या है।

सर्टिफिकेट इन ब्यूटिशियन एंड मेकअप कोर्स : योग्यता
ब्यूटिशियन एंड मेकअप में सर्टिफिकेट कोर्स आप कभी भी कर सकते हैं। इस कोर्स के लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन को लेकर कोई योग्यता तय नहीं की गई है।
इस कोर्स में प्रवेश डायरेक्ट लिया जाता है। प्रवेश परीक्षा और मेरिट का भी कोर्स की योग्यता से कोई संबंधि नहीं है। ये इस कोर्स की एक और खासियत है।

सर्टिफिकेट इन ब्यूटिशियन एंड मेकअप कोर्स : सिलेबस
ग्रूमिंग हाइजीन एंड सेफ्टी
बेसिक हेयर कट
हेयर स्पा एंड हेयर ट्रीटमेंट
ट्रीटमेंट फॉर हेयर फॉल एंड डैंड्रफ
मसाज मैनिपुलेशन
पर्म
हेयर स्पा/ हेयर ऑयल मसाज
केराटिन
अंडरस्टैंडिंग स्किन टाइप एंड एनालिसिस
ग्रे कवरेज एंड रूट टचअप
एक्सफोलिएशन एंड एक्सट्रैक्शन
क्रिएटिव हेयरकट एंड कलरिंग
एंटी पिगमेंटेशन ट्रीटमेंट
मेन हेयर कट
हेयर आर्ट एंड ब्राइडल हेयर स्टाइलिंग
मेनीक्योर एंड पैडिक्योर
क्लींजिंग एंड टोनिंग
ब्लो ड्राइिंग एंड हीट स्टाइलिंग
हैंड्स एंड फीत मसाज
स्ट्रेटनिंग

सर्टिफिकेट इन ब्यूटिशियन एंड मेकअप कोर्स : कॉलेज
लक्मे एकेडमी : 20,000 से 60,000 रुपये
पर्ल एकेडमी : 1 लाख से 5 लाख रुपये
जेडी इंस्टीट्यूट आफ फैशन टेक्नोलॉजी : 50,000 से 3 लाख रुपये
इंटरनेशनल स्कूल आफ डिजाइन : 15,000 से 3,000 रुपये
श्रीमती टेक्नो इंस्टीट्यूट : 30,000 रुपये
आईसीआई बालाजी टेलीफिल्म्स : 50,000 रुपये
इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ फैशन : 7,50,000 रुपये
एलएसडीवाई इंस्टीट्यूट : 90,000 से 1 लाख रुपये
वाह वाह इंस्टीट्यूट : 60,000 रुपये

ब्यूटिशियन एंड मेकअप : अन्य कोर्स और टाइप
हर्बल ब्यूटी केयर : सर्टिफिकेट कोर्स
ब्यूटी पार्लर : सर्टिफिकेट कोर्स
ब्यूटी केयर : सर्टिफिकेट कोर्स
आयुर्वेदिक ब्यूटी केयर : सर्टिफिकेट कोर्स
ब्यूटी एंड मेकअप : सर्टिफिकेट कोर्स
कॉस्मेटोलॉजी एंड ब्यूटी : डिप्लोमा
ब्यूटी एंड वैलनेस : डिप्लोमा
ब्यूटी कल्चर एंड कॉस्मेटोलॉजी : डिप्लोमा
एडवांस डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी : डिप्लोमा
पीजी डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी एंड ब्यूटी केयर : पीजी डिप्लोमा

सर्टिफिकेट इन ब्यूटिशियन एंड मेकअप कोर्स : जॉब प्रोफाइल और सैलरी
कॉस्मेटोलॉजी : 4 लाख रुपये सालाना
हेयर स्टाइलिश : 7.20 लाख रुपये सालाना
मेकअप आर्टिस्ट : 4 से 5 लाख रुपये सालाना
मैन्युफैक्चरिंग सेल्स रिप्रेजेंटेटिव : 5.50 लाख रुपये सालाना
सैलून सेल्स कंसलटेंट : 5 लाख रुपये सालाना
नेल टेक्नीशियन : 2.5 लाख रुपये सालाना
मेकअप आर्टिस्ट : 2 लाख रुपये सालाना
हेयर स्टाइलिस्ट : 2.50 लाख रुपये सालाना
हेयर ड्रेसर : 2.80 लाख रुपये सालाना
सलून मैनेजर्स : 3 लाख रुपये सालाना

टॉप भर्तीकर्ता
यूनीलीवर
वीएलसीसी
फेयर एंड लवली
प्रोक्टर एंड गैंम्बल
क्लीनिक
फॉरेस्ट एसेंशियल्स
लॉरिअल
बॉडी शॉप
जॉनसन एंड जॉनसन
फैबइंडिया
मेक
नायका

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Who does not wish to look fashionable and beautiful? Every person wants to see himself as the most beautiful. What do people do for this? Be it a girl or a boy, nowadays everyone has started doing makeup to look good. The fashion and makeup industry is one sector that never faces a downfall. There is no dearth of money in this area. In such a situation, if you want to become a hair stylist or beautician or want to do something related, then the course of Certificate in Beautician and Makeup can be a good option for you.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+