सर्टिफिकेट कोर्स इन रेडियो जॉकी (Certificate Course in Radio Jockey After 12th)

शिक्षा हर किसी के लिए महत्वपूर्ण होती है। कक्षा 10वीं और 12वीं से ही लोग सोचना शुरू कर देते हैं कि वह आगे क्या करना चाहते हैं। कक्षा 12वीं के बाद छात्र अपने पसंद के कोर्स के साथ अपने करियर की ओर अपना पहला कदम उठाते हैं। भारत में ढ़ेरों ऐसे कोर्स हैं जिसमें छात्र प्रवेश लेकर अपना करियर बना सकते हैं। अब तो इन्हीं कोर्सेस के मुख्य विषयों पर कई शिक्षण संस्थान सर्टिफिकेट कोर्स भी करवाने लगे हैं। जिसे कर के छात्र न केवल अपनी नॉलेज बढ़ा सकते हैं बल्कि कोर्स से जुड़े कई क्षेत्रों में अपना करियर भी बना सकते हैं। इस सर्टिफिकेट कोर्स में से एक कोर्स है रेडियो जॉकी का कोर्स। ये कोर्स मास कम्यूनिकेशन के मुख्य विषयों में से एक कोर्स है। इस कोर्स को करने के बाद छात्र रेडियो के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं। जिन छात्रों की अवाज अच्छी और वह कहानी सुनाते हुए अच्छी भूमिका बांधतें है उन छात्रों के लिए ये एक अच्छा सर्टिफिकेट कोर्स हो सकता है। जिसे कर के वह सालाना अच्छा पैसा कमा सकेत हैं।

सर्टिफिकेट इन रेडियो जॉकी 1 साल का कोर्स है। इस कोर्स को कक्षा 12वीं के बाद ही किया जा सकता है। इस कोर्स की फीस संस्थानों पर आधरित होती है। सर्टिफिकेट इन रेडियो जॉकी कोर्स करने के लिए सबसे मुख्य बात ये है कि आपकी आवाज अच्छी होनी चाहिए क्योंकी इस कोर्स के माध्यम से आरजे (RJ) बनने में सबसे बड़ा खेल आपकी आवाज का होता है। जितने साफ आपके शब्द और बेहतरीन आपकी आवाज उतना ज्यादा आपको कोर्स का फायदा। इस कोर्स को करने के बाद आप साल का 2 से 4 लाख तक आराम से कमा सकते हैं। आइए कोर्स से बारे में और अधिक जाने।

सर्टिफिकेट कोर्स इन रेडियो जॉकी (Certificate Course in Radio Jockey After 12th)

सर्टिफिकेट इन रेडियो जॉकी कोर्स की योग्यता

रेडियो जॉकी में सर्टिफिकेट कोर्स करने के लिए छात्रों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास करना अनिवार्य है।

इस कोर्स में मुख्य तौर पर मेरिट और इंटरव्यू के आधार पर प्रवेश होता है। कुछ संस्थान केवल इंटरव्यू के माध्यम से ही संस्थान में प्रेवश देते हैं।

सर्टिफिकेट इन रेडियो जॉकी कोर्स : सिलेबस

  • प्रनंसीएशन
  • वॉइस माड्यूलेशन/ वोकल एक्सरसाइज
  • वर्किंग एटमॉस्टफेयर एंड रिस्पांसिबिलिटीज
  • इंट्रोडक्शन टू कैमरा
  • मेकअप एंड कैमरा फेसिंग
  • फोन लाइन इंटरव्यू 1
  • फोन लाइन इंटरव्यू 2
  • कैमरा रिहर्सल 1
  • कैमरा रिहर्सल 2
  • एंकरिंग 1
  • एंकरिंग 2
  • न्यू स्क्रिप्ट
  • फाइनल रिहर्सल
  • डेमो टेप रिकॉर्डिंग

रेडियो जॉकी बनने के लिए स्किल्स

  1. वॉइस माड्यूलेशन
  2. गुड सेंस ऑफ ह्यूमर
  3. क्लेरिटी ऑफ स्पीच
  4. करेक्ट प्रनंसीएशन
  5. बिंग एक्सप्रेसिव एंड क्रिएटिव
  6. बेसिक टेक्निकल नॉलेज टू हैंडल इक्विपमेंट्स

जॉब प्रोफाइल

एनाउंसर
एफएम/ एएम रेडियो जॉकी
टॉक रेडियो जॉकी
स्पोर्ट्स टॉक रेडियो जॉकी
म्यूजिक डायरेक्टर

सर्टिफिकेट इन रेडियो जॉकी : कॉलेज

  1. एनआरएआई स्कूल मास कम्युनिकेशन
  2. पत्रकारिता और जन संचार कॉलेज
  3. एपीजे सत्य विश्वविद्यालय
  4. मीडिया कला स्कूल
  5. गुलशन कुमार फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया
  6. टी सीरीज स्टेजवर्क्स अकादमी
  7. सैम ग्लोबल यूनिवर्सिटी
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Mass communication is a vast field to purse course. In this area Radio jockey course is one of the most attractive course. Student opt this course after class 12th. this is a few month course with a better job options.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+