सर्टिफिकेट इन प्रोजेक्ट मैनेजमेंट (Certificate Course in Project Management after 12th)

भारत और पूरी दुनिया में मैनेजमेंट कोर्स की बहुत अधिक डिमांड है। ये कोर्स हॉट जॉब कोर्सेस में से एक है। छात्र मैनेजमेंट कोर्स में प्रवेश लेने के लिए खुब महनेत करते हैं। मैनेजमेंट कोर्स केवल अंडरग्रेजुएट और डीग्री कोर्स के साथ- साथ कई मैनेजमेंट कोर्स सर्टिफिकेट लेवल पर भी उपलब्ध हैं जो छात्र कक्षा 12वीं के बाद भई कर सकते हैं। उन सभी मैनेजमेंट सर्टिफिकेट कोर्सेस में से एक कोर्स है प्रोजेक्ट मैनेजमेंट का। ये कोर्स भारत के कई बड़े संस्थान ऑफर करते हैं इसी के साथ भारत के बाहर के देशों में भी प्रोजेक्ट मैनेजमेंट में सर्टिफिकेट कोर्स करवाया जाता है। ये एक फूल टाइम कोर्स है जिसे करने के बाद छात्र अच्छी मैनेजमेंट जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं।

सर्टिफिकेट इन प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कोर्स 6 महीने के सर्टिफिकेट लेवल का प्रोग्राम है। छात्र इसे कक्षा 12वीं के बाद कर सकते हैं। इस कोर्स को करने के लिए छात्रों के पास संबंधित क्षेत्र में 2 साल का अनुभव होना भी आवश्यक है। इस कोर्स को करने के बाद छात्र सालाना 2 से 10 लाख तक आराम से कमा सकते हैं। इस कोर्स की फीस की बात करें तो सर्टिफिकेट इन प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कोर्स की फीस 10 हजार से शुरू होकर 1 लाख तक जा सकती है। इस कोर्स की फीस संस्थान के फीस स्ट्रक्चर पर आधारित होती है। इसी के साथ कोर्स की फीस शिक्षण संस्थान की रैंकिंग पर भी आधारित है। मुख्य तौर पर भारत के टॉप संस्थान हैं जो इस कोर्स को करावाते हैं जिसकी वजह से भी कोर्स की फीस थोठी ज्यादा हो सकती है। इस कोर्स को करने के बाद छात्रों के पास कई अच्छे करियर ऑप्शन होते हैं। इस कोर्स में छात्रों को प्रोजेक्ट मैनेजमेंट एसेंशियल, प्रोजेक्ट रिस्क मैनेजमेंट, प्रोजेक्ट सिमुलेशन, प्रोजेक्ट टाइम मैनेजमेंट और प्रोजेक्ट कॉस्ट मैनेजमेंट आदि की जानकारी विस्तार में दी जाती है। आइए कोर्स जुड़ी अन्य बातों के बारे में जाने।

सर्टिफिकेट इन प्रोजेक्ट मैनेजमेंट (Certificate Course in Project Management after 12th)

सर्टिफिकेट इन प्रोजेक्ट मैनेजमेंट : योग्यता

प्रोजेक्ट मैनेजमेंट में सर्टिफिकेट कोर्स करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास होना आवश्यक है।

कक्षा 12वीं में कम से कम 50 प्रतिशत अंको होना जरूरी है।

छात्रों के पास 2 साल तक का कम से कम अनुभव होना चाहिए मैनेजमेंट क्षेत्र में।


सर्टिफिकेट इन प्रोजेक्ट मैनेजमेंट : सिलेबस

  • प्रोजेक्ट मैनेजमेंट एसेंशियल
  • प्रोजेक्ट इंटीग्रेशन मैनेजमेंट
  • प्रोजेक्ट स्कोप मैनेजमेंट
  • एलाइनमेंट ऑफ प्रोजेक्ट सिलेक्शन विद द स्ट्रेटजी आफ ऑर्गेनाइजेशन
  • प्रोजेक्ट सिलेक्शन एंड पोर्टफोलियो मैनेजमेंट बाय एक्सल सॉल्वर
  • एक्सपीरियंस शेयरिंग फॉर मैनेजिंग प्रोजेक्ट
  • प्रोजेक्ट रिस्क मैनेजमेंट थ्रू प्रोजेक्ट सिमुलेशन बाय डिफरेंट सॉफ्टवेयर
  • प्रोजेक्ट टाइम मैनेजमेंट
  • प्रोजेक्ट कॉस्ट मैनेजमेंट
  • लीडिंग, मैनेजिंग, एक्वायरिंग एंड डेवलपिंग प्रोजेक्ट टर्म
  • प्रोजेक्ट प्रोक्योरमेंट प्लान फॉर मैनेजिंग प्रोजेक्ट
  • ऑर्गेनाइजेशन स्ट्रक्चर इन प्रोजेक्ट मैनेजमेंट
  • प्रोजेक्ट क्वालिटी मैनेजमेंट
  • प्रोजेक्ट ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट
  • कोड ऑफ एथिक्स एंड प्रोफेशनल कंडक्ट
  • माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस

