कक्षा 12वीं के बाद छात्र ढ़ेरों सर्टिफिकेट कोर्सेस की डिटेल्स निकालने और नए -नए कोर्स की जानकारी ढूंढने में लगे रहते हैं। आज के समय में छात्र ज्यादा से ज्यादा कोर्स करने की होड़ में लगे रहते हैं ताकि वह एक अच्छा करियर बना सके और हाई सैलरी वाली जॉब कर सकें। छात्र अपनी स्किल्स डेवलप करने के लिए कई सर्टिफिकेट कोर्स करने के बारे में सोचते हैं। इन्हीं कुछ अच्छे सर्टिफिकेट कोर्सेस में एक कोर्स है सर्टिफिकेट इन स्टॉक मार्केटिंग का कोर्स। ये कोर्स छात्र आराम से कक्षा 12वीं के बाद कर सकते हैं। इसकी के साथ वह अपनी अन्य शिक्षा को बिना नुकसान पहुंचाएं इस कोर्स को भी कर सकते हैं। इस कोर्स को करन के बाद छात्रों के पास कई करियर ऑप्शन होते हैं। इस कोर्स के बाद छात्र स्टॉक एक्सचेंज, फाइनैंशल फॉर्म्स, फाइनेंसर इंस्टिट्यूशन, कॉरपोरेट हाउसेस एंड ट्रेंडिंग हाउसेस में नौकरी कर सकते हैं और साल का लाखों रुपये कमा सकते हैं। आइए कोर्स के जुड़ी अन्य बातों के बारे में जाने।
सर्टिफिकेट इन स्टॉक मार्केटिंग 1 से 3 साल की अवधि वाला का फूल टाइम कोर्स है। इस कोर्स को छात्र कक्षा 12वीं के बाद कर सकते हैं। इस कोर्स को की फीस संस्थान आधारित होती है जो की 5 हजार से 16 हजार तक जा सकती है। हर संस्थान का फीस स्ट्रक्चर होता है जिसके आधार पर कोर्स की फीस का चयन किया जाता है। इसी के साथ कोर्स की फीस संस्थान की रैंकिंग पर आधारित होती है। सर्टिफिकेट इन स्टॉक मार्केटिंग कोर्स ऑफलाइन मोड में किया जा सकता है। सर्टिफिकेट इन स्टॉक मार्केटिंग में छात्रों को स्ट्रैटेजिस फॉर करंसी, फ्यूचर्स स्टॉक एक्सचेंज, मार्केट इंडेक्स, ट्रेंडिंग मेकैनिज्म, कोड ऑफ कंडक्ट एंड प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के साथ रिस्क मैनेजमेंट के बारे में पढ़ाया जाता है। स्टॉक मार्केटिंग में सर्टिफिकेट कोर्स करने के बाद छात्र 2 से 6 लाख तक सालाना कमा सकते हैं।
सर्टिफिकेट इन स्टॉक मार्केटिंग : योग्यता
स्टॉक मार्केटिंग में सर्टिफिकेट कोर्स करने की इच्छा रखने के वाले छात्रों को ये जानना जरूरी है कि इस कोर्स की योग्यता क्या है। आइए जाने-
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास करना अनिवार्य है।
छात्र को कक्षा 12वीं मे कम से कम 60 प्रतिश अंक लाने अनिवार्य हैं। तभी वह इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।
कोर्स में प्रवेश मुख्य तौर पर मेरिट बेस पर दिया जाता है। मेरिट बेस पर प्रवेश कक्षा 12वीं के अंकों के आधार दिया जाता है।
सर्टिफिकेट इन स्टॉक मार्केटिंग : कोर्स सिलेबस
- प्राइमरी एंड सेकेंडरी मार्केट
- मार्केट इंडेक्स
- फंडामेंटल वैल्यूएशन एंड बेसिक अकाउंटिंग
- ट्रेंनिंग मेकैनिज्म
- सेटेलमेंट एंड रेगुलेटरी फ्रेमवर्क
- कोड ऑफ कंडक्ट एंड प्रैक्टिकल ट्रेनिंग
