मैनेजमेंट भारत के टॉप हॉट कोर्स में से एक है। देखा जाए तो ना केवल भारत में बल्कि पूरे विश्व में मैनेजमेंट कोर्स प्रसिद्ध है। छात्रों को मैनेजमेंट कोर्स में प्रवेश लेने के लिए काफी पढ़ाई करनी पड़ती है। डिग्री और डिप्लोमा के अतिरिक्त मैनेजमेंट कोर्सेस मे सर्टिफिकेट कोर्स भी शामिल है। जो छात्रों की मैनेज करने की समझ को बढ़ता है और उन्हें सम्बंधित मुद्दों में ज्ञान प्रदान करता है। भारत के शिक्षण संस्थानों ने मैनेजमेंट के कई मुख्य विषयों में सर्टिफिकेट कोर्स निकले हैं जिनमे से एक रिटेल मैनेजमेंट है जो मैनेजमेंट कोर्स का एक प्रमुख विषय है। मैनेजमेंट में दिलचस्पी रखने वाले छात्र इस क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं, और इस कोर्स के माध्यम से अपने भविष्य की शुरुआत कर सकते हैं। मैनेजमेंट छात्रों के लिए ये एक अच्छी शुरआत हो सकती है।
सर्टिफिकेट इन रिटेल मैनेजमेंट ऑफलाइन मोड में 6 महीने से 1 साल का कोर्स होता है और ऑनलाइन मोड में ये कोर्स कुछ घंटो का है। इसका अर्थ है कि छात्रों के पास दो ऑप्शन हैं जिसमें वह इस कोर्स को ऑफलाइन या ऑनलाइन मोड में कर सकते हैं। रिटेल मैनेजमेंट में इच्छा रखने वाले छात्र इस कोर्स को 12 वीं के बाद कर सकते हैं। इस कोर्स मे माध्यम से छात्र मैनेजटमेंट क्षेत्र में करियर बनाने के लिए पहला कदम लेंगे। इस कोर्स से छात्रों को रिटेल मैनेजमेंट के बुनियाडी पहलुओं के बारे में विस्तृत जानकारी मिलेगी। इसी के साथ इस कोर्स के माध्यम से प्लानिंग मैनेजट, रिस्क, क्रिएटिविटी थिंकिंग, टीम वर्क आदि के बारे में भी सिखाया जाता है।
सर्टिफिकेट कोर्स इन रिटेल मैनेजमेंट : योग्यता
रिटल मैनेजमेंट कोर्स में सर्टिफिकेट करने की इच्छा रखने वाले छात्रों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान में कक्षा 12वीं पास करना अनिवार्य है।
इस कोर्स में किसी भी स्ट्रीम का छात्र प्रेवशन ले सकता है।
कोर्स में प्रवेश लेने के लिए छात्रों के कक्षा 12वीं में कम से कम 45 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
सर्टिफिकेट कोर्स इन रिटेल मैनेजमेंट : ऑनलाइन कॉलेज
पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय फिलाडेल्फिया
मिशिगन विश्वविद्यालय संयुक्त राज्य
ड्यूक यूनिवर्सिटी यूनाइटेड स्टेट
हांगकांग हांगकांग के चीनी विश्वविद्यालय
कोलोराडो विश्वविद्यालय बोल्डर यूनाइटेड स्टेट
सर्टिफिकेट कोर्स इन रिटेल मैनेजमेंट : ऑफलाइन कॉलेज
ओरिएंटल यूनिवर्सिटी
एकेएस विश्वविद्यालय
भाभा विश्वविद्यालय
एमिटी विश्वविद्यालय
आईसीएआई फाउंडेशन ऑफ हायर एजुकेशन
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट
सर्टिफिकेट कोर्स इन रिटेल मैनेजमेंट : ऑनलाइन कोर्सेस
ग्लोबल फाइनेंसिंग सॉल्यूशंस (EDHEC और Société Générale द्वारा)
संस्थान का नाम - EDHEC बिजनेस स्कूल
कोर्स की अवधि - 13 घंटे
कोर्स की फीस - मुफ्त
CS50's वेब प्रोग्रामिंग विद पाइथन एंड जावास्क्रिप्ट
संस्थान का नाम - edX
कोर्स की अवधि - 12 सप्ताह
कोर्स की फीस - 14,500
फाइनेंशियल इंजीनियरिंग एंड रिस्क मैनेजमेंट पार्ट 2
संस्थान का नाम - कोलंबिया विश्वविद्यालय
कोर्स की अवधि - 17 घंटे
कोर्स की फीस - मुफ्त
ग्लोबलाइजेशन, इकोनामिक ग्रोथ एंड स्टेबिलिटी स्पेशलाइजेशन
संस्थान का नाम - आईई बिजनेस स्कूल
कोर्स की अवधि - 5 महीने
कोर्स की फीस - मुफ्त
रिटेल फॉर बिजनेस एनालिस्ट एंड मैनेजमेंट कंसलटेंट
संस्थान का नाम - Udemy
कोर्स की अवधि - 6 घंटे
कोर्स की फीस - 455 रुपये
EP1:रिटेल मैनेजमेंट एंड रिलेटेड विद एक्शन एंड पाइथन
संस्थान का नाम - Udemy
कोर्स की अवधि - 18-19 घंटे
कोर्स की फीस - 455 रुपये
सर्टिफिकेट कोर्स इन रिटेल मैनेजमेंट और कॉलेज
सर्टिफिकेट कोर्सेज इन रिटेल ट्रेड मैनेजमेंट :वाईएमसीए नई दिल्ली
सर्टिफिकेट इन रिटेल मैनेजमेंट : लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी
सर्टिफिकेट कोर्स इन रिटेल मैनेजमेंट : जॉब प्रोफाइन और वेतन
सेल्स मैनेजर : शुरुआती वेतन 4.80 लाख सालाना
मर्चेंडाइजर : शुरुआती वेतन 3.60 लाख सालाना
बिजनेस एनालिस्ट :शुरुआती वेतन 6.4 लाख सालाना
रिटेल बायर : शुरुआती वेतन 8 लाख सालाना