सर्टिफिकेट इन प्रोजेक्ट मैनेजमेंट : कॉलेज और फीस

  1. लोयोला इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, चेन्नई : 18,000 रुपये
  2. आईआईबीएम इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, हैदराबाद : 15,000 रुपये
  3. आईआईएम इंदौर : 102,000 रुपये
  4. मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज, तमिलनाडु : 9,000 रुपये
  5. आईसीएफएआई फाउंडेशन फॉर हायर एजुकेशन, हैदराबाद : 35,000 रुपये
  6. आईआईएम रोहतक : 60,000 रुपये
  7. यूपीईएस सेंटर फॉर कंटिन्यूइंग एजुकेशन, देहरादून : 20,000 रुपये
  8. नरसी मोंजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, मुंबई : 26,200 रुपये
  9. द सकेंड विंड, मुंबई : 85,000 रुपये
  10. आईआईटी दिल्ली : 60,000 रुपये
  11. अवगमा बिजनेस स्कूल, बैंगलोर : 23,600 रुपये

सर्टिफिकेट इन प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कोर्स : विदेशी कॉलेज और फीस

भारत की तरह ही भारत के बाहर के देशों में भी मैनेजमेंट कोर्सेस की काफी डिमांड है। आइए अन्य देशों के मैनेजमेंट संस्थानों के बारे में जाने जो सर्टिफिकेट इन प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कोर्स ऑफर करते हैं और उनकी फीस क्या है।

अमेरीका

यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया : 589,607
यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया : 895,592 रुपये
अमेरिकी सेंटिनल यूनिवर्सिटी : 152,986 रुपये
यूनिवर्सिटी ऑफ तुलसा : 364,568 रुपये
एम्बरटन यूनिवर्सिटी : 201,501 रुपये

यूके

यूनिवर्सिटी ऑफ एसेक्स : 389,413 रुपये
स्टैफोर्ड हाउस इंटरनेशनल : 210,870 रुपये

कनाडा

जॉर्ज ब्राउन कॉलेज : 13,89,956 रुपये
एप्लाइड आर्ट्स एंड टेक्नोलॉजी के सेनेका कॉलेज : 16,67,009 रुपये
फांशावे कॉलेज : 17,45,078 रुपये
डरहम कॉलेज : 13,12,987 रुपये
कनाडोर कॉलेज : 867,089 रुपये

ऑस्ट्रेलिया

मोनाश यूनिवर्सिटी : 856,566 रुपये
आरएमआईटी यूनिवर्सिटी : 11,78,000 रुपये
यूनिवर्सिटी ऑफ एडिलेड : 12,45,000 रुपये
यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नॉलीजी, सिडनी : 19.38,878 रुपये
क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नॉलीजी : 989,000 रुपये

सर्टिफिकेट इन प्रोजेक्ट मैनेजमेंट : स्कोप

कक्षा 12वीं के बाद सर्टिफिकेट इन प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कोर्स करने के बाद छात्र आगे की पढ़ाई के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके जिसमें वह निम्न कोर्सेस के लिए आवेदन कर सकते हैं जो इस प्रकार है।

एमबीए इन प्रोजेक्ट मैनेजमेंट
पीएचडी इन प्रोजेक्ट मैनेजमेंट

सर्टिफिकेट इन प्रोजेक्ट मैनेजमेंट : जॉब प्रोफाइल और वेतन

कंप्यूटर साइंटिस्ट : सालाना 20 लाख तक
सॉफ्टवेयर पब्लिशर : सालाना 6 लाख तक
प्रोजेक्ट लीडर : सालाना 10 लाख तक
कंसलटेंट : सालाना 9.80 लाख
डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर : सालाना 5 लाख

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Management field is a very vast. Their are many short term management courses student can opt. One of them is Certificate in Project Management. Student can enroll in this after class 12th. Those who have knee interest to make a career in Management, this can be a better option for them.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+