- इंट्रोडक्शन टू कमोडिटी डेरिवेटिव्स एक्सचेंज
- अकाउंटिंग एंड टैक्सेशन
- रिस्क मैनेजमेंट फॉरेन एक्सचेंज डेरिवेटिव
- ट्रेडिंग मेकैनिज्म एंड सेटेलमेंट इन करेंसी मार्केट
- इंस्ट्रूमेंट एंड टेक्निक ऑफ प्राइजिंग
- एमसीएक्स, एनसीडीईएक्स ट्रेंडिंग प्लेटफार्म
- एक्सचेंज ट्रेडेड फ्यूचर
- स्ट्रटेजिस फॉर करंसी फ्यूचर्स
- स्टॉक एक्सचेंज एंड मार्केट इंडेक्स
- इंस्ट्रूमेंट ऑफ डेरिवेटिव्स मार्केट
सर्टिफिकेट इन स्टॉक मार्केटिंग : कॉलेज और फीस
मुंबई विश्वविद्यालय मुंबई
कोर्स की फीस - 5,000 रुपये
प्लेसमेंट पैकेज - 3.20 लाख सालाना
सेंट मैरी कॉलेज केरल
कोर्स की फीस - 15,000 रुपये
प्लेसमेंट पैकेज - 2 लाख सालाना
डॉ. एन.जी.पी. कला और विज्ञान कॉलेज कोयंबटूर
कोर्स की फीस - 12,000 रुपये
प्लेसमेंट पैकेज - 2.2 लाख सालाना
गुरु नानक खालसा कॉलेज ऑफ आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स मुंबई
कोर्स की फीस - 3,500 रुपये
प्लेसमेंट पैकेज - 3 लाख सालाना
ज्ञानसागर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च पुणे
कोर्स की फीस - 10,000 रुपये
प्लेसमेंट पैकेज - 4 लाख सालाना
तिरुपति प्रबंधन संस्थान पुणे
कोर्स की फीस - 5,000 रुपये
प्लेसमेंट पैकेज - 4.3 लाख सालाना
बी.के. बिरला कॉलेज ऑफ आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स मुंबई
कोर्स की फीस - 1,500 रुपये
प्लेसमेंट पैकेज - 2.8 लाख सालाना
रत्नम कॉलेज ऑफ आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स मुंबई
कोर्स की फीस - 12,000 रुपये
प्लेसमेंट पैकेज - 2 लाख सालाना
कर्मवीर भाऊराव पाटिल कॉलेज मुंबई
कोर्स की फीस - 8,000 रुपये
कोर्स प्लेसमेंट - 2.5 लाख सालाना
सर्टिफिकेट इन स्टॉक मार्केटिंग : किताबें और लेखक का नाम
- गाइड इंडियन स्टॉक मार्केट : जितेंद्र गला
- इन्वेस्टिंग इन स्टॉक मार्केट : प्रो. वनिता त्रिपाठी और नीति पंवार
- बुल्स बियर एंड अदर बीस्ट : स्टोरी ऑफ द इंडियन स्टॉक मार्केट : संतोष नायर
- हाउ टू मेक प्रॉफिट इन शेयर मार्केट : महेश चंद्र कौशिक
- रिच डैड पुअर डैड : रॉबर्ट टी. कियोसाकी
सर्टिफिकेट इन स्टॉक मार्केटिंग : स्कोप
सर्टिफिकेट इन स्टॉक मार्केटिंग कोर्स करने के बाद छात्र चाहें तो नौकरी कर सकते हैं। नौकरी करने वाले छात्र नीचे दी गई लिस्ट के अनुसार नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। जो छात्र उच्च शिक्षा के लिए जा सकते हैं। इस कोर्स को करने के बाद निम्न कोर्सेस में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। जो इस प्रकार हैं-
बीए इन कॉमर्स
बीबीए
मैनेजमेंट कोर्स
जॉब प्रोफाइल और सैलरी
इक्विटी डीलर : सालाना 2.40 लाख रुपये
स्टॉक मार्केट एनालिस्ट : सालाना 4 लाख रुपये
स्टॉक ब्रोकर : सालाना 3.60 लाख रुपये
रिलेशनशिप मैनेजर : 4.50 लाख रुपये
टर्मिनल ऑपरेटर : सालाना 3.40 लाख रुपये